पीएम मोदी का फोन नंबर, Mobile Number/WhatsApp Number, Modi Helpline

Share your love

पीएम मोदी का टोल फ्री नंबर, प्रधानमंत्री का हेल्पलाइन नंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्सनल मोबाइल नंबर, प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली का पता, प्रधानमंत्री से बात कैसे करें
प्रधानमंत्री कार्यालय फोन नंबर, pm modi contact number, pm helpline contact number, मोदी सरकार का फोन नंबर, प्रधानमंत्री का टोल फ्री नंबर, प्रधानमंत्री WhatsApp नंबर, पीएमओ कार्यालय शिकायत नंबर, प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का पता

प्रधानमंत्री मोदी 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने| लेकिन भारत की जनता को मोदीजी इतने भा गए की 2019 में हुए लोक सभा चुनावों में दुबारा से इन्हें और ज्यादा बहुमत से प्रधानमंत्री के पद पर आसीन कर दिया|

भारत की जनता को बीजेपी पर भरोसा हो या न हो लेकिन नरेन्द्र मोदी पर विश्वास अपने से भी ज्यादा करते हैं| आपने भी कभी सोचा होगा अपने समस्या के समाधान के लिए सीधे प्रधानमंत्री से संपर्क किया जाए|

देखिये, मोदीजी से संपर्क करने के बहुत से साधन हैं लेकिन सबसे अच्छा साधन सोशल मीडिया ही है जहाँ वह हमेशा उपलब्ध रहते हैं| और अपने प्रसंशकों से और समस्याओं का समाधान करने से पीछे नहीं रहते हैं|

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री मोदी से संपर्क करने के सभी माध्यम की जानकारी देंगे| बस आखिरी तक इस पोस्ट के साथ बने रहें|

जैसा की हमने अभी बताया मोदीजी से संपर्क करने का सबसे आसान और सही साधन सोशल मीडिया है| लगभग सभी सोशल मीडिया पर मोदीजी व्यक्तिगत रूप से भी एक्टिव रहते है| इसके अलावा जब आप मोदी जी
के साथ अपनी समस्या को साझा करते हैं तो सोशल मीडिया का दबाव रहता है की आपकी बात सुनी जाएँ| यदि आपकी समस्या सही में सही है तो|

निचे हमने मोदी जी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट की डिटेल दी है| आप यहाँ अपनी समस्या की एक विडियो बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को टेग
कर सकते हैं|

इसके अलावा आप डायरेक्ट मेसेज के माध्यम से भी प्रधानमंत्री मोदी से संपर्क कर सकते हैं|

नरेन्द्र मोदी जो के सोशल मीडिया अकाउंट लिंक

Official Facebook AccountLink
फेसबुक ऑफिसियल (Offical Facebook Account)https://www.facebook.com/narendramodi/
ट्विटर ऑफिसियल (Official Twitter Account)https://twitter.com/narendramodi
इंस्टाग्राम ऑफिसियल (Official Instagram Account)https://www.instagram.com/narendramodi/
पीएमओ ऑन फेसबुक (PMO on Facebook)https://www.facebook.com/PMOIndia/
पीएमओ ऑन ट्विटर (PMO on Twitter)https://twitter.com/PMOIndia
पीएमओ ऑन यूट्यूब (PMO on Youtube)https://www.youtube.com/pmoindia

प्रधानमंत्री मोदी ऑफिस कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी, Prime Minister Modi Office contact number, email id

प्रधानमंत्री मोदी जी से ईमेल के माध्यम से संपर्क करने के भी 2 तरीके दिए हुए हैं| एक आप मोदी जी के ऑफिस के मेल पर संपर्क कर सकते हैं और इनके अपने पर्सनल ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है| दोनों ईमेल आपके साथ हम साझा करेंगे|

प्रधानमंत्री मोदी जी का ऑफिस ईमेल आईडी | Prime Minister office Email Id

प्रधानमंत्री कार्यालय पर मेंल करने के लिए आप इस ईमेल आईडी को इस्तेमाल में लें connect@mygov.nic.in,

प्रधानमंत्री मोदी जी का पर्सनल ईमेल आईडी | Prime Minister Personal Email Id

वंही अगर आप चाहे तो प्रधानमंत्री की पर्सनल ईमेल आईडी पर भी मेल कर सकते हैं narendramodi1234@gmail.com

मोदीजी को चिट्ठी भेजने के लिए पता | Prime Minister Modi address to send letter

अगर आप इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल नहीं जानते या आप इन पर ज्यादा विश्वास नहीं रखते तो आप प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी को चिट्ठी भी लिख सकते हैं। चिटठी आप इस पते पर भेजें :

वेब इनफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल्स, नई दिल्ली, पिन 110011.

मोदीजी का ऑफिसियल फ़ोन नंबर, फैक्स नंबर | Modiji Official Phone Number, Fax Number

निचे दिए गए नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं|

मोदी जी से फोन पर भी संपर्क किया जा सकता है

संपर्क करने के लिए फोन नंबर 011-23015603, 11-23018939, 011-23018668

मोदीजी का फैक्स नंबर

और आप चांहे तो उन्हे फैक्स भी कर सकते हैं। फैक्स के लिए मौजूद नंबर, +91-11-23019545 या 23016857

मोदीजी से शिकायत करने का तरीका

आप मोदीजी से अपनी किसी शिकायत को भी पहुंचा सकते हैं| इसके लिए एक पोर्टल है उस पोर्टल पर जाकर अपनी डिटेल भरके आप मोदीजी तक अपनी कोई भी शिकायत पहुंचा सकते हैं| आपने यदि उसमें अपनी शिकायत मोदी तक पहुँचाने की बात लिखी है और अपनी शिकायत को बड़ी गंभीरता से लिका है तो आपकी शिकायत का अवश्य ही समाधान होगा|

आप इस लिंक पर https://pgportal.gov.in/ जा कर करा सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए न केवल आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं बल्कि आप प्रधानमंत्री जी को बधाई और अपने सुझाव भी दे सकते हैं।

नरेंद्र मोदी जी की ऑफिसियल साइट | Official Website of PM Narendra Modi

नरेन्द्र मोदीजी की अपनी एक ऑफिसियल वेबसाइट भी है| आप यहाँ से मोदीजी के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं|

https://www.narendramodi.in/

प्रधानमंत्री मोदी जी का व्हाट्सप्प नंबर क्या है?

सुरक्षा की द्रष्टि से भारत के प्रधानमंत्री को फ़ोन नंबर कभी भी सार्वजानिक नहीं किया जाता है| आप मोदीजी से ऊपर दिए गए किसी भी माध्यम से संपर्क कर सकते हैं|

प्रधानमंत्री मोदी से संपर्क करने का सबसे अच्छा तरीका

आप यदि प्रधानमंत्री मोदीजी तक अपनी बात सबसे आसान तरीके से पहुँचाना चाहते हैं तो आप उनसे ट्विटर पर संपर्क कर सकते है| आप अपनी समस्या या बधाई की पोस्ट बनाकर प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को टैग कर सकते हैं|

यह फिर आप ऐसा करें अपनी शिकायत https://pgportal.gov.in/ पोर्टल पर लिख के भेज दें|

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *