ट्रेन (रेल) के हॉर्न के प्रकार और इनका मतलब | Types of Train Horn and Their meaning in Hindi
दोस्तो, क्या आप जानते हैं ट्रेन कितनी तरह के हॉर्न बजाती है (What are the Types of Train Horn in Hindi). वैसे तो ट्रेन का ड्राइवर (मोटरमेन) केवल गार्ड और प्लेटफार्म पर उपस्थित सम्बंधित अधिकारीयों को अपनी बात पहुचाने के लिए हॉर्न का इस्तेमाल करता है|
यात्रियों को इन हॉर्न से कोई लेना देने नहीं हैं| जब भी गार्ड और ड्राइवर एक दुसरे को सन्देश पहुंचाते हैं वो ट्रेन का हॉर्न भी होता है|
कभी कभी प्लेटफार्म पर उपस्थित सम्बंधित अधिकारीयों को कोई सूचना और कोई जरुरी वार्तालाप करना हो वो भी ट्रेन हॉर्न के माध्यम से ही किया जाता है|
आइये जानते हैं सभी प्रकार के ट्रेन हॉर्न के बारे में और इन ट्रेन हॉर्न का मतलब क्या है| यात्री कैसे जान सकता है अब ट्रेन आगे चलाने वाली है या कोई समस्या आ गई है|
ट्रेन हॉर्न के प्रकार और इनका मतलब
Types of Train Horn and Meaning In Hindi
इन हॉर्न के भी अपने चिन्ह (symbol) होते हैं| IRFCA ने निम्नलिखित प्रकार के हॉर्न के बारे में बताया है|
- ‘०’ यह चिन्ह एक शोर्ट हॉर्न का संकेत है|
- ‘–‘ यह चिन्ह शोर्ट हॉर्न से थोड़े से लम्बे हॉर्न (Normal Horn) को दर्शाता है|
- ‘—-‘ यह चिन्ह एक लम्बे हॉर्न को दर्शाता है|
- ‘———-‘ यह चिन्ह बहुत लम्बे हॉर्न को दर्शाता है|
1. ट्रेन के शोर्ट हॉर्न का मतलब [ ‘0’ ]
जब ट्रेन एक छोटा हॉर्न बजाती है, इसके कई मायने होते हैं| छोटा हॉर्न एक रुकी हुई ट्रेन भी बजाती है और गाड़ी जब चल रही है उस समय भी छोटे हॉर्न के माध्यम से ड्राइवर और गार्ड एक दुसरे को सन्देश देते हैं|
सबसे पहले बात करते हैं यदि ट्रेन रुकी हुई है उसे समय छोटे हॉर्न का मतलब क्या है|
स्टेशन पर रुकी हुई ट्रेन में छोटे हॉर्न का मतलब
- यदि रुकी हुई ट्रेन छोटा हॉर्न बजाती है इसका मतलब यह है ड्राइवर गार्ड को बताना चाहता है की गाड़ी यार्ड में जाने के लिए तैयार है जहाँ गाड़ी की सफाई और धुलाई होनी है|
- इसका मतलब यह भी माना जाता है की ड्रावर, गार्ड को बताना चाहता है की गाड़ी अब चलने के लिए तैयार है|
ट्रेन जब दोड़ रही है उस समय छोटे हॉर्न का मतलब
यदि चलती हुई गाड़ी में ड्राइवर हॉर्न बजाता है तो इसका मतलब यह है गार्ड का सन्देश ड्राइवर को मिल गया है|
2. दो धीमे (short) हॉर्न का मतलब – [ ’00’ ]
- ड्राइवर जब दो धीमे हॉर्न बजाये इसका मतलब यह है की वो गार्ड को यह बताना चाहता है की गाड़ी चलने के लिए तैयार है| गार्ड इसके बाद गाड़ी चलाने के लिए ग्रीन सिग्नल देता है|
- यदि गार्ड की तरफ से या स्टेशन स्टाफ की तरफ से कोई सिग्नल (जबाव) नहीं आता है तब भी दो छोटे हॉर्न बजाकर ड्राइवर गार्ड को सूचित करता है|
3. तीन धीमे (short) हार्न का मतलब – [ ‘000’ ]
यदि ड्राइवर तीन धीमे (शोर्ट) बजाता है इसका मतलब यह की गाडी ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई है और ड्राइवर, गार्ड सेब्रेक लगाने के लिए बोल रहा है|
4. चार धीमे (शोर्ट) हॉर्न का मतलब – [ ‘0000’ ]
यदि ड्राइवर चार धीमे शोर्ट हॉर्न बजाता है इसका मतलब यह है की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है या तो आगे कोई एक्सीडेंट हो गया है या कोई रूकावट आ गई है|
5. 6 और 6 से ज्यादा बार छोटे (शोर्ट) हॉर्न – [ ‘0000000’ ]
- यह गार्ड और यात्रियों को किसी अकस्मात् खतरे के बारे में सचेत करने के लिए बजाया जाता है|
- यह सामने से आने वाली ट्रेन को सावधान करने के लिए भी ड्राइवर बजाता है जिससे उस ट्रेन का ड्राइवर सतर्क हो जाए की आगे खतरा है|
- जो EMU ट्रेन होती है इस ट्रेन का ड्राइवर प्लेटफार्म पर खड़े लोगों को सूचित करने के लिए भी बजाता है की एक सुपर फ़ास्ट ट्रेन प्लेटफार्म से बहुत तेजी से गुजरने वाली है बिना रुके|
6. एक नार्मल हॉर्न और एक long हॉर्न – [ ‘–, —-‘ ]
जब ड्राइवर को गार्ड की तरफ से चलने के लिए क्लियर सिग्नल मिल जाता है तो ड्राइवर प्लेटफार्म छोड़ने से पहले एक नार्मल हॉर्न और उसके 10 से 20 मिनट के बाद एक long हॉर्न बजाता है|
7. एक नार्मल हॉर्न और एक शोर्ट हॉर्न – [ ‘– 0’ ]
- एक नार्मल और एक शोर्ट हॉर्न गार्ड को सूचित करने के लिए बजाया जाता है की अब ब्रेक को ढीला कर दो गाड़ी के चलने का समय हो गया है|
- स्टेशन पर खड़ी गाडी इंजन को शुरू करने से पहले भी इस तरह से हॉर्न बजाती है यह हॉर्न मेन लाइन क्लियर होने का भी संकेत है
8. दो शोर्ट और एक नार्मल हॉर्न – [ ‘0 0 –‘ ]
जब कोई यात्री चेन खींच देता है तो गार्ड वेक्यूम ब्रेक लगा देता, तो ड्राइवर इस तरह से हॉर्न बजाकर संकेत देता है|
9. दो नार्मल हॉर्न और 2 शोर्ट हॉर्न – [ –, –, 0 0′]
ड्राइवर इस तरह का हॉर्न ड्राइवर को बुलाने के लिए बजाता है|
10. एक शोर्ट एक नार्मल और फिर एक शोर्ट हॉर्न – [ ‘0 — 0’ ]
- टोकन अभी नहीं मिला
- टोकन गलती से नहीं लिया
- with wrong authority to proceed
- prassing stop signal at ‘on’ on proper authority
11. एक लम्बा हॉर्न – [ ‘—–‘ ] गाड़ी चलने से पहले
- Vacuum recreated on ghat section, remove sprags
- Passing automatic stop signal at on
12. एक लम्बा हॉर्न – [ ‘—–‘ ] गाड़ी चलने के बाद
ड्राइवर एक लम्बा हॉर्न बजाता है की उसे गर्द का सिग्नल मिल गया है|
13. एक बहुत लम्बा हॉर्न – [ ‘———-‘ ]
- गाड़ी किसी टनल (गुफा) में प्रवेश करने वाली है
- ट्रेन के स्टाफ को सूचित करने के लिए की ट्रेन को पीछे से सुरक्षित रखें
- जब कोई मालगाड़ी चलने के लिए तैयार होती है तो एक लम्बा हॉर्न बजाती है
- जब कोई गाड़ी बिना रुके किसी स्टेशन से गुजरती है तो एक बहुत लम्बा हॉर्न बजाते हुए जाती है
- जब कोई गाड़ी किसी स्टॉप सिग्नल से गुजरती है जो ‘on’ है यानि गाड़ी को आगे बढ़ने की इजाजत है तब भी गाड़ी एक लम्बा हॉर्न बजाती है|
- जब गाड़ी स्टॉप सिग्नल पर रूकती है
- जब गाड़ी किसी स्टॉप सिग्नल पर इन्तेजार करने के बाद चलने से पहले एक लम्बा हॉर्न बजाती है|
14. एक नार्मल हॉर्न एक शोर्ट हॉर्न एक नार्मल हॉर्न और एक शोर्ट हॉर्न – [ ‘– 0 — 0’ ]
- किसी यात्री ने चैन खिंची है
- ड्राइवर के वेक्यूम ब्रेक नहीं लग रहे हैं तो गार्ड को ब्रेक लगाने के लिए सूचित करने के लिए इस तरहे से ड्राइवर हॉर्न बजाता है|
15. दो हॉर्न रुक रुक कर
इस तरीके से हॉर्न बजाकर ड्राइवर संकेत देता है की ट्रेन क्रासिंग की तरफ आ रही है|
यह भी पढ़ें:-
भारत की सबसे पहली ट्रेन कहाँ और कब चली थी
भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी | भारत की बुलबुल किसे कहा जाता है
भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी
भारत के इतिहास में प्रथम महिला की सूचि