All Hindu God Mantra in Hindi | सभी देवी देवताओं के मंत्र हिंदी अर्थ सहित

Share your love

All Hindu God Mantra in Hindi with Meaning | सभी देवी देवताओं के मंत्र हिंदी अर्थ सहित

हिन्दू धर्म एक ऐसा धर्म है जहाँ स्थान के साथ भगवान् भी बदल जाते हैं| लेकिन हिन्दू धर्म के अनुयायियों का लक्ष्य एक ही है Enlightenment. वैदिक शास्त्रों में सभी भगवान् की आराधना के लिए अलग अलग मन्त्र (All Hindu God Mantra in Hindi with Meaning दिए हुए हैं|

आज हम ऐसे ही कुछ संस्कृत मन्त्रों की चर्चा करेंगे

God Mantra in Hindi

1. भगवान् विष्णु की प्रार्थना का मन्त्र हिंदी अर्थ सहित

(Mantra of Lord Vishnu with meaning in Hindi)

शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम् ।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ॥

Shaanta-Aakaaram Bhujaga-Shayanam Padma-Naabham Sura-Iisham
Vishva-Aadhaaram Gagana-Sadrsham Megha-Varnna Shubha-Anggam|
Lakssmii-Kaantam Kamala-Nayanam Yogibhir-Dhyaana-Gamyam
Vande Vissnnum Bhava-Bhaya-Haram Sarva-Loka-Eka-Naatham ||

हिंदी अर्थ:- जिनकी छवि शांत है, वह जो धीर क्षीर गंभीर हैं, जो शेषनाग की शैया पर शयन किये हुए हैं, जिनकी नाभि में कमल है जो देवताओं के भी इश्वर और जो सम्पूर्ण जगत के आधार हैं, सम्पूर्ण विश्व जिनकी रचना है, जो आकाश में सर्वत्र व्याप्त हैं, नीलमेघ के समान जिनका वर्ण है, अतिशय सुन्दर जिनके सम्पूर्ण अंग हैं जो अति मनभवन एवं सुन्दर है, ऐसे लक्ष्मीपति कमलनेत्र और जो योगियों द्वारा ध्यान करके प्राप्त किये जाते हैं, जो जन्म मरण रूप भय का नाश करने वाले हैं जो सभी भय को नाश करने वाले हैं जो सम्पूर्ण लोकों के स्वामी हैं, सभी चराचर जगत के ईश्वर हैं|

2. शिवजी का प्रार्थना का मन्त्र हिंदी अर्थ सहित

Mantra of Lord Shiva with meaning in Hindi

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः
ॐ त्र्यम्‍बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्‍धनान्
मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात्
ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ !!

हिंदी अर्थ:- हे तीन आँखो वाले महादेव, हमारे पालनहार, पालनकर्ता कृपा कर हमें इस दुनिया के मोह एवम माया के बंधनों एवम जन्म मरण के चक्र से मुक्ति दीजिए जिस प्रकार पका हुआ खरबूजा बिना किसी यत्न के डाल से अलग हो जाता है|

3. माँ लक्ष्मी का प्रार्थना का मन्त्र हिंदी अर्थ सहित

Mantra of Goddess Laksmi with Meaning in Hindi

नमस्तेस्तु महामायें श्रीपीठे सुरपूजिते।
शंखचक्ररादाहस्ते महालक्ष्मी नमस्तु ते ।।

Namastestu mahamaaye, shripeethe surapoojite
shankhchakradahaste, mahaa Lakshmi namostu te

हिंदी अर्थ:- हे माँ लक्ष्मी आप शक्ति की देवी हैं आप धन के देवी है आप समस्त देवताओं द्वारा पूजी जाती हैं, हे माँ हाथों में शंख और चक्र धारण करने वाली ऐसी माँ लक्ष्मी को मेरा प्रणाम है|

4. भगवान् गणेश की प्रार्थना का मन्त्र हिंदी अर्थ सहित

Mantra of Lord Ganesha with Meanning in Hindi

वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभः ।।
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ।।

Vakra-Tunda-Mahakaaya, Surya-Koti-Sam-Prabhah
Nirvighnam-Kuru-Me-Deva, Subha-Karyeshu-Sarvada

हिंदी अर्थ:- हे हाथी के जैसे विशालकाय, जिनका तेज सूर्य की सहस्त्र किरणों के समान है ऐसी प्रभु के प्रमाण करता हूँ| हे प्रभु बिना विघ्न और बाधा के मेरा कार्य पूर्ण हो और सदा ही मेरे लिए शुभ हो ऐसा आशीर्वाद दो, और मेरी प्रार्थना स्वीकार करो|

5. Mantra to Prayer lighting with meaning in hindi

द्वीप प्रज्वलित करते समय प्रार्थना मन्त्र हिंदी अर्थ सहित

शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदः
शत्रुबुध्दिविनाशाय दीपजोतिनमोस्तुते ।।

Shubham karoti kalyanam aarogyam dhanasampada,
Shatru buddhivinashaaya deepajyotir namostute

हिंदी अर्थ:- ऐसी दिव्या ज्योति को मेरा प्रणाम जो सबका कल्याण करती हैं, रोग मुक्त रखती है, धन सम्पदा देती है, जो विपरीत बुद्धि का नाश करके सद मार्ग दिखाती है|

6. पढने से पहले बोलें यह मन्त्र

सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ।।

Saraswati namastubhyam, Varde kaamaroopini,
Vidyaarambham karishyami, Siddhirbhavatu me sada.

हिंदी अर्थ:- ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को मेरा प्रणाम, वर दायनी माँ भगवती को मेरा प्रणाम, अपनी विद्या प्रारंभ करने से पूर्ण मेरा प्रणाम स्वीकार करें, मुझ पर अपनी कृपा बनाए रखें

7. भगवान् सूर्य की प्रार्थना का मन्त्र हिंदी अर्थ सहित

Lord Son Prayer shlokas with Meaning in Hindi

ऊँ आकृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यण्च ।
हिरण्य़येन सविता रथेन देवो याति भुवनानि पश्यन ।।
आदित्यनमस्कारान् ये कुर्वन्ति दिने दिने
दीर्घ आयुर्बलं वीर्य तेजस तेषां च जायते
अकालमृत्युहरणम सर्वव्याधिविनाशम
सूर्यपादोदकं तीर्थं जठरे धरायाम्यहम

Aadityanamaskaaraan ye kurvanti dine dine
Dirgha aayurbalam virya tejas tesham ch jayte
Akalmrityuharanam sarvavyadhivinasham
Suryapadodakam tirthya jathare dharayamyaham

हिंदी अर्थ:-

8. माँ शक्ति की प्रार्थना का मन्त्र हिंदी अर्थ सहित

या देवी सर्वभूतेशु, शक्तिरूपेण संस्थिता।
नमस्तसयै, नमस्तसयै, नमस्तसयै नमो नमः ।।

Ya Devi Sarva-bhuteshu, Shakti-rupenu-sansthitaa,
Namastasyae, Namastasyae, Namastasyae, Namaho-namah.

हिंदी अर्थ:- हे देवी आप सभी जगह व्याप्त हैं, जिसमें सम्पूर्ण जगत की शक्ति समाहित है, ऐसी माँ भगवती को मेरा प्रणाम, मेरा प्रणाम, मेरा प्रणाम

9. माँ गौरी की प्रार्थना का मन्त्र हिंदी अर्थ सहित

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये म्बकें गौरी नारायणि नमोस्तुते ।।

Sarva managala mangalyai shive sarvartha sadhike
Sharanye trayambake gauri naaraayani namo-stute

हिंदी अर्थ:- जो सभी देवी देवताओं में श्रेष्ठ हैं, मंगलमय हैं जो भगवान् शिव की अर्धांगनी हैं जो सभी इच्छाओं को पूरा करने वाली हैं, ऐसी माँ भगवती को नमस्कार करती हूँ

10. नव वर्ष की प्रार्थना का मन्त्र हिंदी अर्थ सहित

सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ।।

Surya Samvednapushpayeh Deeptih Karunyagandhane ।
Labdhva Shubham Nawarshesmin Kuryatsarvasya mangalam ।।

हिंदी अर्थ:- जिस प्रकार सूर्य प्रकाश देता है, फूल देता है, संवेदना का भाव देता है, उसी तरह यह आने वाला नव वर्ष हमें हर पल ज्ञान दे और हमारा आने वाला हर पल मंगलमय हो|

11. माँ सरस्वती की प्रार्थना का मन्त्र हिंदी अर्थ सहित

Goddess Saraswati Prayer with meaning in hindi

या देवी स्तुयते नित्यं विबुधैर्वेदपरागैः|
सा मे वसतु जिहारो ब्रह्मरूपा सरस्वती ।।

Ya Devi Stuyate Nityam Vibhuhairvedaparagaih
SaMe Vasatu Jihvagre Brahmarupa Saraswati

हिंदी अर्थ: हे ज्ञान की देवी जिसकी जिव्ह्या पर समस्त श्लोकों का सार है, आप बुद्धि की देवी और ब्रह्म देव की पत्नी है, ऐसी ज्ञान की देवी माँ का वास मेरे अन्दर सदैव बना रहे ऐसा आप आशीर्वाद दें|

दोस्तो आप अपने अराध्य भगवान् के अनुसार मन्त्र (God Mantra in Hindi) का चयन करके अपने प्रभु की प्रार्थना करें| आपके जीवन में अवश्य ही सकारात्मक बदलाव देकने को मिलेंगे

यह भी पढ़ें:-

सफल जीवन के लिए रोज करें इन 11 मन्त्रों का जाप

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

One comment

  1. देवताओं के मंत्र के बारे में आप ने बहुत ही प्रशंसनीय और महत्वपूर्ण जानकारी लिखी है। दिल से धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *