प्रकृति पर संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित | Sanskrit Shlokas on Nature with Hindi meaning

Share your love

प्रकृति (पर्यावरण) पर संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित | Sanskrit Shlokas on Nature with Hindi meaning

भूमिरापोऽनलो वायुः खं मनो बुद्धिरेव च।
अहङ्कार इतीयं मे भिन्ना प्रकृतिरष्टधा।।7.4।।

हिंदी अर्थ:- पृथ्वी, जल, तेज, वायु, आकाश — ये पञ्चमहाभूत और मन, बुद्धि तथा अहंकार — यह आठ प्रकारके भेदोंवाली मेरी ‘अपरा’ प्रकृति है। हे महाबाहो ! इस अपरा प्रकृतिसे भिन्न जीवरूप बनी हुई मेरी ‘परा’ प्रकृतिको जान, जिसके द्वारा यह जगत् धारण किया जाता है।

पर्यावरणनाशेन नश्यन्ति सर्वजन्तव: ।⁣
पवन: दुष्टतां याति प्रकृतिविकृतायते ।।⁣

हिंदी अर्थ:- हमारे पर्यावरण के प्रदूषण (विनाश) के कारण सभी प्राणी नष्ट हो जाते हैं, हवाएं ख़राब हो जाती हैं और प्रकृति शत्रुतापूर्ण हो जाती है।⁣

भुक्त्वा यान्ति च पञ्चत्वं, दुष्प्लास्टिकमजैविकम् । |
पशवोऽनुर्वरा भूमिर्जायते ज्वालिते विषम् ।।

हिंदी अर्थ:- अर्थात इस अजैविक(Inorganic) प्लास्टिक को खाकर मर जाते हैं, यह धरती इससे बंजर हो जाती है और इसे जलाने पर विष(ज़हर) ही उत्पन्न होता है।

संरक्षेत् दूषितो न स्याल्लोकः मानवजीवनम् ।
न कोऽपि कस्यचिद् नाशं, कुर्यादर्थस्य सिद्धये ।।

हिंदी अर्थ:- अर्थात्| संसार प्रदूषित न हो। मानव जीवन सुरक्षित रहे। धन की सिद्धि के लिए (धन प्राप्ति के लिए) कोई भी किसी का(प्रकृति का) नुकसान न करे।

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *