Traffic Rules Signs and Symbols meaning in India in Hindi | भारत के यातायात के नियम व चिन्ह का मतलब

Share your love

Traffic Rules Signs and Symbols meaning in India in Hindi | भारत के यातायात के नियम व चिन्ह का मतलब | Road safety rules in Hindi language 

दोस्तो, भारत में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है, क्योंकि यहाँ के लोग यातायात के नियमों का पालन करते ही नही हैं|

उससे भी बड़ी बात यह है, की लोगों को ट्रैफिक rules के बारे में जानकारी है ही नहीं| ट्रैफिक के rules की इनफार्मेशन नहीं होने के कारण हम सड़क पर गलतियाँ करते हैं और हो जाता है हमारा चालान| यातायात के नियमों का बराबर पालन करके हम अकस्मात् दुर्घटना और fines से बच सकते हैं|

आईये बात करते हैं यातायात के चिन्ह और symbols के बारे में लेकिन इससे पहले कुछ निचे पॉइंट्स दिए है जो आपको ड्राइविंग करते हमे हमेशा ध्यान में रखने हैं|

बेहतर ड्राइविंग के लिए कुछ दिशा निर्देश

  • चोराहे, यु – टर्न अथवा रोड कट पर पहुचने से पहले अपने वाहन की गति धीमी करें|
  • निर्धारित गति सीमा का पालन करें|
  • वाहन चलाते समय अपना ध्यान हमेशा सड़क पर रखें|
  • अन्य वाहन चालकों के साथ शिष्टाचार एवं सम्मान पूर्वक व्यवहार करें|
  • पैदल यात्रियों को जेबरा क्रोसिंग पर सड़क पार करने के लिए रास्ता दें|
  • अपनी निर्धारित लेन में रहें तथा लेन बदलते तथा मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें|
  • निर्थारित लेन में चलने से ईंधन खपत कम होती है|
  • अपने वाहन का रख रखाव नियमित रूप से रखें| वाहन में अचानक खराबी खतरनाक हो सकती है|
  • दोपहिया वाहन/टू- व्हीलर चलते समय हेलमेट अवश्य पहनें और चार पहिया वाहन / फोर-व्हीलर चलते समय सीट बेल्ट अवश्य बाधें|
  • वाहन चलते समय अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेज जैसे की-वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, इंश्योरेंस प्रमाणपत्र, प्रधुशन नियंत्रण प्रमाणपत्र इत्यादि साथ रखें| इन दस्तावेजों की वैधता की जांच भी समय समय पर कराते रहें|
  • यातायात संकेतों और सड़क संकेतों का पालन करें|
  • चोराहों पर लाल बत्ती अथवा ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का सदैव पालन करें|
  • किसी भी प्रकार के नशे व शराब इत्यादि का सेवन करके वाहन न चलायें|
  • वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें|
  • वाहन की गति नियमित रखें|
  • वाहन हमेशा सही गियर में चलायें| गलत गियर में गाडी चलाने और लगातार गियर बदलने से इंधन की खपत बढती है|
  • वाहन के टायरों में हवा की नियमित जांच करें| टायरों में कम हवा के साथ वाहन चलाने से पेट्रोल की ज्यादा खपत होती है|
  • वाहन स्टार्ट करते समय हैंड ब्रेक हटाना न भूलें|

आइये जानते हैं यातायात ट्रैफिक लाइट नियम के बारे में (Traffic light rules in hindi)

 Traffic rules in hindi

Traffic Signals in Hindi:-

Red Light Signal

Red light signal image
रेड लाइट सिग्नल जब आपको सर्किल पर दिखे तो आप अपने वाहन को स्टॉप लाइन से पहले रोक लें| ज़ेबरा क्रासिंग पर अपने वाहन को न खड़ा करें|
एक तो आपका चालन हो सकता है दूसरा पैदल चलने वालों को रोड क्रॉस करने में प्रॉब्लम होगी|

Green Light Signal:-

traffic signals in hindi language
सर्किल पर ग्रीन लाइट बताती है, की आप वाहन को लेके अपनी दिशा में जा सकते हैं| लेकिन वाहन को आगे बढ़ाते समय ध्यान रखे की पैदल चलने वाले और दूसरी साइड से आने वाले वाहन सर्किल पर न हों

Yellow Light Signal (पीली लाइट सिग्नल):-

traffic signals in hindi language
सर्किल पर पीली लाइट बताती है, की बस रेड लाइट होने वाली है| आप अपने वाहन को जल्दी से आगे बढ़ा लें| या स्टॉप लाइन से पहले अपने वाहन को रोक लें|

Steady Green Arrow Signal(हरा arrow सिग्नल):-

traffic signals in hindi language

यदि ग्रीन लाइट में दिशा के चिन्ह भी आते हैं तो आपको इन्ही दिशाओं में जाने की इजाजत है| यदि आप किसी और दिशा में वाहन ले जाते हैं तो चालान हो सकता है|

Flashing Red Signal(फ्लेश लाल सिग्नल):-

traffic signals in hindi language

फ्लेशिंग रेड लाइट का मतलब है की जब तक सर्किल पर दुसरे वाहन और पैदल चलने वाले लोग हैं आपको रुकना पड़ेगा| जब रास्ता बिलकुल साफ़ हो जाए तब आप सावधानी से धीमी गति से आगे बढ़ सकते हैं|

Flashing Yellow Signal (फ्लेश पीली सिग्नल):-

traffic signals in hindi language
अगर आपको फ़्लैश करती हुई पीली light दिखे तो आप अपने वाहन की गति को धीमा करके धीरे धीरे सर्किल को पार कर सकते हैं|

Traffic Police Hand Signals in Hindi:-

Taffic police hand signals in hindi

To Start One Sided Vehicles

सिर्फ एक तरफ के वाहनों को जाने की आज्ञा देते हुए| यानि दुसरे साइड के वाहन आगे नहीं जा सकते हैं सिर्फ one way Traffic

Taffic police hand signals in hindi

To Stop Vehicles coming from Front

सामने से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए

Taffic police hand signals in hindi

To stop Vehicles approaching from behind

पीछे से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए

Taffic police hand signals in hindi

To Stop Vehicles simultaneously from Fron and behined

सामने से और पीछे से आने वाले वाहनों को एक साथ रोकने के लिए

Taffic police hand signals in hindi

To stop vehicles approaching simultaneously from the right and left

दायें से और बायें से आने वाले वाहनों को एक साथ रोकने के लिए

Taffic police hand signals in hindi

To Start Vehicles approaching from Left

बायें हाथ से आने वाले वाहनों को चलने की आज्ञा देने के लिए

Taffic police hand signals in hindi

To Start Vehicles coming from the right

दायें हाथ से आने वाले वाहनों को चलने की आज्ञा देने के लिए

Taffic police hand signals in hindi

To Change Sign

एक इशारे से दुसरे इशारे में बदलने का बीच का समय

Taffic police hand signals in hindi

To Start Vehicles coming from Left

Taffic police hand signals in hindi

To Start Vehicles on T Point

टी पॉइंट पर बाहन को चलने की आज्ञा देने के लिए

Taffic police hand signals in hindi

To Give VIP Salute

VIP सलाम करते हुए

Taffic police hand signals in hindi

To Manage Vehicle on T – Point

T पॉइंट पर वाहनों को संभालते हुए

Mandatory Sign (आदेशात्मक यातायात चिन्ह):-

traffic signs in hindi

Traffic signs in Hindi

आइये जानते ट्रैफिक चिन्ह और उनके मीनिंग के बारे में (Traffic rules signs and symbols and their meaning in Hindi)

S.N Sign Meaning
1  Traffic signs in hindi No Entry (वाहन के साथ आगे जाने की आज्ञा नहीं है)
इसका मतलब यह है वाहन के साथ आगे जाने की आज्ञा नहीं है, ड्राईवर अपने गाडी घुमा के किसी और रास्ते से आगे बढे
2 traffic signs in hindi language One Way (एक तरफ़ा ट्रैफिक)
यह चिन्ह बताता है की आप वाहन लेकर आगे नहीं जा सकते, लेकिन उस तरफ से आप वाहन लेकर आ सकते हैं|
3 traffic signs in hindi language One Way (एक तरफा रास्ता)
इस चिन्ह का अर्थ है, आप वाहन लेकर सीधी दिशा में जा तो सकते हो, लेकिन उस साइड से वाहन लेकर इधर नहीं आ सकते|
4 traffic rules and symbols in hindi Vehicles Prohibited in both directions (दोनों दिशाओं में वाहन प्रतिबंधित हैं)
यह चिन्ह दर्शाता है इस क्षेत्र में ट्रैफिक या वाहन लाने ले जाने की आज्ञा नहीं है
5 traffic rules and symbols in hindi All Motor Vehicles Prohibited (सभी तरह के वाहन इस क्षेत्र में चलाने की आज्ञा नहीं है)
6 traffic rules and symbols in hindi Truck Prohibited
इस क्षेत्र में ट्रक चलाने की अनुमति नहीं है
7 traffic rules and symbols in hindi Bullock & hand cart prohibited
इस क्षेत्र में बेलगाड़ी और हाथ गाडी चलाने और लाने ले जाने की आज्ञा नहीं है|
8 Bullock cart prohibited image Bullock cart prohibited
इस क्षेत्र में बेलगाड़ी चलाने और लाने ले जाने की आज्ञा नहीं है
9 Tangas Prohibited
इस क्षेत्र में घोड़ा गाडी चलाना और लाने ले जाने की आज्ञा नहीं है|
10 Hand Cart Prohibited
इस क्षेत्र में हाथ गाडी ले जाना मना है|
11 Cycle Prohibited
इस क्षेत्र में साइकिल चलाने की आज्ञा नहीं है
12 Pedestrians Prohibited
इस क्षेत्र में पैदल चलने की आज्ञा नहीं है
13 Compuslsory Bus Stop
यह चिन्ह बताता है, जिस स्थान पर यह चिन्ह लगा है, वहां सरकारी बस का रुकना अनिवार्य है|
14 Right Turn Prohibited
दायें हाथ पर वाहन लेके जाना मना है
15 Left turn Prohibited
बायें हाथ पर वाहन ले जाना मना है
16 U – Turn Prohibited
आप अपने वाहन के साथ यु टर्न लेना मना है|
17 Overtaking Prohibited
यह चिन्ह बताता है, इस जगह से आगे चलने वाले वाहन को ओवरटेक करना मना है|
18 Horn Prohibited
इस जगह हॉर्न बजाना मना है|
19 No Parking
इस जगह वाहन को पार्क करना और खड़े करना मना है|
20 Speed Limit
इस जगह आप वाहन 50kph से ऊपर नहीं चला सकते हो
21 Compulsory ahead or turn left
वाहन को सीधा और बायें ले जा सकते हैं, लेकिन वाहन को दायें ले जाना मना है|
22 Compulsory Keep Left
यह चिन्ह बताता है, की ड्राईवर अपने वाहन को हमेशा अपने बायें हाथ पर रखे| यह चिन्ह ऐसे रास्तों पर लगा होता है जहाँ बीच में dividers नहीं होता है, और दोनों तरफ का ट्रैफिक एक रोड पर चलता है|
23 Compulsory Cycle Track
यह चिन्ह बताता है, की यह रास्ता सिर्फ साइकिल के लिए है, और इस रास्ते पर कोई और वाहन नहीं चल सकता|
24 Compulsory Sound Horn
यह चिन्ह बताता है, की आपको जरूरी हॉर्न बजाना है, जिससे सामने से आने वाले वाहन को आपकी उपस्थिति का अनुमान लग सके|
यह चिन्ह आपको पहाड़ी क्षेत्र में देखने को मिलेगा और किसी घुमावदार मोड़ पर मिल सकता है|
25 Stop
यह चिन्ह बताता है, की आपको यहाँ अपना वाहन रोकना पड़ेगा|, यह चिन्ह आपको टोल प्लाजा और ट्रैफिक चेक पॉइंट्स पर देखने को
26 Give Way
यह चिन्ह बताता है, की आपको दायें हाथ पर जो वाहन हैं, उन्हें जाने के लिए रास्ता देना है|

 

Cautionary Signs (सुरक्षात्मक चिन्ह):-

S.N Symbol Meaning
1 Right Hand Curve (दायें हाथ पर मोड़)
यह चिन्ह आपको बताता है, की दायें हाथ की तरफ सडक पर एक घुमाव है, आपको अपने वाहन को धीमा कर लें और मुड़ने के लिए तैयार हो जाएँ
2 Left Hand Curve (बायें हाथ पर मोड़)
यह चिन्ह आपको बताता है, की बायें हाथ की तरफ सडक पर एक घुमाव है, आपको अपने वाहन को धीमा कर लें और मुड़ने के लिए तैयार हो जाएँ
3 Right hair Pin bend (दायें हाथ पर यु आकार का घुमाव)
यह चिन्ह आपको बताता है, की आगे बहुत ज्यादा घुमाव दार मोड़ है, यह चिन्ह आपको ज्यादातर पहाड़ी रास्तों में मिलता है, इस जगह आप
अपने वाहन की स्पीड को कम कर लें और मुड़ने के लिए तैयार हो जायें|
4 Left hair Pin bend (बायें हाथ पर यु आकार का घुमाव)
यह चिन्ह आपको बताता है, की आगे बहुत ज्यादा घुमाव दार मोड़ है, यह चिन्ह आपको ज्यादातर पहाड़ी रास्तों में मिलता है, इस जगह आप
अपने वाहन की स्पीड को कम कर लें और मुड़ने के लिए तैयार हो जायें|
5 Right reverse band (zig zag घुमाबदार मोड़)
यह चिन्ह बताता है आगे दायें हाथ पर जिग जेग घुमाबदार रास्ता है, अपने वाहन की गति को धीमा करके चलें|
6 Left Reverse Band (zig zag घुमाबदार मोड़)
यह चिन्ह बताता है आगे बाएँ हाथ पर जिग जेग घुमाबदार रास्ता है, अपने वाहन की गति को धीमा करके चलें|
7 Steep Ascent (खडी चढ़ाई का रास्ता)
यह चिन्ह संकेत देता है आगे खड़ी चढ़ाई का रास्ता है
8 Steep Descent (खडी ढलान का रास्ता)
यह चिन्ह संकेत देता है आगे खड़ी ढलान का रास्ता है
9 Narrow Road ahead (आगे संकरा रास्ता है)
10 Road Widens ahead (आगे रोड चोडी है)
11 Narrow Bridge (संकरा पुल)
यह चिन्ह बताता है आगे पुल है जिसकी चोड़ाई रोड से कम है, आप अपने वाहन की गति को धीमा कर लें और गाड़ी ध्यान से चलायें
12 Slippery Raod (फिसलन वाला रास्ता)
आगे फिसलन वाला रास्ता है, वाहन की गति को धीमा कर लें
13 Loose Gravel ( रास्ते पर कंकड़ पत्थर)
यह चिन्ह बताता है, की पहाड़ी से कंकड़ पत्थर और मिटटी गिर रही है, अपने वाहन की गति कम कर लें
14 Cycle Crossing
आगे साइकिल चलाने वालों का रास्ता है, ध्यान से वाहन चलाएं|
15 Pedestrian Crossing (पैदल यात्री पथ)
16 School Ahead – आगे स्कूल है|
17 Men at Work

आगे मजदूर रोड को मरम्मत करने का काम कर रहे है, वाहन की गति को कम कर लें

18 Cattle (पशु)
यह चिन्ह बताता है, की रोड पर अचानक से कोई भी पशु आ सकता है, क्रप्या सावधानी से वाहन चलायें|
19 Falling Rocks (पहाड़ियों से गिरते हुए पत्थर)
यह चिन्ह बताता है, आगे पहाड़ियों से पत्थर गिर सकते हैं, वाहन को सावधानी पूर्वक चलायें|
20 Ferry (नाव)
यह चिन्ह बताता है, आगे नदी है, रोड खत्म होने को है, आगे का सफ़र तय करने के लिए नाव आगे उपलव्ध है|
21 Cross Road (चोराहा)
यह चिन्ह बताता है, आगे चोराहा है, सावधानी से वाहन चलायें
22 Gap in Median (गेप इन डिवाइडर)
यह चिन्ह बताता है, आगे डिवाइडर के बीच में गेप है, और यु टर्न ले सकते हैं, यु टर्न लेने के लिए अपनी लेन बदल लीजिये|
23 Side Road Right (दायें हाथ पर रास्ता)
यह चिन्ह बताता है, आगे सीधे रोड के साथ साथ दायें हाथ पर भी एक रोड है, कृपया वाहन सावधानी से चलायें|
24 Y – Intersections
यह चिन्ह बताता है, आगे रोड 2 रास्तों में डिवाइड हो रही है, क्रप्या वाहन ध्यान से चलायें|
25 Y – Intersections
यह चिन्ह बताता है, आगे रोड 2 रास्तों में डिवाइड हो रही है, क्रप्या वाहन ध्यान से चलायें|
26 Y – Intersections
यह चिन्ह बताता है, आगे रोड 2 रास्तों में डिवाइड हो रही है, क्रप्या वाहन ध्यान से चलायें|
27 Staggered Intersection
यह चिन्ह बताता है, आगे दायें और बायें जाने के लिए रास्ता है, और इन दोनों रास्तों के बीच बहुत ही कम दूरी है, और इस रास्ते पर रोड क्रॉस
करना प्रतिबंधित है
28 Staggered Intersection
यह चिन्ह बताता है, आगे दायें और बायें जाने के लिए रास्ता है, और इन दोनों रास्तों के बीच बहुत ही कम दूरी है, और इस रास्ते पर रोड क्रॉस
करना प्रतिबंधित है
29 Side Road Left (बायें हाथ पर रास्ता)
यह चिन्ह बताता है, आगे सीधे रोड के साथ साथ बायें हाथ पर भी एक रोड है, कृपया वाहन सावधानी से चलायें|
30 T – Intersection
यह चिन्ह बताता है आगे सीधी रोड नहीं है, आपको दायें या बायें टर्न लेना होगा
31 Mahor Road Ahead ( बड़ी रोड आगे है, या आगे हाईवे है)
यह चिन्ह छोटी रोड पर बना होता है, जब छोटी रोड आगे किसी बड़ी रोड को क्रॉस करने वाली होती है, जिससे ड्राईवर पहले से ही सावधान हो जाए
32 Roundabout – आगे गोल सर्किल है|
33 Dangerous Dip (रास्ते पर झुकाब)
यह चिन्ह बताता है, रस्ते के बीच में झुकाब है, वाहन की गति धीमी कर ले और साबधानी से चलायें
34 Hump or rough road (स्पीड ब्रेकर)
यह चिन्ह बताता है आगे स्पीड ब्रेकर है गति कम कर लें|
35 Barrier Ahead
यह चिन्ह बताता है, आगे टोल है, गाड़ी धीमी कर लें और जेव भी
36 Guarded Railway Crossing (200 Meters)
यह चिन्ह बताता है, आगे 200 मीटर की दूरी पर रेलवे क्रासिंग है जिसे एक व्यक्ति गार्ड कर रहा है, सावधानी से चलें|
37 Guarded Railway Crossing (150 Meters)
यह चिन्ह बताता है, आगे 150 मीटर की दूरी पर रेलवे क्रासिंग है जिसे एक व्यक्ति गार्ड कर रहा है, सावधानी से चलें|
38 Unguarded level Crossing (200 Meters)
यह चिन्ह बताता है आगे एक रेलवे क्रासिंग है, जिसे कोई भी गार्ड नहीं कर रहा है, ड्राईवर सावधानी से इस रेलवे ट्रैक पार करें|
39 Unguarded level Crossing (50-100 Meters)
यह चिन्ह बताता है आगे एक रेलवे क्रासिंग है, जिसे कोई भी गार्ड नहीं कर रहा है, ड्राईवर सावधानी से इस रेलवे ट्रैक पार करें|

 

Informatory Sign – सूचनात्मक चिन्ह:-

S.N Symbols Meaning
1 traffic rules in india in hindi Eating Place

खाना खाने की जगह

2 traffic rules in india in hindi Public Telephone

पब्लिक टेलीफोन

3 traffic rules in hindi Petrol pump Ahead

आगे पेट्रोल पंप है

4 traffic rules in hindi Resting Place

आराम करने की जगह

5 traffic rules in hindi language First Aid

प्राथमिक उपचार

6 traffic rules in hindi language Hospital Ahead

आगे अस्पताल है

7 traffic signs in hindi No Through Road
8 traffic signs in hindi No Through Side Road

 

9 traffic rules and symbols in hindi Parking lot Auto Rikshaw

ऑटो रिक्शा पार्क करने की जगह

10 traffic rules and symbols in hindi Light Refreshment

हल्का नाश्ता करने की जगह

11 traffic rules and symbols in hindi Parking Lot Cycle

साइकिल पार्क करने की जगह

12 traffic signals in hindi language Parking Lot Scooter and Motorcycle

स्कूटर और मोटरसाइकिल पार्क करने की जगह

13 traffic signals in hindi language Parking Lot Taxis

टैक्सी पार्क करने की जगह

14 traffic signals in hindi language Park This Side

इस साइड पार्क कीजिये

15 Park Both Side

दोनों साइड पार्क कर सकते हैं

16 Parking Lot Cycle Rickshaw

साइकिल रिक्शा पार्क करने की जगह

 

Road Marking sign and symbols in hindi – रोड मार्किंग चिन्ह

Centre barrier line marking for multiple lane road. Overtaking is allowed in any direction.

रोड के मध्य में खिची हुई लाइन मल्टीप्ल लेन रोड पर होती है, इस लाइन का मतलब है आप लाइन को क्रॉस करके आगे वाली गाड़ी को ओवरटेक कर सकते हैं|

Centre barrier line marking for multiple lane roads. Overtaking is discouraged

रोड के मध्य में जो गहरी लाइन है मल्टिपल लेन रोड पर होती है, इस लाइन का मतलब है आप इस गहरी लाइन को क्रॉस करके आगे वाली गाड़ी को ओवरटेक नहीं कर सकते हैं| lekin

Crossing the Yellow line for overtaking is totally prohibited.

वाहन yellow लाइन को क्रॉस करके ओवरटेक नहीं कर सकता

center barrier line marking for a six-lane road. Overtaking by Crossing center barrier (Yellow) line is prohibited right turn maneuver are not permitted.

6 लाइन वाले रोड पर बीच में 2 पीली लाइन बताती हैं को इस लाइन को क्रॉस करके आप ओवरटेक नहीं कर सकते हैं|

 

Overtaking is permitted with care for traffic adjacent to the broken line, but prohibited for traffic adjacent to the solid line.

ब्रोकन लाइन और डॉटेड लाइन की तरफ से आप ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन गहरी लाइन को ऊपर से आप ओवरटेक नहीं कर सकते|

Stop Line

यहाँ अपने वाहन को रोक लीजिये

Give Way line

रास्ता दीजिये

Border or edge lines. continuous lines at the edge of mark limits of which a road user can safely use.

सडक के किनारे बनी हुई सॉलिड (गहरी) लाइन बताती हैं की आप अपने वाहन को इस गहरी लाइन के पार न ले जाए| नहीं तो आप सडक के किनारे फुटपाथ से टकरा सकते हैं|

The solid yellow line near the edge of the road indicates no parking.

किनारे पर बनी हुई पीली लाइन बताती हैं की आप यहाँ वाहन पार्क या खड़ा नहीं कर सकते हैं|

Yellow box junction. You can cross stop line only if the marked area is completely
clear. You can not stop your vehicle on marked area.

पीला बॉक्स जंक्शन, आप सफ़ेद स्टॉप लाइन को तब ही क्रॉस कर सकते हो जब पिला बॉक्स पूरी तरह से क्लियर हो यानि को वाहन और कोई दूसरी चीज न हो, पीले बॉक्स को क्रॉस करते समय आप इस पर रुक नाह सकते हो|

Pedestrian crossing or Zebra crossing.

पैदल पार पथ और ज़ेबरा क्रासिंग. पैदल चलने वाले यात्री ज़ेबरा क्रासिंग से रोड क्रॉस करते हैं|

दोस्तो आपको ट्रैफिक rules और symbols (Traffic Rules Signs and Symbols meaning in India in Hindi) से सम्बंधित यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी| अगर आपके पास भी कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट में जरूर अवगत करायें|

आपके अमूल्य सुझाव ही viralfactsindia.com की सफलता की कुंजी है|

यह भी पढें:-

भारत रत्न के 32 रोचक तथ्य

18 Fuel Saving Tips in Hindi | पेट्रोल डीजल बचाने के 18 तरीके

जामुन फल के 22 रोचक तथ्य जानकर हो जाएंगे हेरान | Interesting facts of Jamun in Hindi

 

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

14 Comments

  1. काबिले तारीफ लेख लिखा है, सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी आपने

  2. Exam me ye jankari adhiktar puchi jati hai mujhe bhut kuch sikhne ko mila thank you..

  3. mera kal rto exam hai , ab me pass ho jaunga sari qus mil gaye hai, yahi ate hai, pepar me, thank you so much.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *