C aur C++ mein kya antar hai

Share your love

क्या आप सर्च कर रहे है की C और C++ में क्या अंतर है यदि हाँ तो आप सही जगह पर आये है इस पोस्ट में हम डिटेल में discuss करेंगे की C और C++ में क्या अंतर है|

इसके साथ-साथ हम यह भी चर्चा करेंगे की JAVA language क्या होती है|

अगर आपको भी इनके बीच कोई कन्फ्यूजन है तो आज हम आपको इन दोनों की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे

जिससे आपका इन दोनों के बीच का कंफ्यूजन दूर हो जाए और आप भी किसी को भी इनके बीच अंतर बता सकते है|

C और C++ के बीच क्या अंतर हैं|(टेबल के साथ)

S.no.C C++
1.सी को 1972 में डेनिस रिची द्वारा बेल लैबोरेटरीज में advanced किया गया था।सी ++ को 1980 के दशक की शुरुआत में बेल लैबोरेटरीज के Bjarne Stroustrup द्वारा advanced किया गया था।
2.C एक procedure oriented प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है|
जबकि c++ एक procedure और object oriented प्रोग्रामिंग दोनों लैंग्वेज का मिश्रण है|
3.c में virtual function नहीं होते है|जबकि c++ में virtual function होते है|
4.C, C++ का सबसेट है।C++ C का एक सुपरसेट है।
5.C में 32 keywords हैं।C++ में 63 कीवर्ड हैं.
6.C भाषा में किसी प्रोग्राम का फ़ाइल एक्सटेंशन .c है.C++ प्रोग्राम का फ़ाइल एक्सटेंशन .cpp है।
7.यह access modifiers नहीं है|यह access modifiers है|
8.C uses <stdio.h> header file का यूज़ करता हैं| C++ uses <iostream.h> header file का यूज़ करता हैं|
9. C एक middle level लैंग्वेज है|जबकि c++ एक high level लैंग्वेज है|
10.c में ऑपरेटर ओवरलोडिंग की facility available नहीं है|जबकि c++ में ऑपरेटर ओवरलोडिंग की facility available है|

Share your love
Default image
Vanshita Tiwari
Articles: 21

Leave a Reply

close