70 Best slogans on quality in Hindi | quotes on quality | गुणवत्ता पर अनमोल विचार

Share your love

Slogans on quality in hindi :- दोस्तो, कहते हैं न, श्रेष्ठ प्रचार अपने ग्राहक को उच्चतम गुणवत्ता की सेवा और उत्पाद उपलव्ध कराना है| आप लाखों रुपये प्रचार और सजावट में खर्च कर दो| यदि आपके उत्पाद (प्रोडक्ट) में दम नहीं है, तो सब कुछ व्यर्थ है

व्यापार का आधार ही उच्चतम गुणवत्ता के उत्पाद अपने ग्राहक को उपलव्ध कराना है|

दोस्तो, आपको और आपके employees को motivate करने के लिए आज हम कुछ quality से related slogans और कुछ successful व्यवसायियों के quotes शेयर कर रहे हैं|

यहाँ  कुछ famous quality slogans in hindi में भी हैं| आशा करते हैं, ये महान विचार पढ़ कर आप अपने व्यापार में कुछ सुधार कर पायें|

Slogans on quality in hindi – गुणवत्ता पर सुविचार

slogans on quality in hindi

संस्थान की हो उन्नति और कोई समस्या न हो पास । ‘गुणता’ अपना कर करें व्यक्तितत्व विकास

slogans on quality in hindi

कैसा भी हो समस्याओं का अम्बार । निपटाये क्वालिटी सर्किल की तलवार ।।

slogans on quality in hindi

गुणता चक्र का अर्थ, कुछ भी न हो व्यर्थ ।।

slogans on quality in hindi

चाहे घर हो या उद्योग । क्वालिटी सर्किल का करें उपयोग ।

मेहनत, लग्न और मिल जुल कर करते काम । यही है क्वालिटी सर्किल की पहचान ।।

नया जमाना, नया प्रयोग । क्वालिटी सर्किल का करो उपयोग ।

slogans on qulity in hindi

बढ़े उत्पादन और भाई चारा ।। क्वालिटी सर्किल का यह नारा ।

जो करता गुणबत्ता से प्यार | वो हमेशा खुश रहता है यार ||

गुणवत्ता में सुधार । उन्नति का आधार ।।

क्वालिटी सर्किल है जहाँ, सुशहाली है वहाँ ।।

क्वालिटी सर्किल को अपनायेंगे। अपनी समस्याएँ सुद सुलझायेंगे ।।

क्वालिटी सर्किल अपनाइये । जीवन को सरल बनाइये ।।

दुनिया के उद्योग क्षेत्र में रोज हो रही नयी हलचल। पहुँच रहे वे उच्च शिखर पर जो अपना रहे है क्वालिटी सर्किल।।

क्वालिटी सर्किल की पहचान। कठिन समस्या हल आसान।।

अनुशासन लाये क्यू0सी0, उत्पादन बढ़ाये क्यू0सी0।  गुणवत्ता लाये क्यू0सी0, सद्भावना बढ़ाये क्यू0सी0 ।।

चमक रहा विश्व में उस देश का सितारा। काम किया जिसने लेकर क्यू0सी0 की सहारा।।

प्रगतिशील सोच के बिना, quality में सुधार संभव नहीं है ||

उन्हें गुणवत्ता (quality) दो, इससे अच्छा कोई विज्ञापन नहीं है|

गुणवत्ता से ग्राहक सफल।  उत्पादकता से व्यवसाय सफल।।

लागत कम उत्पादन ज्यादा, यही लक्ष्य अपनाना है। आज हमे मिल जुल करके क्यू0सी0 को अपनाना है ।।

गुणवत्ता बढ़ेगी, उत्पादन बढ़ेगा। क्वालिटी सर्कल जो चलता रहेगा ।।

समाधान है वहाँ, क्वालिटी सर्किल है जहाँ ।।

क्वालिटी सर्किल की है शान। इससे बने उद्योग महान् ।।

बाधाओं को दूर हटाना, काम क्वालिटी सर्किल का है ।
आपस में सहयोग बढ़ाना ध्येय क्वालिटी सर्किल की है ।।
गुणवत्ता में कमी न आये, यही चाहता क्वालिटी सर्किल ।

उत्पादन उत्कृष्ट बनाना लक्ष्य क्वालिटी सर्किल का है।

शंका सारी मिट गयी, दूर हुआ अभिमान ।
क्वालिटी सर्किल में मिला इतना उत्तम ज्ञान ।।

वर्तमान को भविष्य पर ना छोड़ो ।
क्वालिटी सर्किल से नाता जोड़ो ।।

परफेक्ट बनने की कोशिश मत कीजिये, बस खुद में कुछ सुधार करते रहिये, इतना ही काफी है, किसी को बेहतर बनाने के लिए ||

गुणवत्ता कोई कार्य नहीं है, ये तो आदत है|

गुणवत्ता ही सर्वश्रेष्ठ बिज़नस प्लान है|

quality का अर्थ है, चीजों को सही तरह से करना, तब भी जब आपको कोई भी नहीं देख रहा है|

लागत कम उत्पादन ज्यादा, यही लक्ष्य अपनाना है ।
आज हमे मिल जुल करके क्यू0सी0 को अपनाना है ।।

गुणवत्ता बढ़ेगी, उत्पादन बढ़ेगा ।।
क्वालिटी सर्कल जो चलता रहेगा ।।

समाधान है वहाँ, क्वालिटी सर्किल है जहाँ ।।

क्वालिटी सर्किल की है शान ।
इससे बने उद्योग महान् ।।

बाधाओं को दूर हटाना, काम क्वालिटी सर्किल का है ।
आपस में सहयोग बढ़ाना ध्येय क्वालिटी सर्किल की है ।।
गुणवत्ता में कमी न आये, यही चाहता क्वालिटी सर्किल ।
उत्पादन उत्कृष्ट बनाना लक्ष्य क्वालिटी सर्किल का है।

शंका सारी मिट गयी, दूर हुआ अभिमान ।
क्वालिटी सर्किल में मिला इतना उत्तम ज्ञान ।।

वर्तमान को भविष्य पर ना छोड़ो ।
क्वालिटी सर्किल से नाता जोड़ो ।।

More slogans on quality in hindi – गुणवत्ता पर महान लोगों के विचार

उत्पादकता गुणता लाये, आपस में सद्भाव बढ़ाये ।
बरबादी पर रोक लगाये, क्वालिटी सर्किल वह कहलाये ।।

जिस उद्योग में क्यू-सी का हो ज्ञान ।
वह उद्योग होगा समृद्ध और धनवान ।।

क्वालिटी सर्किल का सुनियोजित उपयोग ।
सम्पन्न समाज, राष्ट्र और उद्योग ।।

राष्ट्र उद्योग और स्वहित में हम क्यू0सी0 को अपनायेंगे ।
छोटी बड़ी समस्याओं को मिल जुल कर सुलझायेंगे ।।

समस्या कितनी हो प्रधान ।।
क्वालिटी सर्किल रेक निदान ।।

क्यू0सी0 का सिद्धान्त न्यारा ।।
हर समस्या का करे निपटारा ।।

क्वालिटी सर्किल का परिणाम ।
समस्या निदान, श्रमिकों का उत्थान ।।

गुणबत्ता/Quality से समझोता करना बेवकूफी है ||

अगर चाहते हो जीवन में सुधार | गुणवत्ता से तुम करो प्यार ||

इन्द्रधनुष में है रंग अनेक ।
क्वालिटी सर्किल में है गुण अनेक ।।

श्रम की पूँजी सही उपयोग ।
गुणता मण्डल का उद्घोष ।।

उत्पादकता जिस्म तो क्वालिटी सर्किल जान है ।
गुणता और उत्पादकता क्वालिटी सर्किल का वरदान है ।

गुणता चक्र ज्योति जगाये,
गुणता लाये, दोष भगाये ।।

प्रतिष्ठानं की बढ़े प्रतिष्ठा।
गुणता चक्र में रखो निष्ठा ।।

बाज़ार में वही टिका रह सकता है, जिसके पास गुणवत्ता हो ||

गुणवत्ता में सुधार करें और उन्नति का आधार बनें ||

समस्याएँ कितनी छोटी हो या महान् ।
क्वालिटी सर्किल द्वारा होता सभी का निदान ।।

“मेरा” नहीं “हमारा” है ।
यह क्यू0 सी0 का नारा है ।।

टीम भावना मन मे रखो, क्यू0सी0 का यह नारा है ।
कारण ढूँढो करो निवारण गुणता लक्ष्य हमारा है ।।

क्वालिटी सर्किल दिल से अपनाओ ।
अपनी समस्या स्वयं सुलझा ।।

जबसे गुणता चक्र ने धूम मचायी है ।
उत्पादन में नयी रोशनी आयी है ।।

अधिक उत्पादन कम दाम,
क्वालिटी सर्किल का पैगाम ।

गुणवत्ता को चुनने का मतलब होता है, सुरक्षा को चुनना

quality आपको दूसरों से ख़ास बनाती है ||

अपने काम की quality बढाकर आप आसानी से अपने प्रतिद्वंदी से आगे निकल सकते हैं ||

अच्छी quality का मतलब होता है, ग्राहक को हमेशा अपना बना लेना ||

अच्छी quality व्यापारी को मजबूत बनाती है ||

quality/गुणवत्ता के बिना व्यापार बर्वाद हो जाता है ||

गलतियों से सीखे बिना आप गुणवत्ता में सुधार नहीं कर सकते हैं ||

एक बार अच्छी quality/गुणवत्ता देने का मतलब होता है, ग्राहक आपके पीछे आएगा| आपको ग्राहक के पीछे नहीं जाना पड़ेगा ||

रिश्ते की quality/गुणवत्ता रिश्ते की उम्र से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है ||

quality इनपुट के बिना quality आउटपुट की चाह रखना मुर्खता है ||

quality/ कभी भी किस्मत से नहीं आती है, ये सुनियोजित प्रयासों का नतीजा होती है ||

अच्छी quality ग्राहक और व्यापारी दोनों को गर्व का अनुभव कराती है ||

छोटे छोटे सुधार, quality को बहुत हाई बना देते हैं ||

अगर आप अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता में सुधर नहीं लाएंगे, तो जल्दी ही मार्किट से आउट हो जाएंगे ||

अगर आप अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधर चाहते हैं, तो आपको अपने काम की गुणवत्ता में सुधर लाना ही होगा ||

स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के बिना, quality में सुधर नहीं किया जा सकता है ||

दोस्तो, आपको हमारा संकलन  famous slogans on quality in hindi कैसा लगा| आप इन slogans और quotes को अपने work place  पर लगा कर हमेशा अपने आपको और employees को motivated रख सकते हो|

You also free to copy the slogans and quotes of quality to share at social media.

आपको अगर इस आर्टिकल में किसी भी तरह की त्रुटी नज़र आये| तो आप हमें निचे कमेंट में सूचित कर सकते हैं|

और हाँ आप हमें viralfactsindia@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं|

आपके सुझाव ही viralfactsindia.com की सफलता की कुंजी है|

More quotes on other topics :-

Top Quotes on Hard work in Hindi – मेहनत पर महान लोगों के विचार

Top Famous slogans and quotes on productivity – उत्पादकता पर अनमोल वचन

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *