पासपोर्ट कैसे बनवाएं | How to apply for Passport in India in Hindi

Share your love

पासपोर्ट के लिए कैसे अप्लाई करें | पासपोर्ट कैसे बनवाएं | How to apply for passport in India in Hindi

दोस्तों, क्या आप भी विदेश जाने की सोच रहे हैं| कई कारण हो सकते हैं जैसे हो सकता है आप पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे हों या फिर घुमने के लिए|

आप किसी भी कारण से विदेश जाएँ तोह आपको अपना पासपोर्ट तो बनवाना ही पड़ेगा और पासपोर्ट बनवाने के स्टेप्स है….

  • सबसे पहले आप passportindia.gov.in की वेबसाइट पर जाकर New User Registration पर क्लिक करे और वहा जाकर अपनी डिटेल्स भरे.
  • Registration होने के बाद अपनी Registration User Id खोल के उसमे User Id से लॉग इन करे.
  • Id Login करे और Apply to fresh Passport पर क्लिक करे
  • उसमें आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से आपको 1 विकल्प पर जाना है जिसमे आप अपने पासपोर्ट के लिए केवल 10 मिनिट में ही online Apply कर सकते है.
  • सभी Details डालने के बाद जब आप Next पर Click करेंगे तोह आपको आपका फॉर्म दिखाई देगा जिसे आपको अच्छे से Check करना है, यह आपके द्वारा डाली गई किसी गलत Details को सुधारने में आपकी मदद करता है
  • फॉर्म चेक करने के बाद आप next पर Click करे और अगले पेज पर आपको अपना Birth Proof में जो आप डॉक्यूमेंट देंन चाहे उन्हें select करे और निचे जाके Submit Form पर Click करे.
  • उसके बाद आप पासपोर्ट फीस का भुगतान करने के लिए पहले विकल्प ( Pay and Schedule Appointment ) को चुने और next पर Click करे.
  • अब आपको अपने नजदीकी Passport Office और Appointment Date को सेलेक्ट करके Pay and Book Appointment पर Click करे.

आपने अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है.

अब प्रश्न यह आता है की भारत में पासपोर्ट के लिए कैसे अप्लाई करें और भाई पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत है|

सारे सवालों के जबाब मिलेंगे बस बने रहो हमारे साथ|

प्रशन:-पासपोर्ट बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

उत्तर:-पासपोर्ट बनवाने के लिए आपके पास कोई भी 2 Address Proof होने चाहिए और 10th की marksheet होनी चाहिए.

प्रशन:-वीजा और पासपोर्ट में क्या अंतर है?

उत्तर:-पासपोर्ट विदेश में जाने के लिए एक पहचान पत्र के रूप में बनवाया जाता है, लेकिन अगर वो व्यक्ति निर्धारित समय से ज्यादा वहां घूमने, रहना, बिजनेस करना या पढ़ना चाहता है, तब उसे उस देश की सरकार द्वारा जारी किया जाता है वह वीसा होता है|

प्रशन:-पुलिस वेरिफिकेशन के कितने दिन बाद पासपोर्ट आता है?

उत्तर:-कम से कम 10 दिन के बाद |

प्रशन:-पासपोर्ट कितने दिन में बन जाता है 2021?

उत्तर:-20 दिन में|

प्रशन:-पासपोर्ट की वैधता कितनी होती है?

उत्तर:-10 साल

प्रशन:- अपना पासपोर्ट कैसे चेक करें?

आप अपनी पासपोर्ट, User Id के जरिये अपन पासपोर्ट या अपने पासपोर्ट की स्तिथि पता लगा सकते है

प्रशन:- भारत में कितने तरह के पासपोर्ट होते हैं?

पासपोर्ट 5 प्रकार के होते हैं – साधारण पासपोर्ट, आधिकारिक पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, अस्थायी पासपोर्ट और फैमिली पासपोर्ट।

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *