Top 40 Hard work quotes in Hindi | Quotes on Hard Work in Hindi

Share your love

Hard work quotes in Hindi | Quotes on Hard work in Hindi :- दोस्तो, कहते है न, कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है| अगर आप अपने जीवन में कुछ भी achieve करना चाहते हैं तो आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी| मेहनत (Hard Work) के अलावा कोई और दूसरा रास्ता है ही नहीं|

लेकिन दोस्तो हम सोचते बहुत हैं| की ये कर लेंगे वो कर लेंगे लेकिंग एक्शन नहीं लेते| अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए|

जो तैयारी हमें करनी हैं वो तो हमें करनी ही होगी| अर्थार्थ पेहला कदम तो उठाना ही होगा|

आज हम अपने रीडर्स के लिए  कुछ Hard Work Quotes in Hindi में शेयर कर रहे हैं| आप इनको पढके जरूर motivate होगे| ये hindi quotes उन महान व्यक्तियों के विचार हैं, जिन्होंने अपने जीवन में जो चाहा वो achieve किया|

इन महान लोगों ने अपने जीवन से सिखा| अगर आप अपने लक्ष्य पर पहुचना चाहते हैं तो Hard Work (मेहनत) के अलावा कोई दूसरा रास्ता है ही नहीं|

Quotes on hard work in hindi :-

Here are some famous hard word quotes in hindi. we hope you would like it.

quotes on hard work in hindi

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी ।

Quotes on hard work in hindi

अवसर के साथ दिक्कत यह है कि वह हमेशा कठोर परिश्रम के रूप में आता है ।

quotes on hard work in hindi

मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है । इसका मतलब केवल यह है कि आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ।

शक्ति जीतने से नहीं आती है, आपका संघर्ष आपको सबल बनाता है| आप कठिनाइयों में जीते हैं हार नहीं मानते हैं, यही ताकत है !!

quotes on hard work in hindi

संयम और परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं।

सफलता अत्यधिक परिश्रम चाहती है।

quotes on hard work in hindi

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।

आसमान में देखो, हम अकेले नहीं है| पूरा ब्रह्माण्ड हमारे साथ है, जो मेहनत करने वालों के सपने पूरे करने में उनकी मदद करता है|

योजनाएं केवल अच्छे इरादे हैं, जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाए।

More Quotes on Hard work in hindi :-

Friends here we have share some more popular quotes on hard work in hindi. You are free to download images and copy the quotes to share with your love ones. you can also share these  hindi quotes on hard work with images on your social media account.

Good Luck कठोर परिश्रम और तैयारी का नतीजा है ।

हम सफलता (Success) से केवल उतना ही दूर है, जितना की हम कड़ी मेहनत (Hard Work) से दूर है ।

कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं है, लेकिन इसके बिना सफल होने का एक भी Chance नहीं है ।

कड़ी मेहनत से हम हमारा भाग्य बदल सकते है ।

Success रात भर में नहीं मिलती, उसके लिए आवश्यकता है कठोर परिश्रम (Hard Work) और निरंतरता (Consistency) की, तो इसके लिए धैर्य रखे|

आत्मविश्वास (Self-Confidance) और कठोर परिश्रम (Hard Work) विफलता नाम के रोग को मारने के लिए सर्वश्रेष्ठ दवा हैं । यह आपको एक सफल व्यक्ति बना देंगे ।

कड़ी मेहनत का फल हमेशा मधुर होता है ।

मैं बहाने में विश्वास नहीं करता । मैं कड़ी मेहनत में विश्वास करता हूँ !!

मनुष्य कहता है अगर पैसा आए तो में कुछ करके दिखाऊँ परन्तु पैसा कहता है की तू मेहनत कर के दिखा तो में आऊँ।

एक सफ़ल आदमी वो है जो अपने उपर फेंके गए पत्थरों से एक नींव खड़ी कर लेता है।

मुश्किलों को पार करना ही अवसरों को पाना है।

सिर्फ़ उसी को ही अपनी असली सम्म्पति समझो जिसको आपने मेहनत से कमाया हो।

कड़ी मेहनत से ही भाग्य बदलता है इसीलिए अपने भाग्य को बदलने के लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है।

जहाँ तक दिखाई दे, वहां तक जाने की कोशिश जरूर करें| जब आप वहां पहुंचोगे आप इससे आगे भी देख पाओगे।

काम से जी चुराने बाले कभी सफ़ल नहीं होते।

मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और किस्मत लिफ्ट की तरह होती  है| किसी समय लिफ्ट तो बंद हो सकती है परन्तु सीढियां हमेशा उपर की तरफ जाती हैं यो कभी बंद नहीं होती!!

कठोर परिश्रम से बड़ी से बड़ी मुश्किल पर काबू पाया जा सकता है।

मेहनत का कोई भी शोर्ट कट नहीं होता परन्तु यह बात आपको अपने दिमाग में बिठानी होगी जब मेहनत के साथ बुद्धि का प्रयोग किया जाता है तो काम और भी आसान हो जाता है।

किसी चीज़ को प्राप्त करने के लिए तीन चीज़ें बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं सूझ – बूझ , मेहनत और दृढ़ता।

कड़ी मेहनत किए बिना कुछ हासिल नहीं किया जा सकता जब तक मेहनत में बुद्धि का प्रयोग नहीं किया जाएगा तब तक उस मेहनत की कोई कीमत नहीं होगी।

बिना मेहनत के कुछ नहीं उगता बिना झाड के ..

कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।

कठोर परिक्षम से बड़ी से बड़ी मुश्किल पर काबू पाया जा सकता है।

मौके अक्सर कड़ी मेहनत के पीछे छुपे हुए होते हैं इसीलिए बहुत सारे लोग इन्हें पहचान नहीं पाते।

बिना कड़ी मेहनत किये बिना जीवन हमें कुछ नहीं देता ।

इस संसार में प्यार करने लायक 2 ही वस्तुएं है, एक दुःख और दूसरा श्रम.. दुःख के बिना ह्रदये निर्मल नहीं होता और श्रम के बिना मनुष्य का विकास नहीं होता!!

अपने काम को एक रहस्य ही रहने दो! लोगों को काम का नतीजा दिखाओ

जिंदगी अपने दम पर जियो, उधार के दम पर नहीं

प्रार्थना ऐसे करनी चाहिए जैसे की सब कुछ इश्वर पर निर्भर है, और काम ऐसे करना चाहिए जैसे की, सब कुछ हम पर ही निर्भर है !!

श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह है, जिसका कार्य तो दिखे पर करता न दिखे !!

दोस्तो, आपको हमारा quotes on hard work in hindi collection जरूर पसंद आया होगा| अगर आपको इसमें कुछ त्रुटी नज़र आये तो आप हमें viralfactsindia@gmail.com पर सूचित कर सकते हैं|

या निचे कमेंट में भी बता सकते है|

आपके सुझाव ही viralfactsindia.com की सफलता की कुंजी है|

यह भी पढें:-

जाने एक सफेद जहर (Ajinomoto) के जानलेवा नुकसान 

भारत के मजेदार रोचक तथ्य

जीवन की दिशा को बदलने वाले प्रसिद्ध संस्कृत श्लोक अर्थ सहित

यहाँ देखें भारत के प्रसिद्ध गणेश मंदिर

यहाँ पढ़ें चाणक्य नीति (1-17 chapter) संस्कृत श्लोक हिंदी इंग्लिश अर्थ सहित

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *