Good Morning Message in Hindi | सुप्रभात सुविचार

Share your love

Good Morning Message, Inspirational Quotes sms Shayari WhatsApp  in Hindi with Images | सुप्रभात सुविचार 

Good Morning Message in Hindi

Good Morning Message in hindi 

“हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिन में
कुछ न कुछ अच्छा होता है। आपका दिन शुभ हो।

“जिंदगी कितनी खूबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है,
जहाँ हम अपनी आंखें खोल ले वहीं हम इसे देख सकते हैं। सुप्रभात्

किसी ने कहा – जब हर कण कण मे भगवान है तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं। बहुत सुंदर जवाब || सुप्रभात

हवा तो धुप में भी चलती है पर आनंद छाँव मे बैठ कर मिलता है वैसे ही भगवान सब तरफ है पर आनंद मंदिर मे ही जाकर मिलता है।। सुप्रभात

सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो| सुप्रभात

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी खुशी मिले उसका आनद लिया करो,क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।। Good Morning सुप्रभात

सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला, ना लोगो की परवाह ,ना दुनियाँ का झमेला, पक्षियों का संगीत हो और मौसम अलबेला मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।

दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है, ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए, वहीं आपका परिचय देंगे। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।

अगर खोने का दर और पाने की चाहत न होती……..तो न भगवन होता और न प्रार्थना होती
सुमंगल सुप्रभात

जिंदगी में आप जो करना चाहते है, वो जरूर कीजिये, ये मत सोचिये की लोग क्या कहेंगे| क्योंकि लोग तो तब भी कुछ कहते है, जब आप कुछ नहीं करते || सुप्रभात

भरोसा रखें,
हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हामरे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है ||
Good Morning have a Nice Day

वक्त सभी को मिलता है, जिंदगी बदलने के लिए,
जिंदगी दोबारा नहीं मिलती, वक्त बदलने के लिए
सुप्रभात आप का दिन शुभ और मंगलमय हो

जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो,
आप जैसे हैं, सर्वश्रेष्ठ है,

ईश्वर की हर रचना अपने आप में सर्वोत्तम है, अद्भुत है|
सुप्रभात गुड मोर्निंग

जब आप फिक्र में होते हैं तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं तो दुनिया जलती है
सुप्रभात

जो लोग दूसरों को अपनी खुशियों में शामिल करते हैं,
खुशियाँ सब से पहले उनके अपने दरवाजे पर दस्तक देती है|

प्रातः कालीन स्नेह अभिवादन
आपका हर पल खुशियों से भरपूर हो, अपने परिवार के साथ खुश रहें|

जो केवल अपना भला चाहता है
वह दुर्योधन है
जो अपनों का भला चाहता है
वह युधिस्ठिर है
और जो सबका भला चाहता है
वह श्री कृष्ण है
जो सिर्फ मेरा भला चाहता है
वह आप हैं
शुभ दिन

“कोई हमारा बुरा करना चाहता है तो यह उसके कर्मों में लिखा जाएगा,
हम क्यों किसी के बारे में बुरा सोच कर अपना वक्त और कर्म खराब करें
सुप्रभात

रंगों में ब्लड ग्रुप कोई सा भी हो, दिलो-दिमाग में हमेशा बी पॉजिटिव ही होना चाहिए
सुप्रभात

प्यार की डोर सजाये रखो, दिल को दिल से मिलाए रखो
क्या लेकर जाना है साथ में इस दुनिया से, मीठे बोल कर रिश्तों को
बनाए रखो
All is Well

कल का दिन भी किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों
शुभ प्रभात….शुभ दिन

रात ने चादर समेट ली है सूरज ने किरणें बिखेर दी है, उठो और शुक्रिया करो भगवान् का, जिसने एक और सुबह दी है
शुभ दिवस

रिश्ते और विश्वास दोनों ही मित्र हैं
रिश्ते रखो या न रखो पर, विश्वास जरूर रखना

जहाँ विश्वाश होता है, वहां रिश्ते अपने आप ही बन जाते हैं|
गुड मोर्निंग, सुप्रभात

सुप्रभात का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल आपके लिए कुछ ख़ास हो,
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए,
ढेर खुशियों का खजाना आपके पास हो
गुड मोर्निंग

काश बनाने वाले ने थोड़ी सी होशियारी और दिखाई होती,
इंसान थोड़े कम और इंसानियत ज्यादा बनाई होती|
सुप्रभात

विनम्रता और आदर करने का गुण समाज में आपका कद ऊँचा कर देते हैं, इन्हें सदेव अपने साथ ही रखें
सुप्रभात

“गुस्सा अकेला आता है, मगर हमसे साड़ी अच्छाई ले जाता है,
सब्र भी अकेला आता है मगर हमें साड़ी अच्छाई दे जाता है
सुप्रभात

तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह
फिर ये हैसे कह दूं की मेरा दिन ख़राब है
सुप्रभात

“हंसी आपको कोई चुरा ही न पाए,
कभी कोई आपको रुला न पाए
खुशियों के ऐसे दोष जलें जिंदगी में
की कोई तूफान भी उसे बुझा न पाए
गुड मोर्निंग सुप्रभात

समय, सत्ता, सम्पत्ति और शरीर चाहे साथ दे न दे लेकिन
स्वाभाव, समझदारी, सत्संग और सच्चे सम्बन्ध हमेशा साथ देते हैं
सुप्रभात

दोस्तो, ये सूर्योदय आपके जीवन में ख़ुशी और सम्रद्धि लाए
गुड मोर्निंग

जहाँ हम नहीं होते हैं….
वहां हमारे गुण व अवगुण हमारा प्रतिनिधित्व
करते हैं
सुप्रभात

धेर्य हमेशा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा,
लगन आपको मंजिल तक अवश्य पहुंचाएगी.
मूल्यवान है जिंदगी का हर लम्हा इसे व्यतीत न करें
बल्कि जी भर के जियें
सुप्रभात

उठो सुबह हो गई है, भगवान् का नाम लो
आज का दिन आपके लिए मंगलमय हो

उगते सूरज के साथ सुप्रभात
गुड मोर्निंग
आपका जीवन सदा मंगलमय हो

कोई सुलह करा दे, जिंदगी की उलझनों से
बड़ी तलब लगी है, आज मुस्कराने की
सुप्रभात

पत्तों सी होती है कई रिश्तों की उम्र…
आज हरे कल सूखे
क्यों ना हम जड़ों से सीखें रिश्ते निभाना

हमारे आस्था की सबसे, बड़ी परीक्षा तब होती है जब
हम जो चाहें वो ना मिले, और फिर भी हमारे
दिल से प्रभु के लिए शुक्रिया ही निकले
गुड मोर्निंग

शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाए आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है
गुड मोर्निंग

सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुनगुनाते परीन्दों की आवाज हो,
हाथ में चाय का कप और यादों में कोई ख़ास हो
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो
सुप्रभात

सफल रिश्तों के, यही उसूल हैं
बातें भूलिए,जो फिजूल हैं
शुभ दिन सुप्रभात

दीपक का जीवन इसलिए वन्दनीय नहीं हैं, की वह जलता है
अपितु, इसलिए वन्दनीय है की वह दूसरों के लिए जलता है

सूर्य की नई किरण आपको ऊर्जावान बनाए रखे
सुप्रभात

जिंदगी निकल जाती है ढूंढने में की, ढूँढना क्या है,
अंत में
तलाश सिमट जाती है इस सुकून में, जो मिला,
वो भी कहाँ साथ लेकर जाना है
सुप्रभात

सुगंध के बिना पुष्प, तृप्ति के बिना प्राप्ति,
धेर्य के बिना कर्म व प्रसन्नता के बिना जीवन
और अपनत्व के बिना रिश्ता अधूरा है|

“उम्मीद किये बिना उसका अच्छा करो,
क्योंकि किसी ने कहा है, की जो लोग फूल बेचते हैं उनके हाथ में
खुशबू अक्सर रह जाती है

दुःख और तकलीफ, भगवान् की बनाई हुई वो प्रयोगशाला है,
जहाँ आपकी काबिलियत और, आत्मविश्वास को परखा जाता है|

“दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है,
या तो किसी के दिल में, या किसी की दुआओं में
गुड मोर्निंग सुप्रभात

शुक्रिया अदा करना और माफी माँगना
दो गुण जिस व्यक्ति के पास हैं,
वो सबके करीब और सबके लिए अजीज होता है
सुप्रभात गुड मोर्निंग

“दीपक बोलता नहीं उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे, यही आपका परिचय देंगे
Have a Nice a Day

मंजिलों बहुत हैं, अफसाने बहुत हैं,
इम्तिहान जिंदगी में आने बहुत हैं,
जी मिला नहीं उसका क्या गिला करना
दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत हैं

नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की साड़ी बातें पुरानी हो जाएँ,
दे जाए इतनी खुशियाँ ये दिन आपको,
की ख़ुशी भी आपकी मुस्कराहट की दीवानी हो जाए|

दुनिया में सबसे तेज रफ्तार दुआओं की होती है जो
जुबां तक पहुचने से पहले ही ईश्वर तक पहुँच जाती है

ढूंढोगे अगर तो ही रस्ते मिलेंगे….
मंजिलों की फितरत है खुद चलकर नहीं आती

देखो तो ख्वाब है जिंदगी, पढो तो किताब है जिंदगी
सुनो तो ज्ञान है जिंदगी, पर हमें लगता है की,
हँसते रहो तो आसान है जिंदगी
सुप्रभात

दवा जेब में नहीं, परंतु शरीर में जाए तो असर होता है…वैसे ही…अच्छे विचार मोबाइल में नहीं…ह्रदय में उतरे तो जीवन सफल होता है || गुड मोर्निंग

जिसके मन का भाव सच्चा होता है, उसका हर काम अच्छा होता है || सुप्रभात

कुछ भी मांगना अच्छा नहीं लगता, कहीं हाथ फैलाना अच्छा नहीं लगता, भगवान् मुझे देने वालों की, कतार में रखना, तेरे दर के सिवा सर झुकाना अच्छा नहीं लगता || सुप्रभात

रिश्तों में मिठास रखने के लिए, सिर्फ एक ही शर्त है दिल इस्तेमाल करें दिमाग नहीं || गुड मोर्निंग

पूरे समुद्र का पानी भी एक जहाज को नहीं डुबो सकता, जब तक जहाज के अन्दर न चला जाए, इसी तरह दुनिया का कोई भी नकरात्मक विचार आपको निचे नहीं गिरा सकता, जब तक आप इसे अपने अन्दर आने की अनुमति न दे दो| सुप्रभात

काहे गुमान करे तू ए जिंदगी,
चंद साँसों की मेहमान तू, ए जिंदगी
ना कुछ तेरे बस में है,
ए जिंदगी
है मिटटी का एक ढेर तू
ए जिंदगी
इतना भी ना उछल तू
ए जिंदगी
कर गुनाहों से तौबा तू
ए जिंदगी
कर खुदा की बंदगी तु
ये जिंदगी

ईश्वर के हर फैसले पर खुश रहो, क्यूंकि, ईश्वर वो नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है, बल्कि ईश्वर वो देता है जो आपके लिए अच्छा होता है| सुप्रभात

कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये
“संग” + “हर्ष”
बस फिर दुनिया बदल जायेगी
सुप्रभात

छोटी छोटी बातें दिल में रखने से, बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं, बड़ी सोच बड़ा दिल जिंदगी की हर सुबह खुशहाल बनाते है || गुड मोर्निंग

सुप्रभात
आपका दिन खुशियों भरा हो

“हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है, हर रात के बाद एक सवेरा होता है, मुसीबत देख कर डर जाते है लोग, लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है। ।।सुप्रभात।। Good Morning

यह भी पढ़ें

Top 40 Quotes on Hard work in Hindi

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *