Current Account और Saving Account में का क्या अंतर है?

Share your love

क्या आप सर्च कर रहे है की चालू खाते और बचत खाते में क्या अन्तर है यदि हाँ तो आप सही जगह पर आये है इस पोस्ट में discuss करेंगे की चालू खाता (Current Account) और बचत खाता (Saving Account) में क्या अंतर है|

इसके साथ-साथ हम यह भी चर्चा करेंगे की अकाउंट किसने प्रकार के होते है|

अगर आपको भी इनके बीच कोई कन्फ्यूजन है तो आज हम आपको इन दोनों की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे

जिससे आपका इन दोनों के बीच का कंफ्यूजन दूर हो जाए और आप भी किसी को भी इनके बीच अंतर बता सकते है|

चालू खाते और बचत खाते में क्या अन्तर है (टेबल के साथ)

S.no.Current AccountSaving Account
1.करंट अकाउंट बिज़नेस से रिलेटेड पैसे के transactions के लिए बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल टैक्सेज बिज़नेस ओनर्स और बिजनेस मेन बड़े स्केल पर फण्ड transactions करते है| सेविंग अकाउंट को हर एक इंसान और आर्डिनरी सिटीजन्स के लिए बनाया गया है|
2.करंट अकाउंट में किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं मिलता है| जबकि सेविंग अकाउंट में 3.5% से लेकर 6% तक का इंटरेस्ट मिलता है|
3.करंट अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी मिलती है, यानि की करंट अकाउंट में आप अपने अकाउंट से ज्यादा से ज्यादा पैसे बैंक से निकल सकते है और बाद मे जब आप बैंक में पैसे जमा करेंगे तो बैंक आप से इंटरेस्ट के साथ पैसे ले लेगी| जबकि सेविंग अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की कोई फैसिलिटी नहीं होती है|
4.करंट अकाउंट में आपको ज्यादा अमाउंट के साथ अकाउंट ओपन करना होता है| जबकि सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट पर भी खोला जाता है|
5.करंट अकाउंट में किसी भी प्रकार की transactions limit नहीं होती है, आप चाहे डेली मनी ट्रांसक्शन्स बहुत ही आसानी से कऱ सकते है| जबकि सेविंग अकाउंट में मनी ट्रांसक्शन्स करने की एक लिमिट होती है|
6.करंट अकाउंट बार-बार ट्रेड और बिज़नेस ट्रांसेक्शन  करना है|
फ्यूचर के गोल्स के लिए money को save और deposit करना होता है|
7.यह Traders, Business Owners, Companies, फर्मों आदि के लिए एप्रूव्ड है।
रेगुलर इनकम वाले सलारिएड लोगों के लिए यह रिज़नेबल है।
8.करंट अकाउंट में पासबुक दी जाती है| सेविंग अकाउंट में भी पासबुक दी जाती है|
9.मोस्टली कोई इंटरेस्ट एअर्निंग्स प्रोवाइडिंग नहीं करता है।
एक बेंचमार्क से जुड़ी इंटरेस्ट एअर्निंग्स प्रोवाइडिंग करता है, जैसे कि bank rate.
10.लेन-देन (transactions) के नंबर पर कोई रेस्ट्रिक्शन नहीं है।
लिमिटेड नंबर में transactions के Offer दिए जाते है|
11.करंट अकाउंट में अच्छा खासा मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करना पड़ता है|
सेविंग अकाउंट में आपको कम मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत होती है|
12.अकाउंट होल्डर्स को short term के लिए ओवरड्राव करने की परमिशन है।
अकाउंट होल्डर्स के लिए ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी अवेलेबल नहीं है।

What is Current Account? | चालू खाता क्या है?

Current Account को फाइनेंसियल अकाउंट भी कहते है, यह एक प्रकार का डिपोजिट अकाउंट होता है ,इस अकाउंट के अंदर बहुत ज्यादा ट्रांसक्शन्स होती है और बैंक द्वारा यह अकाउंट उन कस्टमर के ओपन किया जाता है|

जो कस्टमर बैंक के साथ बहुत ज्यादा ट्रांजैक्शन करते है Current Account के अंदर रेगुलर ट्रांजैक्शन करता है curent account traders, firms, companies, public enterprises, etc.के लिए होता है|

क्योंकि इनको दिनभर बैंक के साथ बहुत सी ट्रांजैक्शन करनी पड़ती है | और Current Account के अंदर कोई इंटरेस्ट नही दिया जाता है जैसे आपके सेविंग अकाउंट में आपकी सेविंग के ऊपर इंटरेस्ट दिया जाता है|

लेकिन कुछ बैंक तो Current Account के ऊपर भी इंटरेस्ट देते है, और एक बिजनेसमैन के लिए एक Current Account  होना बहुत जरुरी है|

और आज बहुत से बैंक Current Account  की फैसिलिटीज प्रोवाइड करते है आप किसी भी बैंक के अंदर जाकर करंट अकाउंट ओपन करवा सकते है|

चालू खाता (Current Account) एक ऐसा अकाउंट है जिसके अन्दर हर समय ट्रांसक्शन्स किया जाता है क्योकि इस अकाउंट का मतलब ही चालू अकाउंट है, जो हर समय चलता रहता है|

मुख्य रूप से Businessmen, Firms, Companies और Public Enterprises आदि के लिए होता है, जिनमें कई डेली बैंकिंग ट्रांसक्शन्स होते हैं।

Current Account का मतलब न तो interest कमाने के पर्पस से है और न ही सेविंग के पर्पस से, बल्कि बिज़नेस की फैसिलिटी के लिए है|

बैंक करंट अकाउंट पर कोई इंटरेस्ट नहीं देता। दूसरी ओर, बैंक ऐसे अकाउंट पर service charges  लगाते हैं। और इसके अन्दर ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट नहीं होती दिन में कितने भी पैसे का लेन देन इस अकाउंट चेक किया जा सकता है 

इस types के Accounts में चेक बुक की facility दी जाती है और Account Holders  सभी प्रकार के चेक और ड्राफ्ट अपने नाम पर जमा कर सकते हैं|

या Third Parties द्वारा उनके side में support कर सकते हैं। चालू खाते (Current Account) में एक लिमिट तक अमाउंट रखनी पड़ती है

RBI के direction के according बैंकों को चालू खातों (current accounts) में बनाए गए balances पर कोई interest देने की permission नहीं है।

चालू खाते की आवश्यकता

सभी को Current Account की जरुरत नही पड़ती है केवल बिज़नस करने वालो के लिए ही Current Account जरुरी होता है क्योकि बिजनेसमैन को बहुत बारी  लेन देन (transaction) करना पड़ता है|

और सेविंग अकाउंट से इतनी transaction नही कर सकते है इसके लिए बैंक ने सभी बिजनेसमैन के लिए  Current Account  की सुविधा दी है इसके अन्दर दिन में कितनी ही transaction कर सकते है |

चालू बैंक खाता सुविधाएँ (Current Bank Account Features)

आज किसी भी बिज़नेस के लिए करंट बैंक एकाउंट एक प्राइमरी रिक्वायरमेंट्स है यदि कोई बिज़नेस स्टार्टिंग करना चाहते है|

और किसी भी बिज़नेस की फाइनेंसियल जरुरत को पूरा करने के लिए बहुत से Current Account ऑफर प्रोवाइड करते है|

सभी बैंक के अंदर Current Account में अलग अलग फैसिलिटी मिलती है|

 

  • करंट अकाउंट के अंदर सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा ट्रांजैक्शन स्कोप मिलते है|
  • Current Account के अंदर सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है|
  • करंट अकाउंट बहुत सी फैसिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है जैसे;– transfer funds, receive cheques, cash, etc |
  • Current Accountकिसी individuals, proprietary concerns, public and private companies, associations, trusts, के द्वारा Operated किया जाता है|
  • करंट अकाउंट के अंदर ट्रांसलेशन के कोई रेस्ट्रिक्शन नही है|
  • करंट एकाउंट्स के अंदर सेविंग्स अकाउंट,की तरह KYC गाइडलाइन्स को फोलो किया जाता है|
  • एक बिजनेस के अंदर एक सिंगल Current Account होना चाहिए|
  • Current Account का Objective Businesses को स्मूथ ट्रांसक्शन्स फैसिलिटी प्रोवाइड करना है|

चालू खाते के लाभ (Current Account ke Benefits)

  • Current account all business transactions allow करता है|
  • करंट अकाउंट के अंदर Withdrawals की कोई लिमिट नहीं होती है|
  • और करंट अकाउंट के अंदर Deposit की भी कोई लिमिट नहीं होती है होम ब्रांच के अंदर Deposit करते है|
  • Current Account के अंदर कोई भी बिजनेसमैन Cheques, Demand Drafts से डायरेक्ट Payments कर सकते है|
  • Current account overdraft facility प्रोवाइड करता है|
  • करंट अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग एंड मोबाइल बैंकिंग जैसे कई फैसिलिटीज भी प्रोवाइड करता है|

Current Account के प्रकार ( Types of Current Account )

यदि आप किसी बैंक में Current Account ओपन करवाना चाहते है तो बैंक डिफरेंट टाइप्स के करंट एकाउंट्स ऑफर करता है|

1. Standard Current Accounts

यह एक नॉन इंटरेस्ट के साथ डिपाजिट अकाउंट है, इस अकाउंट के अंदर Monthly Average Balance होना चाहिए और इस अकाउंट के अंदर cheque books, debit cards, overdraft facility, etc फैसिलिटीज प्रोवाइड की जाती है|

और इस अकाउंट के अंदर बहुत से फीचर है जैसे; internet banking, SMS banking, Free RTGS and NEFT transactions, etc |

यदि कोई बिजनेस के लिए एक Current Account  ओपन करना चाहते है तो ये अकाउंट उसके लिए सही है|

2. Packaged current accounts

Packaged एकाउंट्स के अंदर भी अकाउंट होल्डर को बहुत सी फैसिलिटीज प्रोवाइड की जाती है, जैसे; travel insurance, medical support, roadside assistance, etc.और भी बहुत से फीचर मिलते है|

इस Current Account के अंदर और कस्टमर की जरुरत के हिसाब से बहुत सी फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है|

3. Single column cash book

Simple cash एकाउंट्स और सिंगल कॉलम cash book भी एक Current Account है यह अकाउंट डेली ट्रांसक्शन्स को Allow करता है|

लेकिन इस अकाउंट के अंदर ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी नहीं मिलती है यह अकाउंट एक बिज़नेस के लिए बहुत ही बेस्ट अकाउंट है क्योंकि यह किसी बिजनेस के लिए केश बुक का काम करता है|

4. Premium current accounts

Premium current accounts यह अकाउंट होल्डर्स को Exclusive Offers & Benefits प्रोवाइड करता है|

5. Foreign currency accounts

Foreign currency एकाउंट्स उस व्यक्ति के लिए है जिसको अपने बिज़नेस के लिए ट्रांसक्शन दूसरे देशों में करनी पड़ती है foreign currency में ट्रांजेक्शन करने के लिए एक बेस्ट अकाउंट चाहिए होता है|

क्योंकि बहुत से बिज़नस है जिनके लिए फॉरेन कंट्री के अंदर ट्रांजैक्शन करनी पड़ती है तो उन बिजनेस के लिए यह एक बिल्कुल परफेक्ट अकाउंट है |

Who Can Open Current Account? | चालू खाता कौन-कौन खुलवा सकता है?

Appropriate KYC Documents (पहचान प्रमाण पत्र, पता प्रमाणपत्र, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र) के ​साथ कोई भी citizen या institution अपने लिए चालू खाता खुलवा सकता है। चालू खाता मुख्य रूप से कौन-कौन खुलवा सकता है|

  • Personal Current Account (for business purposes)
  • Current Account for Joint Hindu Family
  • Current account for a sole proprietorship firm
  • Current account for the partnership firm
  • Current account for the company (private or public sector)
  • Current Account for Limited Liability Partnership (LLP)  Firm
  • Current  account for trusts, societies, associations, clubs, etc.
  • Current account for licensing or representative office
  • Current account for an organization’s project office
  • Current account for branch office of an institution

What is savings account? | बचत खाता क्या है?

बचत खाते को इंग्लिश में Savings Account कहते है सेविंग अकाउंट को हर एक इंसान और आर्डिनरी सिटीजन्स के लिए बनाया गया है|

सेविंग अकाउंट एक बैंक और Other Financial Entity को referred करता है जो interest bearing सेविंग्स अकाउंट रखता है जबकि आमतौर पर, ये एकाउंट्स मेडियम इंटरेस्ट रेट का पेमेंट करते हैं|

उनकी Stability और Reliability उन्हें पार्किंग cash के लिए एक ग्रेट ऑप्शन बनाती है जिसे आप शॉर्ट टर्म रिक्वायरमेंट्स के लिए available होना चाहते हैं।

सेविंग अकाउंट में 3.5% से लेकर 6% तक का इंटरेस्ट मिलता है और सेविंग अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की कोई फैसिलिटी नहीं होती है|

सेविंग प्लान्स में कुछ रेस्ट्रिक्शन हैं कि आप कितनी बार पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन आमतौर पर सुपीरियर फ्लेक्सिबिलिटी प्रोवाइड करते हैं जो इमरजेंसी फण्ड बनाने के लिए एकदम सही है|

कार खरीदने या छुट्टी पर जाने के शॉर्ट टर्म गोल के लिए सेविंग करता है और बस एक्स्ट्रा कैश को ब्रॉडेन्स करता है जिसकी आपको अपने बैंक अकाउंट में जरूरत नहीं है ताकि यह कहीं और ज्यादा इंटरेस्ट received कर सके।

यह कैसे काम करता है?

Saving और Other Bank Account Funds का एक Important Sources  हैं जो financial institution बदल सकते हैं और दूसरों को loan दे सकते हैं।

इस उद्देश्य के लिए, आप लगभग किसी भी बैंक या क्रेडिट यूनियन में सेविंग्स अकाउंट पा सकते हैं, चाहे वे ट्रेडिशनल ब्रिक और मोर्टार इंस्टिट्यूट हों और Especially ऑनलाइन ड्रिवेन हों। आप कुछ सिक्योरिटीज औरब्रोकरेज फर्म्स में सेविंग अकाउंट भी पा सकते हैं।

जनरली सेविंग अकाउंट पर आपको मिलने वाली अमाउंट वेरिएबल होती है। प्रमोशन के एक्ससेशन्स के साथ जो किसी फिक्स्ड डेट तक एक फिक्स्ड रेट की गारंटी देते हैं बैंक और क्रेडिट यूनियन Usually पर किसी भी समय अपनी सेविंग्स अकाउंट रेट में increase और decrease  कर सकते हैं।

आमतौर पर कॉस्ट जितनी ज्यादा competitive होगी, उतनी ही ज्यादा पॉसिबिलिटी है कि समय के साथ उतार-चढ़ाव होगा। फ़ेडरल फंड्स की कॉस्ट में चेंज भी इंस्टीटूशन्स को जमा की अपनी कॉस्ट को बदलने का कारण बन सकता है।

कुछ कंपनियां सर्च के Deserve special high produce वाले सेविंग्स अकाउंट प्रोवाइडिंग करती हैं। और कुछ सेविंग्स अकाउंट को मंथली फ्री से बचने और हाईएस्ट पब्लिश्ड रेट अचीव करने के लिए मिनिमम बैलेंस की जरूरत होती है|

जबकि other में मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं है। इसलिए यहडेफिनिट करने के लिए अपने स्पेसिफिक अकाउंट के रूल्स को समझना बहुत जरुरी है कि आप फीस के साथ अपनी earning को कम करने से बचें।

बचत खाते के प्रकार | (Types of Saving Account)

देश भर के बैंक अपने कस्टमर्स की पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए स्पेशल सेविंग्स अकाउंट के Offer पूरा कर रहे हैं।

Different types के savings account

  • regular savings account
  • Salary Savings Account
  • Senior Citizen Savings Account
  • Child or Minor Savings Account
  • Women’s Savings Account

1.) नियमित बचत खाता (Regular Savings Account):-

यह अकाउंट  एक बेसिक टाइप का सेविंग्स अकाउंट है। जो कस्टमर अपनी डिपाजिट पर इंटरेस्ट कमाते हैं और इस तरह का अकाउंट आमतौर पर मिनिमम बैलेंस की जरूरत के साथ आता है। कस्टमर डिपॉजिट और withdrawal कर सकते हैं। withdrawal एक daily limit के साथ आती है।

2.) सैलरी सेविंग अकाउंट (Salary Savings Account):-

इस तरह का अकाउंट अक्सर उस इस्टैब्लिशमेंट के द्वारा एस्टाब्लिशड किया जाता है जिसके लिए कस्टमर काम करता है। कस्टमर को इस टाइप के सेविंग्स अकाउंट और इस तरह के अकाउंट में अपनी मंथली इनकम प्राप्त होगी |

आमतौर पर किसी भी मिनिमम बैलेंस की जरूरत के साथ नहीं आता है। कस्टमर इस अकाउंट के साथ आने वाली इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी के माध्यम से many फीचर्स का प्रॉफिट उठा सकते हैं।

अगर कोइंसिडेन्स पावर इस अकाउंट में तीन महीने तक कोई सैलरी डिपाजिट नहीं किया जाता है, तो सैलरी सेविंग्स अकाउंट ऑटोमेटेड रूप से मिनिमम बैलेंस की जरूरत के साथ रेगुलर सेविंग अकाउंट में चेंज्ड हो जाएगा।.

3.) वरिष्ठ नागरिक बचत खाता (Senior Citizen Savings Account):-

ये अकाउंट केवल सीनियर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है सीनियर सिटीजन सेविंग्स अकाउंट स्पेशल प्रिविलेगेस और डेपोसिटर्स के लिए हाई इंटरेस्ट रेट्स के साथ आता है। सीनियर सिटीजन अपने पेंशन फंड को जोड़ने और बचत खाते का यूज़ करके इसे अरेंज्ड करने के लिए इस अकाउंट के यूज़ की फसिलिटटे कर सकते हैं।

Types of  Senior Citizen Savings Accounts Offered by Top Banks:
BanksSavings account name
HDFC BankSenior Citizens Account
Kotak BankGrand- The Savings Programme for the 55+
Axis BankSenior Privilege Savings Account
IDFC BankSenior Citizen Savings Account
IDBI BankJubilee Plus (Senior Citizens) Account
Canara BankCanara Jeevandhara

4.) बच्चे और नाबालिग बचत खाता (Child and Minor Savings Account):-

बच्चों को फ्यूचर के लिए सेविंग करने के लिए encouraged करने या Parents और guardians को अपने बच्चे के फ्यूचर के लिए सेविंग करने में capable बनाने के लिए, देश भर के Bank Special Children और Minor Savings Accounts की Offer करते हैं।

इस प्रकार का सेविंग्स अकाउंट मिनिमम बैलेंस की जरूरत के साथ नहीं आता है और रेगुलर सेविंग्स अकाउंट के साथ सिमिलर फीचर्स और फीचर्स को शेयरिंग करता है|

Child and minor savings accounts offered by top banks:
BankSavings account name
HDFC BankKids Advantage Account
PNBPNB Junior SF Account PNB Vidyarthi SF Account
Axis BankFuture Stars Savings Account
IDBI BankPower Kidz Account
Kotak BankJunior- The Savings Account for Kds
IDBI BankPower Kidz Account
IDFC BankMinor Saving Account
Indian BankIB Smart Kid SB Account
South Indian BankJunior Savings
Canara BankCanara Junior Saving Account
Andhra BankAB Kiddy Bank AB Little Stars AB Teens
UCO BankUCO Smart Kids Savings Bank Scheme
SBISavings Bank Account For Minors Savings Account for Minors: Pehla Kadam and Pehli Udaan

5.) महिला का बचत खाता (Woman’s savings account):-

देश भर के बैंकों ने कई Women’s Savings Account Launched किए हैं जो उन्हें Women Entrepreneurs के लिए अट्रैक्टिव इंटरेस्ट रेट्स पर हाई वैल्यू लोन का लिवरेज और बिज़नेस स्टार्ट करने की परमिशन देते हैं। इसके अलावा Women Savings Account रेगुलर सेविंग्स अकाउंट के सभी फीचर्स के साथ आता है।

Types of women savings accounts offered by top banks:
BankWoman Savings account name
HDFC BankWomen’s Savings Account
Axis BankWomen’s Savings Account
Kotak BankSilk-Women’s Savings Account
PNBPNB Power Savings
IDBI BankSuperShakti (Women’s) Account
South Indian BankMahila Plus Savings Bank
Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *