Rohit Sharma ने KL Rahul को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- वह हर भूमिका में अच्छे है |

Share your love

भरत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जा चुका है, केएल राहुल का पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत का विकेटकीपर बनना लगभग तय था| कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज के शुरूआती मैच से पहले कहा, कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज खुद यह भूमिका निभाने के लिए उत्सुक है | ईशान किशन के व्यक्तिगत कारणों से श्रृंखला से हटने और ऋषभ पंत के टीम से बाहर रहने के कारण राहुल के लिए टेस्ट टीम में एक विकेटकीपर के रूप में अपनी जगह दोबारा हासिल करने का मौका खुल गया है |

जानिए क्या बोले रोहित शर्मा |

भारतीय टीम में केएल राहुल की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हर क्रिकेटर को किसी न किसी तरह के बदलाव से गुजरना पड़ता है या अपने करियर में एक अलग रोल निभानी पड़ता है, ऐसे कुछ ही क्रिकेटर होते हैं जो एक ही स्थिति में टिके रहते हैं और अपने करियर के दौरान उस स्थिति में वही भूमिका निभाते हैं | वह वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह खुद भी उस रोल को निभाने के लिए काफी उत्सुक थे |

कहा- वह हर भूमिका में अच्छे है |

रोहित ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह हमें मध्य क्रम में पांच/छह/सात पर एक ठोस बल्लेबाज को खिलाने का ऑप्शन देता है | उन्हें यहां खेलने का एक्सप्रिएंस है | पिछली बार उन्होंने शतक जड़ा था | हालांकि, उन्होंने वहां पारी की शुरुआत की थी और इस बार वह मध्यक्रम में खेंलेंगे | यहां तक कि मुझे भी लगता है, कि वह वनडे में मध्यक्रम में जिस स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं, हमने देखा है, कि वह ज्यादातर चीजें सही करते हैं |

एक महीने से अधिक समय पहले अहमदाबाद में वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद से रोहित ने कोई मैच नहीं खेला है | दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने स्वीकार किया, कि फाइनल के दुख से उबरना कठिन था | लेकिन अब वह एक कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रूप में भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं |

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *