अब तक 146 सांसदों पर हुई कार्यवाही |लोकसभा से 3 और सांसद सस्पेंड हुये |

Share your love

सांसदों के निलंबन का सिलसिला 14 दिसंबर को शुरू हुआ था, जब विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग उठाई संसद से कुल 146 सांसद अब तक सस्पेंड किए जा चुके हैं |

संसद से विपक्षी सांसदों का निलंबन जारी है, संसद के शीतकालीन सत्र के 14वें दिन गुरुवार (21 दिसंबर) को लोकसभा में विपक्ष के 3 और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया हैं | हंगामा करने के कारण इन सांसदों पर स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही की है| कांग्रेस सांसद डी के सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज को सस्पेंड किया गया है, इन्हें मिलाकर संसद से कुल 146 सांसद अब तक सस्पेंड किए जा चुके हैं| इनमें 112 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं |

सांसदों के निलंबन का सिलसिला 14 दिसंबर को शुरू हुआ था, जब विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग उठाई और इस दिन लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को सस्पेंड किया गया | सोमवार यानी 18 दिसंबर को कुल 78 सांसदों (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) को निलंबित किया गया हैं | आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए हैं, इसके बाद 20 दिसंबर को लोकसभा से 2 सांसदों को निलंबित किया गया और अब 21 दिसंबर को 3 और लोकसभा सांसद निलंबित किए जाएंगे |

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित |

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है| संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर अहम बिल पास हुए और शीतकालीन सत्र में लोकसभा की उत्पादकता करीब 74% रही हैं | इस सत्र में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य बिल, दूरसंचार विधायक सहित 18 अहम बिल पारित किए गए | सदन की कार्यवाही में सहयोग के लिए स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों का आभार जताया |

सबसे ज्यादा 57 कांग्रेस के सांसद सस्पेंड |

सबसे ज्यादा कांग्रेस के सांसद सस्पेंड किए गए हैं | कांग्रेस के 60 (लोकसभा से 43, राज्यसभा से 17), एनसीपी के 4 (लोकसभा से 3, राज्यसभा से 1), डीएमके के 21 (लोकसभा से 16, राज्यसभा से 5), सीपीआई-एम के 5 (लोकसभा से 2, राज्यसभा से 3), सीपीआई के 3 (लोकसभा से 1, राज्यसभा से 2), जेडीयू के 14 (लोकसभा से 11, राज्यसभा से 3), नेशनल कॉन्फ्रेंस के 2 (लोकसभा से), तृणमूल कांग्रेस के 21 (लोकसभा से 13, राज्यसभा से 8), सपा के 4 (लोकसभा से 2, राज्यसभा से 2), बसपा का एक (लोकसभा से), आरजेडी के 2 (राज्यसभा से), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के तीन (लोकसभा से), आप का एक (लोकसभा से), केरला कांग्रेस का एक (राज्यसभा से), झामुमो का एक (राज्यसभा से), वीसीके का एक (लोकसभा से) और आरएसपी का एक (लोकसभा से) सांसद हैं |

 विपक्ष के सांसदों का विजय चौक तक मार्च |

गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के सांसदों ने पुरानी संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला | इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कि सरकार संसद सुरक्षा चूक पर जवाब दे | पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह संसद में आकर इस मामले पर बयान दें | बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, कि संसद से विपक्ष के सांसदों का निलंबन ठीक नहीं है |

22 दिसंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन |

INDIA अलायंस के सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस ने 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है| कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस दौरान संबोधित करेंगे |

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *