Income Tax का New Rules आप कितना कैश बैंक और घर में रख सकते हैं |

Share your love

इनकम टैक्स की जांच के दौरान कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 351 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए | इस पर A.N.I से बात करते हुए साहू ने कहा, कि मैं स्वीकार कर सकता हूं, कि जो पैसा बरामद किया गया है, वह मेरी कंपनी का है|

जो कैश बरामद की गई है, वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है | यह शराब की सेल से प्राप्त आय है | साथ ही उन्होंने कहा, कि मेरे राजनीतिक करियर के पिछले 30-35 वर्षों में यह पहली बार है, कि इस तरह की घटना हुई है | जिससे मैं आहत हूं | अब सवाल उठता है, कि कोई व्यक्ति अपने पास अधिकतम कितना कैश रख सकता है |

कैश सीमा के बारे में आयकर नियम |

घर में कैश रखने की अक्सेप्टबले लिमिट और प्रेजेंट इनकम टैक्स के नियमों में क्या अंतर हैं? इनकम टैक्स अधिनियम के अनुसार घर में रखे जाने वाले धन यानी कैश की कोई लिमिट निर्धारित नहीं है| हालांकि इनकम छापे के दौरान किसी व्यक्ति के लिए धन का स्रोत साबित करना महत्वपूर्ण है | आय से अधिक धन या कैश मिलने पर जुर्माना हो सकता है | आयकर विभाग को बेहिसाब धन को जब्त करने और कुल राशि का 137% तक जुर्माना लगाने का अधिकार है |

इन महत्वपूर्ण कैश नियमों पर रखें ध्यान |

लोन या जमा के लिए 20,000 रुपए या अधिक नकद स्वीकार नहीं कर सकता | आयकर प्राधिकरण किसी भी व्यक्ति को लोन या जमा के लिए 20,000 रुपए या अधिक कैश स्वीकार करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाता है | व्यक्तियों को 50,000 रुपए से अधिक जमा या निकासी के लिए पैन नंबर जमा करना होगा | केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुताबिक व्यक्तियों को एक समय में 50,000 रुपये से अधिक जमा या निकासी के लिए पैन नंबर जमा करना होगा | 30 लाख रुपये से अधिक नकद-आधारित संपत्ति लेनदेन पर भारतीय निवासी, जो 30 लाख रुपये से अधिक नकद में एसेट खरीदते या बेचते हैं | वे जांच एजेंसियों के दायरे में आ सकते हैं |

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *