चितकबरा के पर्यायवाची शब्द

Share your love

चितकबरा के पर्यायवाची शब्द क्या है | चितकबरा के समानार्थी शब्द क्या है | What are the Synonyms of chitkabra in Hindi |

चितकबरा का अर्थ क्या है

चितकबरा सफेद रंग पर काले, लाल या पीले धब्बे लगे हो । काले पीले या और किसी रंग पर सफेद निशान लगे हो

देखने में भी बदरंग लगे उसे चितकबरा कहते है तितली का रंग भी चितकबरा होता है ऐसे -ही बहुत से वस्तुऐ होती है जिनको हम चितकबरा कह सकते है

चितकबरा के पर्यायवाची शब्द

चितकबरा का पर्यायवाची शब्द : नानावर्ण, बहुवर्णी, बहुरंगी, चित्र-विचित्र, कबरा, चितला, शबल,

समान अर्थ रखने वाले शब्द को पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) या समानअर्थी (samanarthi) शब्द कहते है

  • रंगबिरंगा  – Rangabiranga
  • चितला  – Chitala
  • शवल  – Shaval
  • विचित्र – Vichitr
  • बहुरंगा – Bahuranga
  • चित्तीदार – Chitteedaar
  • चितकबरा के पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग विभिन्न प्रकार से होता है. जिसके कारण एक ही व्यक्ति अथवा वस्तु का नाम उसके विभिन्न गुणों एवं धर्मों के अनुरूप करना होता है.

चितकबरा पर्यायवाची के वाक्य प्रयोग

चितकबरा का वाक्य प्रयोग – मोहन ने एक चितकबरा रंग का हिरण पाल रखा है. चितकबरा का बहुवचन चितकबरा होता है. व्याकरण की दृष्टि से देखा जाए तो चितकबरा विशेषण है.

विचित

“ कभी कुछ कहते हो , कभी कुछ , बड़े विचित्र आदमी हो

भगवान शिव जितने रहस्यमयी हैं, उनका वस्त्र व आभूषण भी उतने ही विचित्र हैं

रंग बिरंगा –

राधा की टोकरी में रंग बिरंगी सस्ती चूड़ियां है । इन्हें वे रंग बिरंगी चीजों से सजाती हैं

तितली रंग बिरंगी होती है

शवल –

शवल का अर्थ – चितकबरा सबल मनुष्य की हमेशा विजय होती है। शवल वर्ण की गाय मुझे पसंद है।

Share your love
Suvidha Pathak
Suvidha Pathak
Articles: 15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *