ये गदाधारी विधायक बालमुकुंद आचार्य कौन है |  

Share your love

राजस्थान में भाजपा को मेजोरिटी मिला है, जल्द ही नई सरकार का गठन होगा | विधायक मंत्री शपथ लेंगे, लेकिन शपथ लेने से पहले ही एक विधायक चर्चा में आ गया है जिसके वीडियो पूरे देश में वायरल हो रहे हैं | जयपुर की हवामहल सीट से जीते महंत बालमुकुंद आचार्य के कई वीडियो वायरल हुए हैं | इनमें ये जयपुर की सड़कों पर मीट की दुकानें बंद करवाते नजर आ रहे हैं |

बालमुकुंद आचार्य जयपुर के हाथोज धाम के महंत हैं | इस धाम में यहां दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर है | बालमुकुंद बीते 30 साल से यहां सेवा दे रहे हैं | दक्षिणमुखी बालाजी की मान्यता पूरे देश में है| यहां बड़े-बड़े नेता और अभिनेता भी आते हैं| वह जयपुर मठ-मंदिर पुजारी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं, बालमुकुंदाचार्य अखिल भारतीय संत समाज राजस्थान के प्रमुख हैं| बालमुकुंद आचार्य पहली दफा विधायक का चुनाव जीते हैं, वे कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में अपनी छवि पेश करते रहे हैं | बालमुकुंद आचार्य ने हवामहल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आर.आर तिवाड़ी को बेहद मामूली अंतर से शिकस्त दी है, वो महज 974 वोटों से जीते हैं |

जमीन कब्जाने का आरोप |

बालमुकुंद आचार्य पर जमीन कब्जाने के आरोप लग चुके हैं | करीब एक साल पहले उनके खिलाफ जमीन कब्जाने के मामले में मामला दर्ज हुआ था | बालमुकुंद पहले भी विवादों में रहे हैं, उनका एक बयान पहले भी वायरल हुआ था जिसमें वे जिहाद-अतिक्रमण पर गदा चलाने की बात कह रहे थे |

वसुंधरा ने लिया था आशीर्वाद |

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुनाव प्रचार के दौरान बालमुकुंद आचार्य के पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया था | दरअसल, माना जाता है, कि वसुंधरा साधु-संतों का खूब मान-सम्मान करती हैं| यही कारण है, कि अपने से उम्र ने छोटे संतों से वे आशीर्वाद लेती दिख जाती हैं| जयपुर में वे प्रचार करने गई थीं | जहां उन्होंने बालमुकुंद के पक्ष में भी वोट करने की अपील की, इस दौरान राजे ने मंच पर ही बालमुकुंद के पांव छुए थे | चुनाव प्रचार के दौरान राजे महंत बालकनाथ से भी आशीर्वाद लेती दिखी थीं |

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *