Who is Stock Broker in Hindi |Tips to Choose Stock Broker | स्टॉक ब्रोकर क्या है कैसे चुने

Share your love

Who is Stock Broker and Types in Hindi – Tips to choose | स्टॉक ब्रोकर क्या है | स्टॉक ब्रोकर चुनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 

दोस्तो, आप भी शेयर मार्किट में निवेश करने का मन बना रहे हैं| आपको सलाह मिली होगी स्टॉक ब्रोकर के पास एक Dremat और ट्रेडिंग अकाउंट खोल लो|

अब सबाल आता है, किस स्टॉक ब्रोकर के पास, कोन होता है स्टॉक ब्रोकर, क्या काम है स्टॉक ब्रोकर और कैसे यह शेयर मार्किट में निवेश करने में हमारी मदद करेगा और कैसे चुने बेहतर स्टॉक ब्रोकर

अरे बाप रे बाप इतने सारे सबाल,

फिक्र न करें, आइये आपका सर दर्द थोडा कम कर देतें| विस्तार से चर्चा करेंगे, बने रहिये हमारे साथ

Who is Stock Broker in Hindi

स्टॉक ब्रोकर, निवेशक और शेयर मार्किट के बिच की कड़ी है, यदि आप शेयर मार्किट से शेयर खरीदना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट नहीं खरीद सकते हैं|

आप पहले स्टॉक ब्रोकर को इन्फोर्म करेंगे की आप कोनसे शेयर बेचना या खरीदना चाहते हैं|

उदहारण से समझते हैं, मान लेते हैं आप 50,000 के शेयर बेचना चाहते हैं| आप अपने स्टॉक ब्रोकर को सूचित करेंगे, ब्रोकर शेयर मार्किट में जाकर आपके लिए खरीदार तलाश कर आपकी डील करवा देगा|

इसके लिए स्टॉक ब्रोकर एक कमीशन चार्ज करता है, कमीशन काटने के बाद बाकि पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है|

खरीदने और बेचने दोनों केस में कमीशन चार्ज किया जाता है|

Types of Account Opened By Stock Broker

स्टॉक ब्रोकर निवेशक के 2 अकाउंट खोलता है

  1. Demat Account (डीमेट अकाउंट)
  2. Trading Account (ट्रेडिंग अकाउंट)

स्टॉक ब्रोकर को शेयर खरीदने और बेचने को आर्डर कैसे दें

स्टॉक ब्रोकर से सम्पर्क बनाने के तीन रास्ते हैं|

  • स्टोक ब्रोकर को आप फ़ोन कर सकते हैं, कंपनी आपको एक मेनेजर provide करती है
  • स्टॉक ब्रोकर के द्वारा दिया गया ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट की मदद से भी आप आर्डर दे सकते हैं|
  • स्टॉक ब्रोकर एक ट्रेडिंग एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन भी उपलब्ध कराते हैं, इस aap की मदद से भी आप आर्डर दे सकते हैं|

ऐसे स्टॉक ब्रोकर जिनका मोबाइल ट्रेडिंग एप्लीकेशन का यूजर इंटरफ़ेस बेहतर है, कहने का मतलब प्रयोग करने में आसान है, आप ऐसे ही ब्रोकर के पास अकाउंट खुलवाएं|

क्योंकि एंड्राइड फ़ोन हमेशा ही हमारे पास होता है, और मोबाइल से हम बहुत तेजी से शेयर मार्किट की गतिबिधियों को कण्ट्रोल कर सकते हैं|

Types of Stock Broker in Hindi (इतने प्रकार के होते हैं स्टॉक ब्रोकर)

स्टॉक ब्रोकर 2 तरह के होते हैं|

1. फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर (Full Service Stock Broker)
2. डिस्काउंट ब्रोकर (Discount Broker)

फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर कई स्पेशल सर्विस निवेशक को उपलव्ध कराते हैं, इसलिए इनका ब्रोकरेज भी ज्यादा होता है| आइये जानते हैं किस तरह की सर्विस यहाँ से मिल सकती हैं|

जैसे आपने सुना होगा, शेयर खान, एंजेल ब्रोकिंग, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल etc

1. स्टॉक खरीदने के लिए मार्जिन मनी की सुविधा
2. फ़ोन पे ट्रेडिंग की सुविधा
3. स्टॉक के लिए एक स्पेशल पोर्टफोलियो मेनेजर
4. आईपीओ से शेयर खरीदने की सुविधा

डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर (Discount Stock Broker)

जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हुई है, स्टॉक ट्रेडिंग का सारा काम ऑनलाइन ही होता है|

आज के समय में कई ऐसे स्टॉक ब्रोकर हैं जो आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म और कुछ ऑनलाइन सर्विसेज Provide करा देते हैं|

लेकिन कोई पोर्टफोलियो मेनेजर नहीं देते, कहने का सीधा अर्थ है आपको शेयर खरीदने में सीधा मदद नहीं करते हैं|

सारा खरीदना, बेचना पोर्टफोलियो मैनेज करना सब आपको खुद ही करना पड़ता है| इसलिए इनका ब्रोकरेज कम होता है|

कुछ डिस्काउंट ब्रोकर हैं, Zerodha, 5Paisa, RKSV etc

Top Stock Brokers list in India 2019

Top Full Service Stock Broker

Types of Service Broker Name
Full MOTILAL OSWAL SECURITIES LTD
Full AXIS SECURITES LTD
Full ICICI SECURITES LTD
Full HDFC SECURITES LTD
Full SHAREKHAN LTD
Full KOTAK SECURITES LTD
Full GEOJIT BNP BROKING LTD
Full KOTAK SECURITES LTD
Full INDIA INFOLINE LTD
Full KARVY STOCK BROKING LTD

 

Top Discount Stock Broker list 2019

Types of Service Stock Broker
Discount SAMCO
Discount SAS ONLINE
Discount TRADE SMART ONLINE
Discount 5 PAISA
Discount TRADE JINI
Discount ASTHA TRADE
Discount FYERS
Discount WISDOM CAPITAL
Discount ZERODHA
Discount RKSV SECURITIES INDIA PVT LTD
Discount MASTER CAPITAL SERVICES LTD
Discount VNS FINANCE & CAPITAL SERVICES LTD
Discount RK GLOBAL SHARES & SECURITIES LTD
Discount SOUTH ASIAN STOCKS LTD
Discount COMPOSITE INVESTMENTS PVT LTD
Discount ACHIEVERS EQUITIES LTD

यह भी पढ़ें:-

NEFT, RTGS, IMPS, UPI क्या है और अंतर

डिबेंचर क्या है, जानिए आसान शब्दों में

शेयर क्या है और इसके प्रकार

डीमेट अकाउंट क्या है और कैसे काम करता है

शेयर मार्किट क्या है और कैसे काम करता है

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और प्रकार

म्यूच्यूअल में सिप क्या है और फायदे

सेंसेक्स और निफ्टी क्या है और कैसे कैलकुलेट होता है

सेबी क्या है और इसके कार्य,

म्यूच्यूअल फण्ड में AMC क्या होता है

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *