Happy Holi short messages in Hindi

Share your love

happy Holi short messages in Hindi

होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो,
गुंजिया की मिठास हो, एक बात ख़ास हो,
सबके दिल में प्यार हो, यही अपना त्यौहार हो।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है होली का त्यौहार

मथुरा की खुशबू,
गोकल का हार,
वृन्दावन की सुगंध,
बरसाने का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों,
मेरी तरफ से होली की शुभकामना!

सबके दिलों में प्यार हो,
रंगो की बहार हो,
ऐसा होली का त्यौहार हो।
होली की शुभकामनायें!

होली का रंग,
अपनों का संग,
डालों ऐसा रंग,
मच जाए हुड़दंग,
आपको होली मुबारक हो इस मैसेज के संग।
होली की शुभकामनायें!

होली की मौज मस्ती में,
छिपी है मिठास,
रंग और गुलाल में छिपा है ढेर सारा प्यार।
हैप्पी होली!

लाल गुलाबी नीला पीला हाथों में लिया समेट
होली के दिन रंगेंगे सजनी, कर के मीठी भेंट

लाल – ताकत
हरा – समृधि
नारंगी – जोश
गुलाबी – प्यार
नीला – वफादारी
सुनहरा – अमीरी
आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक

Share your love
Default image
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 386

Leave a Reply

close