Dunki OTT Release: शाहरुख खान की ‘डंकी’, जियो सिनेमा पर होगी रिलीज|

Share your love

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने ये साल अपने नाम कर लिया है| उनकी साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी|  उसके बाद उनकी फिल्म जवान रिलीज़ हुई जो सुपरहिट रही है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है| जवान का जलवा कायम ही था कि शाहरुख ने इस साल की अपनी तीसरी फिल्म डंकी की घोषणा कर दी है| यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी| 

नेटफ्लिक्स ने नहीं, जियो सिनेमा ने खरीदे ‘डंकी’ के राइट्स को|

शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म डंकी की ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें सामने आई हैं| द सियासत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने नहीं, बल्कि जियो सिनेमा ने खरीद ली हैं| रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है, कि ‘डंकी’ के डिजिटल राइट्स 155 करोड़ में जियो सिनेमा ने खरीदे हैं|

इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म जवान के ओटीटी राइट्स भी नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं| ऐसे में डंकी के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा के पास जाने से एक नई मुकाबले की शुरुआत हो गई है|

जवान-पठान को भी धूल चटा देगी डंकी|

जवान के निर्देशक एटली ने कहा कि डंकी जवान और पठान से भी ज्यादा कमाएगी| उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा सिस्टम है, कि हम अपनी हर अगली फिल्म के साथ बेहतर करें| उन्होंने कहा कि वह भी अपनी अगली फिल्म के साथ जवान से आगे निकलना चाहते हैं|

एटली ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि दुनिया में किसी के पास भी एक ही साल में तीन 1000 करोड़ रुपये की फिल्में रिलीज करने का रिकॉर्ड होगा। उन्होंने शाहरुख खान को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दीं|

Dunki OTT Release – इतने करोड़ में बिके ‘डंकी’ के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स?

शाहरुख खान की फिल्म डंकी के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स दोनों 230 करोड़ रुपए में बिके हैं। हालांकि, ओटीटी राइट्स को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

डंकी एक कॉमेडी-एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र, सतीश शाह और परीक्षित सहानी main रोल में हैं। फिल्म 23 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *