निर्जर का पर्यायवाची शब्द | Synonyms of nirjar in Hindi

Share your love

निर्जर का पर्यायवाची शब्द | Synonyms of nirjar in Hindi

पर्यायवाची शब्द जो शब्द समान अर्थ बताते है वे पर्यावाची कहलाते है वाक्यों में शब्दों के बदलने पर भी अर्थ में कोई बदलाव नहीं आता है वह शब्द पर्यावाची या समानार्थी शब्द कहलाते है

 देवता, वसु, , सुर, अमर्त्य, अमर, त्रिदश, आदित्य, देव, गीर्वाण, , दैवत। आदि

निर्जर का अर्थ –

निर्जर का अर्थ- जो कभी बुदा न हो सके

जो सदेव नव्युवक बना रहे जैसे सभी देवता बुढापे से सदा रक्षित माने जाते हैं, इसीलिये वे ‘निर्जर’ कहलाते हैं । उनको चिर तरुण इसी कारण कहा जाता है

निर्जर पर्यायवाची का वाक्य प्रयोग

देवता-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को न्याय का देवता कहा गया है

संसार के रचियता देवता है

अमर –

सभी देवी देवता अमर है सभी ने अमृत पान किया है

जो कभी न मरे जिसको मृत्यु का भय भी न हो

Share your love
Default image
Suvidha Pathak
Articles: 15

Leave a Reply

close