6 Seasons in India in Hindi | six seasons in Hindi | भारत की 6 ऋतू के नाम

Share your love

All 6 Seasons in India in Hindi | Six Indian seasons name in Hindi | भारत की 6 ऋतुओं के नाम | Name different types of seasons in India in Hindi and English |

सम्पूर्ण वर्ष में प्रथ्वी का मौसम बदलता है| एक विशेष समय पर मौसम एक जैसा रहता है| जैसे 2 महीने तक गर्मी रहना, फिर सर्दी का आ जाना, न ज्यादा गर्मी न सर्दी कुछ इस तरह से|

इसी आधार पर वर्ष एक ऐसे विशेष अंतराल जिसमें मौसम कुछ समय तक एक जैसा रहता है ऋतू (season in Hindi) कहलाता है|

हिन्दू कैलेंडर (विक्रम संवत) के अनुसार भारत का 12 महीनों का समय 6 ऋतू (6 indian seasons in hindi) में विभाजित है|

वैसे तो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 3 मौसम (seasons) होते हैं|

  • गर्मी (Summer)
  • सर्दी (Winter)
  • बरसात (Rainy Season)

लेकिन भारत के हिंदी पंचांग के अनुसार मौसम (ऋतू) को 6 भागों (six seasons of india in hindi) में बांटा गया है| मौसम के इस बदलाव को ऋतू चक्र (Ritu chakra in Hindi) भी कहते हैं|

हर एक ऋतू 2 महीने की होती है| भारत में मनाये जाने वाले त्यौहार इस महीनों के निश्चित तिथि पर ही मनाए जाते है

दोस्तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के ऋतू के प्रकार (Types of Seasons in Hindi) की जानकारी के अलावा सभी ऋतुओं के नाम (Name of seasons in Hindi) की सूची भी देने वाले हैं|

मौसम के बारे में (all Seasons name in Hindi) प्रतियोगी परीक्षाओं में भी प्रश्न आते हैं|

आइये क्रमवद्ध तरीके से भारत की 6 ऋतुओं के बारे में (Bhart ki 6 ritu ke naam in Hindi) जान लेते हैं|

यह आर्टिकल पढ़कर आशा करते हैं आपको भारत की सभी (6 Hindi ritu) ऋतू (Six seasons of India in Hindi) के बारे में (about season in Hindi) सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी (information about seasons in Hindi)

भारत के मौसम को कई नामों से जाना जाता है जैसे ऋतू (seasons name), ऋतू चक्र (season cycle), भारत की 6 हिंदी ऋतू (rituo ke naam in hindi) इत्यादि

इसके अलावा भारत की ऋतुओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ (Six seasons name in Hindi and English) में सूची क्रमबद्ध हमने यहाँ दिए हैं

आइये विस्तार से चर्चा करते हैं भारत की इन 6 ऋतुओं के बारे में (seasons information in Hindi)

six seasons in Hindi |  Name of Six seasons in Hindi

6 Seasons in India in Hindi

S.Nऋतू (Hindi)Seasons (English)हिन्दू मासअंग्रेजी कैलेंडर
1.बसंत ऋतूSpringचैत्र से वैशाखमार्च से अप्रैल
2.ग्रीष्म ऋतूSummerज्येष्ठ से आषाढमई से जून
3.वर्षा ऋतूRainyश्रावन से भाद्रपदजुलाई से सितम्बर
4.शरद ऋतूAutumnआश्विन से कार्तिकअक्टूबर से नवम्बर
5.हेमंत ऋतूPre winterमार्गशीर्ष से पौषदिसम्बर से जनवरी
6.शिशिर ऋतू/शीत ऋतूWinterमाघ से फाल्गुन जनवरी से फरवरी
Name of Six Seasons in Hindi

ऋतू चक्र का कारण ( Reasons of Seasons Cycle in India in Hindi)

खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार ऋतू चक्र का प्रमुख कारण प्रथ्वी द्वारा सूर्य के चारों और परिक्रमा लगाना है| इसके अलावा प्रथ्वी अपने घूर्णन अक्ष पर 66.5 अक्ष का कोण बनाकर एक तरफ झुकी हुई है|

जब प्रथ्वी सूर्य के चारों और चक्कर लगाती है तो सूर्य की तरफ प्रथ्वी का यह झुकाव अलग अलग कोण पर होता है जिससे सूर्य की रौशनी का प्रभाव अलग अलग भागों पर अलग अलग होता है|

इसी के फलस्वरूप ऋतू चक्र (Ritu Chakra in Hindi) का निर्माण होता है|

1. वसंत ऋतू ( Spring Season ) | Vasant Ritu in Hindi :-

seasons in Hindi
Name of seasons in Hindi
types of seasons in Hindi
all seasons in hindi
bharat ki 6 ritu in hindi
hindi ritu
six seasons of india in hindi
different types of seasons in hindi

18 फरवरी से 19 अप्रैल 2020 में

वसंत ऋतू, ऋतुओं का राजा कहलाती है| क्योंकि इस समय मौसम सबसे सुहाना होता है| इस मोसम में न तो ज्यादा सर्दी होती है, न ज्यादा गर्मी, और न ही मौसम में किसी प्रकार की नमी (humidity) होती है|

  • 2018 में वसंत ऋतू 18 फरवरी से प्रारंभ होकर 19 अप्रैल तक है
  • माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी को वसंत ऋतू का प्रारंभ होता है|
  • यह ऋतू 2018 हिन्दू महीने माघ के करीब 10 से 15 दिन, फागुन चैत्र के 30 दिन और वैसाख के करीब 10 से 15 दिन तक रहती है|
  • हर साल अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अलग अलग तारीख से इस ऋतू का प्रारंभ होता है|

वसंत ऋतू में आने वाले हिन्दू त्यौहार:-उगड़ी (Ugadi)

  1. गुडी पडवा
  2. होली
  3. राम नवमी
  4. हनुमान जयंती
  5. बैसाखी
  6. अक्षय तृतीया, भगवान् परशुराम जयंती

2. ग्रीष्म ऋतू (Summer Seasons) | Grishma Ritu in Hindi:-

about season in hindi
4 seasons in hindi
all seasons name
six seasons name
ritu in hindi
ritu chakra in hindi
six seasons in hindi

20 अप्रैल से 20 जून 2020 में

  • ग्रीष्म ऋतू में मौसम गर्म हो जाता है,
  • 2018 में ग्रीष्म ऋतू 20 अप्रैल से शरू होकर 20 जून तक रहेगी|
  • यह ऋतू वैशाख के शुक्ल पक्ष के मध्य से शुरू होकर जयेष्ट आषाढ़ के महीने तक रहती है|

ग्रीष्म ऋतू में आने वाले हिन्दू त्यौहार|

  1. श्री बुद्ध जयंती
  2. गंगा दशहरा

3. वर्षा ऋतू ( Mansoon Season) | Varsha Ritu In Hindi :-

name of seasons
6 season name
season hindi 
6 seasons in hindi language
6 indian seasons in hindi
6 ritu in hindi
different types of seasons in hindi
seasons in hindi language
hindi ritu

21 june 22 August 2020 में

  • वर्षा ऋतू में उत्तर और पश्चिम भारत में भारी वरिश देखने को मिलती है|
  • 2018 में वर्षा ऋतू ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की नवमी ( 21 जून ) से शुरू होकर आषाढ़ के पूरे माह रहेगी और श्रावण के शुक्ल पक्ष की एकादशी (22 अगस्त) को सम्पूर्ण होगी

वर्षा ऋतू में आने वाले त्यौहार (2020)

  1. 28 जून संत कबीर जयंती
  2. 14 जुलाई रथ यात्रा उत्सव जगन्नाथपुरी
  3. 27 जुलाई गुरु पूर्णिमा

Solstice(साल का सबसे बड़ा दिन) जिसे हिंदी में दक्षिणायन भी कहते हैं, इसी दिन वर्षा ऋतू का प्रारंभ होता है, और ग्रीष्म ऋतू का अंत|

4. शरद ऋतू (Autumn) | Sharad Ritu in Hindi :-

types of seasons in hindi
Indian seasons in hindi 
6 ritu name in hindi 
seasons in hindi
all seasons in hindi
all seasons name in hindi
all seasons in hindi
hindi seasons name
about season in hindi

23 अगस्त से 22 अक्टूबर 2020 में

  • शरद ऋतू जिसे पतझड़ (Autumn) के नाम से भी जाना जाता है|
  • इस मौसम में धीरे धीरे गर्मी ख़त्म होने लगती है|
  • 2018 में शरद ऋतू श्रावण मास शुक्ल पक्ष की द्वादस (23 अगस्त) से प्रारंभ है भाद्रपद(भादों) के पूरे मास रहेगी और आश्विन(क्वार) मास की शुक्ल पक्ष की तेरस (22 अक्टूबर) तक रहेगी|

2018 में शरद ऋतू में आने वाले हिन्दू त्यौहार

  • 26 अगस्त रक्षा वन्धन
  • 2 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत
  • 10 अक्टूबर शरद नवरात्रे प्रारंभ
  • 19 अक्टूबर विजया दशमी

5. हेमंत ऋतू (Pre Winter) | Hemant Ritu in Hindi :-

six season name in hindi
hindi season
hindi six seasons
season in hindi
6 seasons name in hindi
name of six seasons in hindi
season name in hindi
hindi seasons
seasons information in hindi
season name

23 अक्टूबर से 20 दिसंबर 2020 में

  • सर्दियों से पहले का समय हेमंत ऋतू कहलाता है| इस ऋतू में मौसम काफी सुहावना होता है|
  • 2018 में हेमंत ऋतू आश्विन(क्वार) शुक्ल पक्ष की चोदस (23 अक्टूबर) से प्रारंभ होकर कार्तिक माह के पूरे महीने और मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष तेरस (20 दिसंबर) तक रहेगी|

2018 में हेमंत ऋतू में आने वाले हिन्दू त्यौहार

  • 31 अक्टूबर अहोई अष्टमी व्रत
  • 6 अक्टूबर नरक चतुर्दशी
  • 7 अक्टूबर दिवाली, श्री महालक्ष्मी पूजन
  • 8 अक्टूबर गोवर्धन पूजा
  • 9 अक्टूबर भाई दूज
  • 16 अक्टूबर गोपाष्टमी
  • 19 अक्टूबर तुलसी विवाह
  • 23 अक्टूबर कार्तिक पूर्णिमा, श्री गुरु नानक जयंती

6. शिशिर (सर्दी) ऋतू (winter) | Shishir Ritu in Hindi :-

six seasons in hindi
about seasons in hindi
seasons name in hindi
information about seasons in hindi
seasons name
name of seasons in hindi
ऋतू के नाम
seasons in hindi

21 दिसंबर से 17 फरबरी 2020 में

  • यह उत्तर और पश्चिम भारत का सबसे ठंडा समय है| इसे शीत ऋतू के नाम से भी जाना जाता है|
  • 2018 में शीत ऋतू मार्गशीर्ष (माघ) मास के शुक्ल पक्ष की चोदस ( 21 दिसंबर ) से प्रारंभ होगी, पौष के पूरे माह में रहेगी और माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तेरस ( 17 फरबरी ) को समाप्त होगी|

शीत ऋतू में आने वाले हिन्दू त्यौहार

  • 13 जनवरी लोहड़ी पर्व, गुरु गोविंद सिंह जयंती
  • 17 जनवरी पुत्रदा एकादशी व्रत
  • 9 फरवरी वसंत पंचमी

साधूवाद:-

दोस्तो भारत की 6 ऋतुओं (6 Seasons in India in Hindi) के बारे में जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी, यदि आपको इसमें कोई त्रुटी नज़र आये तो कमेंट में हमें अवगत कराये|

आपके अमूल्य सुझाव ही viralfactsindia.com की सफलता की कुंजी है|

यह भी पढें:-

हिन्दू कैलेंडर के महीनों के नाम व महत्त्व 

जानें भारत रत्न के मजेदार रोचक तथ्य

भारत की फसलों के प्रकार और याद करने का रोचक तरीका

 शतरंज खेलने के नियम और इतिहास

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

6 Comments

  1. It help me very much I goted homework of hindi and its very intersting for me I just love it Thankyou so much to help me 😊😊👌✌👍

  2. अच्छी जानकारी है Indian seasons के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *