राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को रफ्तार देने के लिए अयोध्या पहुंचे PM मोदी |

Share your love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अयोध्या का दौरा कर ने पहुंचे और इस दौरान वहां के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, नई अमृत भारत व वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन किया | प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी |

PMO ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दौरा करेंगे वह पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे | नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे | वह कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे | दोपहर करीब सवा बारह बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करा था |

PM नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई |

इसके बाद प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे | इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं |

प्रधानमंत्री जी का पॉइंट ऑफ़ व्यू हैं, कि अयोध्या में आधुनिक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास हो, संपर्क में सुधार हो और शहर के समृद्ध इतिहास और विरासत के अनुरूप यहां नागरिक सुविधाएं उपलब्ध रह सके |

1450 करोड़ की लागत से हवाई अड्डे का निर्माण |

लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए शहर में एक नया हवाई अड्डा, पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन, नई सड़कें और अन्य नागरिक बुनियादी ढांचे का उद्घाटन किया जा रहा है | 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से अत्याधुनिक हवाई अड्डे के पहले चरण को विकसित किया जा रहा है | महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्ग मीटर होगा | जो साल में लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए  होगा | टर्मिनल भवन का सामने वाला हिस्सा अयोध्या के आगामी राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है | टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्री राम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला पेंटिंग और भित्तिचित्रों के साथ सजाया गया है |

एयरपोर्ट पर्यटन व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा |

टर्मिनल भवन का अग्रभाग अयोध्या के आगामी श्रीराम मंदिर की मंदिर वास्तुकला को दर्शाता है | टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाते हुए, स्थानीय कला, चित्रों और भित्ति चित्रों से सजाया गया है | अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन विभिन्न सुविधाओं से लैस है जिनमें इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, वर्षा जल संचयन, फव्वारे के साथ भूनिर्माण, जल उपचार संयंत्र, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं | PMO ने कहा, कि हवाई अड्डे से क्षेत्र में संपर्क में सुधार होगा |

आधुनिक सुविधाओं से संपन्न होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन |

अयोध्या रेलवे स्टेशन का पहला चरण 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है | अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाने वाला तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है | स्टेशन भवन सभी के लिए सुलभ और आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन होगा |

प्रधानमंत्री अमृत आठ एक्सप्रेस नई वंदे भारत ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी |

प्रधानमंत्री देश में सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की नई श्रेणी अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई | अमृत भारत ट्रेन एक एलएचबी पुश पुल ट्रेन है जिसमें गैर वातानुकूलित कोच हैं | इस ट्रेन में बेहतर त्वरण के लिए दोनों छोर पर लोको हैं | यह रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल धारक के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी है |

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *