भारत में सबसे ज्यादा सेलरी वाली नौकरियाँ…

Share your love

हेल्लो दोस्तों, हम आपको बतायेंगे कि भारत में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी है या सबसे ज्यादा पैसे किन नौकरियों में मिलते है| अपनी लाइफ अच्छे से जीने के लिए हम काफी मेहनत करते है और फिर भी हम चिंता में रहते है कि वह कोन सी नौकरी है जो हमारे सारे सपनो को पूरा करने में हमारी मदद करेगी क्युकि इस समय देश में सबसे बड़ा विषय अच्छी नौकरी है और तो और हमारे माता-पिता भी इसी चिंता में रहते है की हमारा बच्चा ऐसी कौन सी अच्छी नौकरी करेगा जिससे हमारे बच्चे के सपने पुरे हो सके या उसे किसी के ऊपर निर्भर न रहना पड़े|

तो आप सभी चिंता नहीं करे क्युकी हम लाये है आपके लिए एसी ही नौकरियां जिनके लिए तैयारी करके और इन नौकरियों को करने से अपनी और अपने माता-पिता की सारी चिंता दूर हो जाएगी और आप अपने साथ-साथ उनके सपने भी पुरे कर सकेंगे तो चलिए आपको बताते है एसी ही नौकरियों के बारे में…

1. बिसनेस मैनेजमेंट या बिसनेस एनालिस्ट (Business Management Or Business analysts)

यह भारत में एक अच्छी Salary वाली नौकरी है इस नौकरी को करने वाले लोगो को शुरुआत से ही 10 से 12 लाख रूपए का पैकेज आराम से मिल जाता है| इसके लिए आपको पहले अपनी Graduation ( any stream ) पूर्ण करनी होती है उसके बाद आपको MBA परीक्षा को पास करना होता है| भारत में MBA के काफी कॉलेज है जिनसे आप अपनी MBA को पूरा कर सकते है लेकित अगर आपको एक अच्छी salary चाहिए तो आपको अपनी MBA भी एक अच्छे कॉलेज से करनी चाहिए और किसी अच्छे कॉलेज से MBA करने का यह फ़ायदा है की आप भारत के बाहर भी इस नौकरी के लिए Apply कर सकते है जिससे आपका विदेश जाने का सपना भी पूरा हो सकता है|

कुछ ऐसे Colleges जो आपको आपकी अच्छी MBA के आधार पर अच्छी salary दिलाने में मदद करते है और वो है:- IIM, IIT, Delhi University, IIFT, SPJIMR, JBIM, और XLRI. आप इनकी website पर जाकर और जानकारी ले सकते है और इन university के पिछले साल के MBA पास Records भी चेक कर सकते है| इनसे MBA करने के लिए आपको इनकी प्रवेश परीक्षा को पास करना जरुरी है|

2. Doctors

यह समय एक ऐसा समय है कि जहा बड़े बड़े काम, office, Business इत्यादि बंद हो गए है या बंद होने वाले है और इस समय केवल Medical छेत्र ही चालू है और इसका मतलब यह है की देश या दुनिया में कुछ भी बंद हो जाये पर मेडिकल छेत्र कभी बंद नहीं हो सकता क्युकी यह एक तरह से हमारे जीवन से संबंधित है| इसी वजह से Doctor की Job एक ऐसी Job है जो सबसे ज्यादा Dimand में है और हो भी क्यों न , क्युकी इस जॉब में आपको सब मिलता है जैसे की अच्छी Salary, Respect और भी बहुत कुछ| लाखो Students इस परीक्षा को पास करने के लिए काफी मेहनत करते है लेकिन इस परीक्षा में सबको सफलता नहीं मिलती क्युकि इस परीक्षा के लिए आपको 12 Biology से करनी है उसके बाद आपको किसी अच्छे college से MBBS करनी होती है| Doctor बनने के लिए आपके अन्दर शांति होनी चाहिये क्युकि इसका समयकाल काफी लम्बा होता है यानि लगभग 8 साल| Doctor बनने के बाद सुरुआत से ही आपको 1 से 2 लाख की Salary मिलती है और और बाद में आपकी salary 30 से 40 लाख सालाना तक मिल जाती है और अगर आप विदेश निकल जाते है तो फिर आपको Salary को लेकर सोचने की कोई जरुरत नहीं है |

3. एयर होस्टेस और केबिन क्रू (Air Hostess Or Cabin Crew)

यह Job भी काफी प्रचलन में है क्युकी इसमें आपको काम के साथ साथ विदेश घुमने का भी मौका मिलता है| इसमें नौकरी करने के लिए लडकियों को ज्यादा महत्व दिया जाता है और लडको के लिए इसमें Job पाना काफी मुस्किल है| इसके लिए आपको 10+2 या किसी भी स्ट्रीम से स्नातक होना जरुरी है और आपकी English भी काफी अच्छी होनी चाहिए| इसमें आप आसानी से 1 लाख या उससे भी अधिक कमा सकते है|

4. चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (Chartered Accountant – CA)

CA एक बहुत ही अच्छा पेशा है और आप इस नौकरी में 4 से 5 लाख तक आराम से कम सकते है | चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए आपको किसी भी कोर्स के लिए किसी कॉलेज में प्रवेश लेने की आवश्यकता नहीं है। आपको सीधे भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) द्वारा आयोजित परीक्षाओं को पास करने की आवश्यकता है। हालाँकि आप तैयारी के लिए कोचिंग क्लासेस ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि आपको पहले से ही वाणिज्य में एक अच्छा छात्र होना चाहिए जिससे आपको इस परीक्षा की तैयारी के लिए कोई दिक्कत न हो| इसके लिए आपकी 12, कॉमर्स स्ट्रीम से होनी चाहिए और चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए आपको किसी भी कोर्स के लिए किसी कॉलेज में प्रवेश लेने की आवश्यकता नहीं है। आपको सीधे भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) द्वारा आयोजित परीक्षाओं को पास करने की आवश्यकता है।

5. पायलट ( Pilot )

यह भारत में सबसे अधिक वेतन पाने वाली नौकरी है और यह Job नहीं बल्कि करोडो छात्रों का सपना है क्युकि आसमान में उड़ने वाली नौकरी, लोहे के चने चबाने से भी अधिक मेहनत के बाद मिलती है| Pilot के लिए करोडो छात्र Apply करते है लेकिन उन में से केवल 5% लोग ही बन पाते है क्युकी इसके लिए आपको मेडिकल फिटनेस के स्पष्ट प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। आपकी दृष्टि 6/6 होनी चाहिए। आपका शरीर पूरी तरह से फिट होना चाहिए और एक विशिष्ट ऊंचाई और वजन की भी आवश्यकता होती है। लाखो, करोडो यात्रियों की रक्षा करते हुए आसमान में उड़ना कोई आसान काम नहीं है और एक अच्छा पायलट बनने के लिए आपको एक मजबूत दिल वाला व्यक्ति होना चाहिए। Pilot बनने के बाद आप 1.5 लाख से 6 लाख महीना तक कम सकते है लेकिन आपको इसके लिए लाखो रूपए खर्च भी करने होते है| इसके लिए आपको अपनी 12वी, Physics, Cemestry और Math से पूरी कअर्ना अनिवार्य है|

6. एक्टिंग, मॉडलिंग & सिंगिंग (Acting, Modeling & Singing)

इस छेत्र ने भारत को कई महान अभिनेता दिए है जिनका काम, परेशान लोगो को खुश करने के लिए है| जब हम किसी परेशानी में होते है तो हमे कुछ movies और songs सुन लेने चाहिए क्युकि ये सब हमारे stress को कम करके हमे आगे बढ़ाने वाले हौसले का एकमात्र तरीका है क्युकी ज्यादाटार movies ऐसी भी होती है जो हमे आगे बढने की प्रेरणा देती है जो आज के समय में सबके लिए काफी जरुरी है | लेकिन इस छेत्र में career बनाना आसान नहीं क्युकि इस छेत्र में पूरी दुनिया के लोग प्रयास करते है और इसमें कोई पता नहीं की आपको एक अच्छा Actor बनने के लिए कितना टाइम लगे| इसमें आप अपनी कमाई के बारे में सोच नहीं सकते क्युकी इसमें आप लाखो भी कम सकते है और करोडो भी| इसमें एक एसा समय भी आता है की लाखो लोग काफी समय के बाद भी वह actor नहीं बन पाते| ओर अन्य नौकरियों के लिए फिर उनकी आयुसीमा ख़तम हो जाती है|

7. वकील (Lawyer)

वकील भी एक अच्छी Job है जिसमे हमे भारत के सारे कानूनो का तो पता चलता ही है बल्कि हमे अच्छा वेतन भी प्राप्त होता है | वेसे तो वकील कई तरह के होते है लेकिन सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले वकील वो होते है जो Corporate के होते है जो किसी भी बड़ी Company के Legal Adviser होते है और ये उस Company को क़ानूनी तोर पर काम करने के बारे में बताते है| भारत में वकील सालाना 7 लाख से 9 लाख तक आसानी से कमा सकते हैं। और अगर आपके पास कुछ बड़े निजी ग्राहक हैं तो आप अपेक्षा से अधिक कमा सकते हैं। आप Degree करने के बाद LLB कर सकते है जिसमे 6 साल लगते है लेकिन अगर आप 12 के बाद सीधे Ba.LLB. करते है तो वो 5 साल में हो जाती है जिससे आपको 1 साल का कम समय लगता है|

8. मास्टर शेफ और एग्जीक्यूटिव शेफ (Master Chef or Executive Chef)

भारत का खाना पुरी दुनिया में प्रसिद्ध है क्युकि भारत के खाने में जो स्वाद मिलता है वो दुनिया के किसी भी देश में नहीं| भारत में खाने को बहुत महत्व दिया जाता है क्युकि भारत देश को त्योहारों का देश भी कहते है तो हर त्यौहार भी अलग अलग खाने से जुड़ा है और केवल यह ही नहीं बल्कि भारत देश की हर गली, बाज़ार, शहर, स्टेट सब किसी न किसी खाने के लिए Special है| अगर आप भी खाने के शोकीन है और खाने से संबंधित कोई नौकरी करना चाहते है तो Chef की नौकरी आपके लिए बिलकुल ठीक है| इसके लिए आपको 12 के बाद Hotel Management करना होता है| शुरुआत में आपको अच्छे पैसे नहीं मिलते है लेकिन अगर आप अपनी कड़ी मेहनत से Chef के सभी कामो को सीख लेते है तो आप महीने के 1 से 3 लाख तक आराम से कम सकते है और इस नौकरी का सबसे बड़ा +पॉइंट यह है कि आप सब काम सीखने के बाद Job भी कर सकते है और अपना खुद के Restaurant भी खोल सकते है मतलब आप एक साथ काफी अच्छे रूपए कम सकते है|

9. कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary – CS )

यह नौकरी भी अच्छे रूपए कमाने वाली नौकरी है| अगर आप किसी अच्छी Company में CS बनते है तो आपका स्तर उस Company के मालिक से कम नहीं होगा| क्युकि मालिक का सारा काम CS ही करते है| और इसके लिए आप 12, कॉमर्स स्ट्रीम से करके CS की तैयारी शुरू कर सकते है Institute of Company Secretary of India एक सरकारी निकाय है जो इच्छुक CS छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करता है।

10. वेब डेवलपर (Web Developer)

आज और आगे का युग कंप्यूटर का युग है और सभी के काम कंप्यूटर के बिना हो ही नहीं सकते और Web Developer का इसमें बहुत बड़ा हाथ है | Web Developer का काम website बनाने और पुरानी websites को और अच्छा करने का होता है जिसके बिना आप कंप्यूटर पर काम नहीं कर सकेंगे| वेब डेवलपर्स और वेब डिजाइनरों के पास उस विशेष क्षेत्र में एक उचित स्नातक की डिग्री या तीन साल का अनुभव होना चाहिए| वेब डेवलपर्स का वेतन उनके अनुभव स्तर पर निर्भर करता है। एक साल के अनुभव के साथ एक नया वेब डिज़ाइनर 2.50 लाख तक कमा सकता है।

Note :- यह सभी नौकरिया आपको अच्छी Salary दिला सकती है जिनसे आपके सभी सपनो को पूरा होने में मदद मिलेगी|आपका समय बहुत कीमती है, इसे इसे ही व्यर्थ न करे हमारी शुभकामनाये आपके साथ है |
THANK YOU

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *