Best Mothers Day Shayari quotes status SMS wishes in Hindi with Pictures | माँ के जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश शायरी तस्वीरों के साथ
Mothers Day Shayari in Hindi
माँ के जन्मदिन की शुभकानाएं
1.
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ
Happy Mother’s Day
2.
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।।
Happy Mother’s Day
3.
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था|
Happy Mother’s Day
4.
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
Happy Mother’s Day
5.
Best shayari on mother day in hindi
मेरी चाहत का जो जहाँ है,
वो मेरी माँ है,
मेरी ज़मीन का जो आसमान है
वो मेरी माँ है
मेरा सब कुछ जिस के नाम है
वो मेरी माँ है
हंसी मेरी जिस के वजूद से है
वो मेरी माँ है
Happy Mother’s Day
6.
पूछता है जब कोई मुझसे की
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ
मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है “माँ”
Happy Mother’s Day
7.
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता ।।
Happy Mother’s Day
8.
प्यार करना कोई तुम से सीखे
दुलार करना कोई तुम से सीखे
तुम हो ममता की मूरत
दिल में बिठाई है मैंने यही सूरत
मेरे दिल का बस येही है कहना
ओ माँ तुम बस ऐसी ही रहना
Happy Mother’s Day
9.
“जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ!
Happy Mother’s Day
10.
तेरे आँचल में मुझे, बहुत सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है, जीने का जुनून मिलता है|
Happy Mother’s Day
11.
माँ तो जन्नत का फूल है
प्यार करना उस का उसूल है
दुनिया की मुहब्बत फ़िज़ूल है
माँ की हर दुआ कुबूल है|
Happy Mother’s Day
12.
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर जो सकून
तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है|
Happy Mother’s Day
13.
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे
मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
Happy Mother’s Day
14.
जिंदगी की पहली टीचर माँ
जिंदगी की पहली फ्रेंड माँ
जिंदगी भी माँ क्योंकिज़िन्दगी देने वाली भी माँ
Happy Mother’s Day
15.
Mothers day quotes in hindi
अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है।।
Happy Mother’s Day
16.
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले|
Happy Mother’s Day
17.
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया|
Happy Mother’s Day
18.
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो|
Happy Mother’s Day
19.
माँ वह है, जिसकी ख़ुशी हमारे हंसी से है और दुःख हमारे गम से
Happy Mother’s Day
20.
Mothers day status in hindi font
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।।
Happy Mother’s Day
21.
माना थककर आँखे उसकी बंद होती है पर
माँ सोती भी है तो फिक्रमंद होती है|
Happy Mother’s Day
22.
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।।
Happy Mother’s Day
23.
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ए खुदा,
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है।।
Happy Mother’s Day
24.
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता है
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई यारो
मेने एक बार कहा था के मुझे अंधेरो से डर लगता है|
Happy Mother’s Day
25.
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है
अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है।।
Happy Mother’s Day
26.
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.
Happy Mother’s Day
यह भी पढ़ें:-
Top 40 Quotes on Hard work in Hindi
उत्पादकता (Productivity) पर महान लोगों के विचार
30 Best slogans on quality in Hindi