दिल्ली में तीन और गाजियाबाद में सात महीने बाद सामने आया कोरोना केस, नए वैरिएंट होने की आशंका |

Share your love

जिला सर्विलांस अधिकारी R.K Gupta ने बताया, कि मरीज को एहतियात बरतने और भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाने की सलाह दी गई है| मरीज शास्त्रीनगर निवासी हैं|

सात महीने बाद गाजियाबाद में कोरोना का पहला केस मिला है| पास के डॉक्टर ने पास के लैब में मरीज की जांच कराई है, जिसमें कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आई है| स्वास्थ्य विभाग ने मरीज और उसके परिवार से सभी सदस्यों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है|

जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया, कि मरीज को एहतियात बरतने और भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाने की सलाह दी गई है| मरीज शास्त्रीनगर निवासी हैं| नाक कान गला रोग विशेषज्ञ बीपी त्यागी ने इसे कोरोना के नए वैरिएंट होने की आशंका जताई है |

वहीं दिल्ली में मंगलवार को तीन कोरोना के नए केस मिले हैं | सभी मरीजों का ट्रीटमेंट अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है| स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब राजधानी में 20 लाख 14 हजार 448 मामले संक्रमण के दर्ज हो चुके हैं |  

विशेषज्ञों ने लोगों से फिर से चेहरे पर मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है, हालांकि आने वाले दिनों में 25 दिसंबर क्रिसमस और एक जनवरी को लोग नए साल के जश्न में डूबने की तैयारी कर रहे हैं| ऐसे में माना जा रहा है, कि आगे स्थित बिगड़ भी सकती है|

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *