‘संजू’ मूवी में नहीं दिखाई गईं संजय दत्त की जिंदगी की यह 10 अहम बातें

Share your love

10 facts of sanjay dutt not shown in sanju movie :-संजय दत्त के निजी जीवन पर बनी मूवी “संजू” बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है| लेकिन संजय दत्त के जीवन से जुडी कई बातों को इस फिल्म में सिरे से नजर अंदाज़ कर दिया गया है| आज हम कुछ 10, ऐसी ही बातों का जिक्र करेंगे|

 

संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से न्यूयॉर्क में शादी कर ली थी, लेकिन शादी के दो साल के बाद ऋचा शर्मा को ब्रेन टयूमर हो गया| 10 दिसम्बर 1996 को न्यूयॉर्क में ही ऋचा की मौत हो गई| इसका जिक्र “संजू” मूवी में नहीं किया गया|

 

त्रिशाला संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बेटी है| माँ की मौत के बाद त्रिशाला न्यूयॉर्क में ही रहेने लगी| संजय दत्त अपनी प्रोफेशनल लाइफ में इतने बिजी थे, की त्रिशाला को टाइम नहीं दे पाए| इसका भी जिक्र ‘संजू’ मूवी में नहीं किया गया|

 

ऋचा शर्मा की मौत के बाद, संजय दत्त ने 1998 में रिया पिल्लई से शादी कर ली| लेकिन ये शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और तलाक हो गया|

 

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर के चर्चे भी सुर्ख़ियों में रहे| लगभग दोनों की शादी निश्चित ही थी| लेकिन मुंबई बम ब्लास्ट के केस में नाम आने के बाद, माधुरी ने ये रिश्ता तोड़ दिया| इस बात का जिक्र भी कही नहीं किया गया है|

 

फिल्म में बला साहेब ठाकरे का भी कहीं जिक्र नहीं है| संजय दत्त को 1997 में जब जेल हुई, उस समय सुनील दत्त की किसी ने मदद नहीं की| उस समय बला साहेब ने ही सुनील दत्त का साथ दिया|

ये बात इसलिए भी प्रमाणित होती है| जब संजय दत्त जेल से छुट कर आये| तब अपने पिता सुनीत दत्त के साथ सीधे बला साहेब से मिलने गए| लेकिन इस बात का मूवी में कोई जिक्र नहीं है|

 

मुसीबत के समय में, पिता सुनील दत्त के अलावा उनकी बहन प्रिय दत्त भी पल पल अपने भाई के साथ खडी रहीं| लेकिन प्रिया दत्त को भी ‘संजू’ मूवी में कुछ ज्यादा महत्व नहीं दिया गया है

 

संजय दत्त और कुमार गोरब गहरे दोस्त हैं, इनकी दोस्ती इतनी गहरी थी की बाद में ये दोनों संबंधी बन गए थे| लेकिन फिल्म में इनकी दोस्ती का कोई जिक्र नहीं है

 

संजय दत्त और सलमान खान भी बहुत अच्छे दोस्त हैं| लेकिन अभी इन दोनों के बीच बन नहीं रही है| सलमान ने भी संजय की बहुत मदद की| लेकिन इन दोनों की दोस्ती का इस मूवी में कोई जिक्र नहीं है

 

संजय दत्त ने साल 2009 में चुनाव लड़ने की कोशिश की थी| समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए परचा दाखिल किया था|

लेकिन 1993 बम ब्लास्ट में जेल होने की वजह ने सुप्रीम कोर्ट ने संजय का परचा रद्द कर दिया| लेकिन मूवी में इस बात का भी कोई जिक्र नहीं है

 

मूवी में दिखाया गया है, संजय दत्त ने AK-47 अपने पिता सुनील दत्त की सुरक्षा के लिए ली थी| फिल्म की कहानी के अनुसार 1991 में संजय दत्त ने यलगार फिल्म की शूटिंग दुबई में की थी|

वही फिरोज खान ने संजय दत्त की मुलाक़ात अनीस इब्राहीम से कराई थी| लेकिन संजय दत्त के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते को मूवी में सिरे से ख़ारिज कर दिया गया है

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *