भारत के राष्ट्रपति की सूचि | List of President of India in Hindi (1947 – 2019)

Share your love

List of President of Independent India in Hindi with photo (1947 – 2019) | स्वतंत्र भारत के सभी राष्ट्रपति की सूचि तस्वीरों के साथ 1947 से 2019

भारत का राष्ट्रपति (President of India) पद संबिधान के अनुसार सर्वोच्च पद है| राष्ट्रपति भारत की सेना का सेनापति भी होता है| अंग्रेजी में राष्ट्रपति को ceremonial Head of the state बोला जाता है|

क्योंकि वैसे तो यह सर्वोच्च पद है लेकिन इनके पास अधिकार बहुत सिमित होते हैं| यह अपने अधिकारों का क्रियान्वन प्रधानमंत्री से करा सकते हैं| इनकी सभी कार्यकारी शक्तियां प्रधानमंत्री के हाथों में ही होते है|

भारत में राष्ट्रपति का चुनाव जनता नहीं करती हैं बल्कि राज्यसभा लोक सभा और विधान सभा के सभी सदस्य मिलकर
राष्ट्रपति चुनने के लिए वोटिंग करते हैं|

राष्ट्रपति बनने के लिए शर्तें

आर्टिकल 58 के अनुसार भारत का राष्ट्रपति (President of India) बनने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होती हैं

  1. भारत का नागरिक होना चाहिए
  2. कम से कम 35 साल में उम्र होनी चाहिए
  3. लोक सभा का मेंबर होना चाहिए
  4. कसी भी तरह का सरकार में लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए

लेकिन कुछ सरकारी कर्मचारी सीधे राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हो सकते हैं| वर्तमान उपराष्ट्रपति किसी भी राज्य का गवर्नर
केंद्रीय और कोई भी राज्य मंत्री लेकिन चयन के बाद अपना पिछला पद त्यागना होता है

आइये चर्चा करते हैं स्वतंत्र भारत के सभी राष्ट्रपतियों के नाम और इनका संक्षिप्त जीवन परिचय (list of Indian president in Hindi with picture from (1947 – 2019)

List of President of India in Hindi with photo (1947 – 2019)

1. डॉ राजेंद्र प्रसाद

Dr rajendra prsad 1st president of india in hindi, भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद
  • भारत के प्रथम राष्ट्रपति (First President of India)
  • जीवन काल (1884 – 1963)
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे
  • भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया
  • बिहार राज्य से ताल्लुक रखते थे
  • केवल अकेले राष्ट्रपति जिन्होंने एक से ज्यादा बार और लम्बे समय तक प्रधानमंत्री रहे
  • पहला कार्यकाल 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1952 तक चला, संबिधान सभा ने सर्वसम्मति से चुनाव किया|
  • दूसरा कार्यकाल 13 मई 1952 से 13 मई 1957 तक रहा, चीफ जस्टिस एम्, पतंजलि शास्त्री जी ने शपथ दिलाई
  • तीसरा कार्यकाल 13 मई 1957 से 13 मई 1962 तक रहा, चीफ जस्टिस सुधि रंजन दास जी शपथ दिलाई
  • तीनो कार्यकाल में सर्वेपल्ली राधाकृष्णन उप राष्ट्रपति थे

2. डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन

भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन, second president of india in hindi
  • भारत के द्वितीय राष्ट्रपति
  • जीवन काल (1888 – 1975) तक
  • एक अध्यापक और दर्शन शास्त्री थे
  • आंध्र विश्विद्यालय के कुलपति रहे
  • 1954 में भारत रत्न प्राप्त किया
  • दक्षिण भारत से सबसे पहले राष्ट्रपति थे
  • 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक कार्यकाल रहा
  • कुल 5 साल तक राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत रहे
  • जाकिर हुसैन इनके कार्यकाल में उपराष्ट्रपति थे

3. जाकिर हुसैन

third president of india dir jakir husain, भारत के तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन
  • भारत के तीसरे राष्ट्रपति
  • जीवन काल (1897 – 1969) तक
  • अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति थे,
  • पद्मा विभूषण और भारत रत्ना विजेता भी थे
  • सबसे कम समय तक राष्ट्रपति पद पर रहे
  • सबसे पहले मुस्लिम राष्ट्रपति भी थे
  • कार्यकाल 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक रहा
  • 1 साल 355 दिन पद पर रहे
  • वराहगिरी वेंकट गिरी उपराष्ट्रपति थे

वराहगिरी वेंकट गिरी (एक्टिंग राष्ट्रपति)

  • जाकिर हुसैन की अचानक म्रत्यु के बाद, कुछ दिनों के लिए एक्टिंग राष्ट्रपति रहे
  • 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 तक कार्यकाल रहा
  • केवल 78 दिन तक पद पर आसीन रहे
  • राष्ट्रपति के चुनाव में हिस्सा लेने के लिए पद का त्याग किया

मोहम्मद हिदायतुल्लाह (एक्टिंग राष्ट्रपति)

  • वी. वी गिरी के इस्तीफा देने के बाद एक्टिंग राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत रहे
  • जीवन काल 1905 – 1992 तक रहा
  • भारत के चीफ जस्टिस के पद पर थे
  • 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक कार्यकाल रहा
  • केवल 35 दिन तक पद पर आसीन रहे

4. वराहगिरी वेंकट गिरी

4th president of india,  v.v giri in hindi
भारत के चौथे राष्ट्रपति वी वी गिरी
  • भारत के चौथे चयनित राष्ट्रपति थे
  • जीवनकाल 1894 से 1980 तक रहा
  • इन्होने एक्टिंग और चयनित दोनों तरह के राष्ट्रपति पद पर रहे
  • भारत रत्न पुरुष्कार विजेता थे
  • 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक कार्यकाल रहा
  • कुल 5 साल पद पर आसीन रहे
  • इनके कार्यकाल में गोपाल स्वरुप पाठक देश के उपराष्ट्रपति थे

5. फकरुद्दीन अली अहमद

  • भारत के पांचवें राष्ट्रपति
  • राष्ट्रपति कार्यकाल में ही मरने वाले दुसरे राष्ट्रपति
  • राष्ट्रपति बनने से पहले फ़ूड एंड एग्रीकल्चर मिनिस्टर रहे
  • इमरजेंसी में भी यही राष्ट्रपति थे
  • जीवनकाल (1905 – 1977) तक रहा
  • कार्यकाल 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी तक रहा
  • कुल 2 साल 171 दिन तक पद पर रहे
  • गोपाल स्वरुप पाठक (1974 तक), और बसप्पा दनाप्पा जत्ती (1974 – 1977) तक उपराष्ट्रपति रहे

बसपा दनाप्पा जट्टी

  • भारत के तीसरे एक्टिंग राष्ट्रपति
  • जीवनकाल 1912 – 2002
  • फक्रुद्दीन अली अहमद की अचानक मर्त्यु के बाद कुछ दिनों के लिए एक्टिंग राष्ट्रपति नियुक्त किया गया|
  • कार्यकाल 11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 तक
  • कुल 164 दिन तक कार्यकाल रहा

6. नीलम संजीव रेड्डी

  • भारत के छठवें राष्ट्रपति
  • जीवन काल (1913 – 1996)
  • आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री
  • जनता पार्टी के नेता थे
  • लोक सभा के स्पीकर भी रहे (26 मार्च 1977 से 13 जुलाई 1977)
  • 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक राष्ट्रपति रहे
  • कुल 5 साल तक का कार्यकाल रहा
  • बसप्पा दनाप्पा जत्ती, मोहम्मद हिदायतुल्लाह इनके कार्यकाल में उपराष्ट्रपति थे|

7. ज्ञानी जैल सिंह

  • भारत के सातवें राष्ट्रपति थे
  • पंजाब के चीफ मिनिस्टर 1972 में
  • भारत के गृह मंत्री रहे 1980 में
  • जीवन काल (1916 – 1994)
  • कार्यकाल 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987
  • 5 साल तक कार्यकाल रहा
  • मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1982 – 1984) और रामास्वामी वेंकटरमण (1984 – 1987) जैल सिंह के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रहे
  • इंडियन नेशनल कांग्रेस के नेता थे
  • Y.V chandrachud भारत के चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई

8. रामास्वामी वेंकटरमण

  • भारत के आठवें राष्ट्रपति
  • भारत सरकार में वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री रहे
  • इंडियन नेशनल कांग्रेस के नेता थे
  • जीवनकाल (1910 – 2009)
  • कार्यकाल (25 जुलाई 1987 – 25 july 1992) तक
  • कुल 5 साल तक कार्यकाल रहा
  • इनके कार्यकाल में शंकर दयाल शर्मा उपराष्ट्रपति थे|
  • चीफ जस्टिस रघुनन्दन स्वरुप पाठक ने राष्ट्रपति की शपथ दिलाई

9. शंकर दयाल शर्मा

  • भारत के नवें राष्ट्रपति थे
  • जीवन काल (1918 – 1999) तक रहा
  • इंडियन नेशनल कांग्रेस के नेता थे
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे
  • संचार मंत्री के पद पर भी कार्य किया
  • आंध्र प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र के गवर्नर भी रहे
  • 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक कार्यकाल रहा
  • कुल पांच साल तक पद पर आसीन रहे
  • कोचेरिल रमण नारायणन इनके कार्यकाल में उपराष्ट्रपति थे
  • चीफ जस्टिस मधुकर हीरालाल कनिया ने राष्ट्रपति की शपथ दिलाई

10. कोचेरिल रमण नारायण

  • भारत के दसवें राष्ट्रपति थे
  • जीवनकाल (1921 – 2005)
  • थाईलैंड, टर्की, चीन, अमेरिका में भारतीय राजदूत के पद पर कार्यरत रहे
  • कई विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर आसीन रहे
  • जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी के उप कुलपति भी रहे
  • भारत के प्रथम दलित राष्ट्रपति थे
  • 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक कार्यकाल रहा
  • कुल 5 साल तक पद पर आसीन रहे
  • कृष्ण कान्त इनके कार्यकाल में उपराष्ट्रपति थे
  • चीफ जस्टिस जे एस वर्मा ने शपथ दिलाई

11. अवुल पकिर जैनुलब्दीन अब्दुल कलाम

  • भारत के ग्यारहवें राष्टपति थे
  • जीवन काल (1931 – 2015)
  • बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु हथियारों के निर्माण में अहम् भूमिका निभाई
  • भारत के मिसाइल मेन के नाम से जाने जाते थे
  • भारत रत्ना पुरुष्कार विजेता थे
  • इन्हें ‘People’s President’ के नाम से भी जाना जाता था
  • 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक कार्यकाल रहा
  • कुल 5 साल तक राष्ट्रपति रहे
  • भारत के प्रधानमंत्री के चीफ साइंटिफिक एडवाइजर के पद पर भी आसीन रहे
  • क्रिशन कान्त (2002) और भैरों सिंह शेखावत (2002 – 2007) तक इनके कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रहे
  • चीफ जस्टिस भूपिंदर नाथ किरपाल ने राष्ट्रपति की शपथ दिलाई

12. प्रतिभा पाटिल

  • भारत की बारहवीं राष्ट्रपति थी
  • जीवन काल (1934 – अभी तक जीवित हैं)
  • भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति थी
  • राजस्थान की पहली महिला गवर्नर भी थी
  • राष्ट्रपति के पद पर 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक आसीन रही
  • कुल 5 साल तक कार्यकाल रहा
  • मोहम्मद हामिद अंसारी इनके कार्यकाल में उपराष्ट्रपति थे
  • चीफ जस्टिस के जी बालकृष्णन ने राष्ट्रपति की शपथ दिलाई

13. प्रणब मुखर्जी

  • भारत के तेरहवें राष्ट्रपति थे
  • जीवन काल ( 1935 – अभी तक जीवित हैं)
  • भारत सर्कार में वित्त मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, प्लानिंग कमीशन के डिप्टी चेयरमैन के पद पर आसीन रहे
  • 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक कार्यकाल रहा
  • मोह्म्मंद हामिद अंसारी इनके कार्यकाल में उपराष्ट्रपति थे|
  • इंडियन नेशनल कांग्रेस के नेता थे प्रणव मुखर्जी
  • चीफ जुस्टिक एस एच कपाडिया ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई

14. राम नाथ कोविंद

  • भारत के चोदवें राष्ट्रपति हैं
  • जीवन काल (1945 से अब जीवित हैं)
  • राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता बचपन से
  • बिहार के गवर्नर रहे (2015 से 2017 तक)
  • दुसरे दलित राष्टपति हैं, के आर नारायणन के बाद
  • भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखते हैं
  • 1994 से 2006 तक संसद के सदस्य रहे
  • 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला
  • वेंकैया नायडू इनके कार्यकाल में उपराष्ट्रपति हैं
  • चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने राष्ट्रपति की शपथ दिलाई

आशा करते हैं, हमारे द्वारा दी गई भारत के सभी राष्ट्रपति के नाम की जानकारी (List of all president of india in hindi with picture) से आपका ज्ञानवर्धन जरुर हुआ होगा

श्रोत

यह भी पढ़ें

भारत के प्रधानमंत्री की सूची (1947 – 2019)

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 386

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close