पाकिस्तान में भारत से 7 गुना महंगा है Recharge Plans| इंटरनेट डाटा, प्लांस जानकर होश हिल जाएंगे | 

Share your love

इंटरनेट के माध्यम से आजकल हर चीजों के बारे में जानना बहुत ही आसान हो गया है| लेकिन इंटरनेट का उपयोग करने के लिए| आपको इंटरनेट डाटा रिचार्ज करना पड़ता है। सभी देशों में आपको इंटरनेट डाटा के लिए रिचार्ज प्लांस और कीमतें अलग-अलग देखने को मिलेंगे| आपको पता होना चाहिए भारत में दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट डाटा रिचार्ज मिलता है| इसका सबसे मुख्य कारण है Jio की एंट्री Jio टेलीकॉम ऑपरेटर के आते ही भारत में तेजी से इंटरनेट यूज होने लगा था|

रिचार्ज प्लांस भी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के मुकाबले कम था जिसके कारण इंटरनेट डाटा में भारी गिरावट देखने को मिली| लेकिन क्या आपको पता है| पाकिस्तान में इंटरनेट डाटा की कीमत क्यों है| पाकिस्तान में इंटरनेट डाटा की कीमत जान कर आप हैरान रह जाएंगे| नीचे भारत और पाकिस्तान के इंटरनेट डाटा की कीमतों और वैलिडिटी के साथ अन्य चीजों में अंतर देखें गये हैं |

India Vs Pakistan Recharge Plans

भारत और पाकिस्तान में 1 महीने के रिचार्ज प्लान में काफी अंतर देखने को मिला है| पाकिस्तान में चीनी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी जोंग 500 रुपए के 1 महीने वाले रिचार्ज प्लान पर पूरे 1 महीने के वैलिडिटी के साथ 2.5 GB इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल सिर्फ जोंग टेलीकॉम ऑपरेटर पर और दूसरे नेटवर्क पर 250 मिनट प्रति कॉल इसके अलावा साथ में अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस Jio 388 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर रोज 2GB इंटरनेट डाटा दे रही है| इसके अलावा जिओ की तरफ से अनलिमिटेड वॉयस कॉल सभी SIM नेटवर्क पर और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है|

इसके अलावा Jio पूरे 3 महीने तक Disney+Hotstar, JioCinema और JioTV का धमाकेदार सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है| जिसके मदद से आप अपने मनपसंद फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज आसानी से अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं|

India Vs Pakistan Recharge Plans

Zong (₹500 internet Plans)Jio (₹388 internet Plans)
Validity -1 MonthValidity -28 Days
2.5 GB -Data2 GB/Day
Unlimited Voice Call With Zong SIM NetworkUnlimited Voice Call All Network
Other Network 250 Mins.100 SMS/Day
Unlimited SMSDisney+Hotstar, JioCinema & JioTV Mobile Subscription (3 Months)

Mobile Data Price in Pakistan

अगर बात करें पाकिस्तान में 1GB मोबाइल इंटरनेट डाटा के बारे में तो पाकिस्तान में 1GB इंटरनेट डाटा रिचार्ज करने पर लगभग 29.72 रुपए देने पड़ते हैं। सस्ता इंटरनेट डाटा देने में पाकिस्तान पूरे एशिया में बांग्लादेश के बाद 7 वें लिस्ट में आता है। 29.72 रुपए अमेरिकी डॉलर में लगभग 0.36 होते हैं। पाकिस्तान में भारत से लगभग 50% महंगा इंटरनेट डाटा मिल रहा है।

Mobile Data Price in India

भारत में 1GB मोबाइल इंटरनेट डाटा के बारे में बात करें| तो पूरी दुनिया में भारत से सस्ता इंटरनेट डाटा कहीं नहीं है| भारत में 1GB इंटरनेट डाटा रिचार्ज करने के लिए| लगभग ₹6.50 देने पड़ते हैं| जो की अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है| आज से 5 या 6 साल पहले भारत में भी इंटरनेट डाटा बहुत महंगा हुआ करता था| लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ा और रिलायंस जिओ के आते ही इंटरनेट डाटा सस्ता होने लगा| और आज 1GB इंटरनेट डाटा भारत में काफी अच्छे कीमतों पर मिल रहा है|

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *