Romantic Good Night love SMS Message shyari whatsapp status for girlfriend (Wife) in hindi with Image
दोस्तो, आपको भी किसी से बेइंतहा प्यार है और आप भी अपने महबूब के साथ हर पल साथ रहना चाहते हैं, लेकिन जीवन की आप धापी में हम इतना समय नहीं निकाल पाते हैं|
लेकिन दोस्तो आज कल टेक्नोलॉजी का जमाना है, आप यदि अपने दोस्त के पास नहीं हैं, लेकिन एक प्यारा सा मेसेज आप जरूर उनको पहुंचा सकते हैं|
दोस्तों साधारण भाषा में तो हम बात करते ही रहते हैं, लेकिन शायरी में प्यार भरा मेसेज दिल को छू लेता है|
आज आपके साथ कुछ रोमांटिक प्यार भरे शुभ रात्रि सन्देश मेसेज और शायरी आपके साथ शेयर कर रहे हैं, आशा करते हैं आप का प्यार ऐसे ही परवान चढ़ता रहे और आपको अपनी मंजिल जल्दी मिल जाए|
Good Night SMS for Girlfriend in Hindi
1.
कुछ अधूरी सी है हम दोनों की कहानी
तुम्हें सुकून की तलाश है और मुझे तुम्हारी !!
Good Night Sweet Dream
2.
बड़े आराम से बनाया है
बड़ी दूर से मंगवाया है
जरा खिड़की खोलकर तो देखो
आपको गुड नाईट कहने
खुद चाँद को भिजवाया है!!
Good Night Sweet Dream
3.
कितने अनमोल होते हैं ये अपनों के रिश्ते
कोई याद ना भी करे तो भी इंतज़ार रहता है!!
Good Night Sweet Dream
4.
मेरा और उस चाँद का मुकदर एक जैसा है दोस्त,
वो वहां तारों में तनहा और में यहाँ यारों में तनहा
Good Night Sweet Dream
5.
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है रात में चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है, अपनों की सलामती की दुआ करते रहना!!
Good Night Sweet Dream
6.
आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा न करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे न रहें
आप जिसे चाहें वो सदा आपके पास रहें
7.
भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ कर भूल जाना,
और भूलना सिर्फ भूल को भूल से भी हमें न भूल जाना!!
Good Night Sweet Dream
8.
इस प्यारी सी रात में,
प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा में
प्यारे से अपनों को
मेरी तरफ से प्यार भरी
शुभ रात्री
9.
चांदने चाँद को याद किया
प्यार ने प्यार को याद किया
लेकिन हमारे पास न चाँद हैं न प्यार
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया
Good Night Sweet Dream
10.
रात आँखों में ढली पलकों पे जुगनूं आए,
हम हवाओं की तरह जाके उसे छू आयें,
बस गई है मेरे एहसास में ये कैसी महक,
कोई खुशबू में लगाऊं तेरी खुशबू आए
Good Night Shayari for GirlFriend in Hindi
11.
चाँद को बैठाकर पहरे पर,
रातों को दिया निगरानी का काम,
एक सुहानी रात आपके लिए
और स्वीट सा ड्रीम आपकी आँखों के नाम!!
Good Night Sweet Dream
12.
कोई कहता है चाँद है सबसे प्यारा
कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा
मेरे ख्याल से बही है सबसे प्यारा
जो मेसेज पढ़ रहा है हमारा
Good Night Sweet Dream
13.
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपकाख्वाबों में
ही सही उनसे मिल तो आइये
Good Night Sweet Dream
14.
दिल में एक शोर सा हो रहा है,
बिना SMS के दिल
बोर सा हो रहा है
कहीं ये तो नहीं की
एक प्यारा सा दोस्त,
गुड नाईट कहे
बिना ही सो रहा है
15
कुछ नहीं चाहिए, तुम्हारी एक मुस्कान ही काफी है,
तुम सदा खुश रहो ये, अरमान ही काफी है,
हम ये नहीं कहते हमारे पास आ जाओ,
बस हमें याद रखना, ये एहसास ही काफी है
Good Night Sweet Dream
16
प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा..
आप कैसे हो, सवाल हमारा
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा
फिलहाल कबूल कीजिये, गुड नाईट हमारा
17
बहुत करीब से महसूस किया है तुमको
हांलाकि दूर बहुत हो मेरी निगाहों से
Good Night Sweet Dream
18
कभी सोचते हैं आपको गुलाब भेज दें
कभी चाहते हैं पूरा बाग़ भेज दें,
जा रहे तो अगर आप सोने
दिल करता है, आपकी पलकों में प्यारा
सा ख्वाव भेज दें
Good Night Sweet Dream
19
Sweet सा वक्त देखकर,
Sweet से लोगों की
Sweet सी याद आई
तो सोचा की
Sweet सा SMS कर दूं
ताकि मेरी sweet सी दोस्ती में
Sweetness और बढ़ जाए
Good Night Sweet Dream
Good Night Message for Girlfriend in Hindi
20
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा,
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिन्दा,
आज की रात का यही है पैगाम हमारा
Good Night Sweet Dream
21
रहे सलामत जिंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं
ए खुदा उनकी जिंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने
में अपना एक पल बर्बाद करते हैं !!
Good Night Sweet Dream
22
ए पलक तू बंद हो जा, ख्वाबों में उनकी सूरत नज़र आएगी
मुलाकात तो सुबह दुबारा होगी, कम से कम रात तो ख़ुशी से कट जायेगी
Good Night Sweet Dream
23
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जबाव उनका था|
24
किसी को पलकों में ना बसाओ
पलकों में सिर्फ सपने बसते हैं
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं!!
Good Night Sweet Dream
25
दीवाने लुट जाएँ, मस्ताने लुट जाएँ
तेरे इश्क की शम्मा पर परवाने लुट जाएँ
मालूम है हमको तो जलवा तेरा साकी
तू नज़र उठा दे तो मयखाने लुट जाएँ
Good Night Sweet Dream
26
दिल को दिल से चुराया तुमने
दूर होते हुए भी अपना बनाया तुमने
कभी भूल नहीं पायेंगे ए दोस्त तुमको
क्यूंकि दोस्ती करना सिखाया तुमने
Good Night Sweet Dream
27
मुझे अच्छा लगता है, जब आप खुश होते हो
मगर मुझे और भी अच्छा लगता है
जब आप मेरी वजह से खुश होते हो
Good Night Sweet Dream
28
जब चांदनी रातों में किसी की याद सताये,
खूबसूरत हवा जब बालों में सहलाये,
तब आँखें बंद करके सो जाना,
क्या पता कोई प्यारा सपना आपकी आँखों में
आ जाए
Good Night Sweet Dream
29
हो गयी है रात निकल आये है सितारे,
सो गए हैं पंछी, शांत हैं सब नजारे
सो जाइए आप भी इस महकती रात में
देख रहे हैं राह आपकी, सपने प्यारे प्यारे
Good Night Sweet Dream
30
थोड़ी थोड़ी नींद, थोड़ी थोड़ी चैटिंग
थोड़ी थोड़ी मस्ती, थोड़े थोड़े ख्वाब,
से गुजर जायें सबकी ये, प्यारी प्यारी रात
Good Night Sweet Dream
Good Night Whatsapp Status for Girlfriend in Hindi
31
कोई चाँद सितारा है
कोई जान से प्यारा है
कोई ख़ुशी का इशारा है
कोई दिल का सहारा है
जो दोस्त दूर रहकर भी हमारा है
बो नाम सिर्फ तुम्हारा है
Good Night Sweet Dream
32
आँखों में सपने दिया, करते हैं हम
सब की नींद चुरा लिया करते हैं हम
जब जब आपकी पलकें झपके,
समझ लेना आपको याद किया करते हैं हम
Good Night Sweet Dream
33
सबसे बड़ी जिंदगी है
जिंदगी से बड़ा प्यार है
प्यार से बड़ी दोस्ती हैं
दोस्तों से बड़ा रिश्ता है
निभाओ तो अपना है
और भूल जाओ तो सपना है
Good Night Sweet Dream
34
निकल गया है चाँद और निखर गए हैं सितारे
सो गए हैं पंछी, और सुन्दर हैं नजारे
सो जाओ अब आप भी,
और देखो सपने नये निराले
Good Night Sweet Dream
35
दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना
Good Night Sweet Dream
36
रात आती है सितारे लेकर
नींद आती है सपने लेकर
दुआ है आप के लिए आये ये रात
जिंदगी की सारी खुशियाँ लेकर
Good Night Sweet Dream
37
नींद में हो तो सपने भेजो
जाग रहे तो तो यादें भेजो
हंस रहे तो तो जोक्स भेजो
रो रहे हो तो आंसू भेजो
SMS पढ़ रहे हो तो
Reply भेजो
Good Night Sweet Dream
38
या रब तू अपना जलवा दिखा दे,
उनकी जिंदगी को भी, अपने नूर से सजा दे,
बस मेरे दिल की यही दुआ है मालिक
इस मेसेज को पढने वाले के,
सपने हकीकत बना दे
Good Night Sweet Dream
39
दिल में एक शोर सा हो रहा है,
बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है
कहीं ये तो नहीं की, एक प्यारा सा दोस्त,
गुड नाईट कहे बिना ही सो रहा है
Good Night Sweet Dream
आशा करते हैं आप को मन चाहा Good Night SMS (Messaages) for girlfriend in Hindi
यह भी पढें:-
Good Morning Message for Girlfriend in Hindi with Images