भारत के अंतिम (आखिरी) उप-प्रधानमंत्री कौन थे | Who was last Deputy Prime-Minister of India in Hindi
क्या आप जानना चाहते हैं भारत के अंतिम उप-प्रधानमंत्री का नाम क्या है (What is the name of last deputy-prime minister of india in Hindi) और इनका कार्यकाल कब से कब तक रहा|
दोस्तो, भारत की राजनीती में बहुत कम राजनेता ही उप-प्रधानमंत्री के पद पर आसीन रहे हैं| भारत के संबिधान के अनुसार उप-प्रधानमंत्री का पद रखना अनिवार्य नहीं है|
विशेष स्थिति में ही यह पद बनाया जाता है|
उप-प्रधानमंत्री पद के लिए राजनितिक परिस्थितियां
भारत में उप-प्रधानमंत्री का पद आज़ादी से 2019 तक 7 बार बनाया गया है| विशेष परिस्थितयों में ही यह पोस्ट पर किसी न किसी को आसीन किया जाता है|
अगर केंद्र में गठबंधन की सरकार हो तो सत्ताधारी गठबंधन पार्टियों में सत्ता के विकेन्द्रीयकरण के लिए उप-प्रधानमंत्री का पद बनाया जा सकता है|
प्रधानमंत्री के दायित्व और सरकारी कामों के बोझ को बाटने के लिए भी यह पद बनाया जा सकता है जिसमें से प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में कुछ अधिकार और दायित्व उप-प्रधानमंत्री के अधिकार क्षेत्र में आ जाते हैं|
यह भी पढ़ें – भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे
यदि देश में देशव्यापी आपातकाल लगा हुआ है, ऐसी परिस्थिति में भी उप-प्रधानमंत्री का पद बनाया जा सकता है|
आइये जानते हैं भारत के आखिरी उप-प्रधानमंत्री कौन थे|
भारत के अंतिम उप-प्रधानमंत्री कौन थे
Who was last Deputy Prime-Minister of India in Hindi

दोस्तो, भारत के अंतिम उप-प्रधानमंत्री (Deputy Prime Minister) लाल कृष्ण आडवाणी थे|
इन्होने 5 फरवरी 2002 को उप-प्रधानमंत्री का पद भार संभाला और 22 मई 2004 तक इस पद पर रहे|
कुल 2 साल 107 दिन तक इस पद पर रहे|
लाल कृष्ण अडवाणी, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं|
इनके कार्यकाल में अटल बिहारी बाजपाई, भारत के प्रधानमंत्री थे|
यह भी पढ़ें – भारत का प्रथम उप राष्ट्रपति कौन था
उप-प्रधानमन्त्री के पद के अलावा, अडवाणी गृहमंत्री, Minister of Personnel, Public Grievances and
Pension जैसे पोर्टफोलियो भी इन्ही के पास थे|
अडवाणीजी 2019 तक सातवें और आखिरी उप-प्रधानमंत्री हैं|
पूरा नाम | लाल कृष्ण अडवाणी |
जन्म दिनांक | 8 नवम्बर 1927 |
जन्म स्थान | करांची, पाकिस्तान |
पिता | किशनचंद, डी अडवाणी |
माता | ज्ञानी देवी |
पत्नी | कमला अडवाणी |
बच्चे | जयंत, प्रतिभा |
राजनेतिक पार्टी | बीजेपी |
पुरुष्कार | पद्म विभूषण |
लाल कृष्ण आडवानी जी का राजनेतिक सफ़र
सांसद नई दिल्ली से – 1989 – 1992
सांसद गांधीनगर से – 1998 – 2019
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री – 24 मार्च 1977 – 28 जुलाई 1980 तक
इस समय प्रधानमंत्री – मोरारजी देसाई
यह भी पढ़ें – भारत का प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति कौन था
विपक्ष के नेता (राज्य सभा) – जनवरी 1980 – अप्रैल 1980 तक
केंद्रीय कोयला एवं खदान मंत्री – 1 जुलाई 2002 – 25 अगस्त 2002 तक
प्रधानमंत्री – अटल बिहारी बाजपेयी
Minister of Personnel, Public Grievances and Pensions
प्रधानमंत्री – अटल बिहारी बाजपेयी
विपक्ष के नेता मई 2004 से दिसंबर 2009 तक
1990 – 1993
यह भी पढ़ें:-
भारत का सबसे छोटा जिला कोनसा है
भारत के उच्च न्यायालय की प्रथम महिला वकील कौन थी
भारत की प्रथम महिला शासिका कौन थी
भारत की प्रथम नेत्रहीन आईएएस अफसर कौन है