भारत की प्रथम महिला सांसद कौन थी | Who was the first woman MP of India in Hindi

Share your love

आज़ादी से पहले भारत की प्रथम (पहली) महिला राज्य सभा सांसद कौन थी | Who was the first woman (female) MP (Member of Parliament) of India in Hindi before Independence

दोस्तो, आज हम बात कर रहे हैं आज़ादी से पहले भारत की प्रथम महिला सांसद की| वैसे तो भारत की प्रथम लोक सभा में करीब 23 महिला सदस्य थी|

लेकिन हम बात कर रहे हैं साल 1938 की जब भारत की एक महिला राज्य सभा (Council of States) की सांसद बनी|

आइये जानते हैं भारत की प्रथम महिला सांसद का नाम क्या है और किस साल में यह सांसद बनी|

भारत की प्रथम महिला सांसद कौन थी

Who was the first woman MP of India in Hindi

जी हाँ दोस्तो, भारत की प्रथम महिला सांसद राधाबाई सूबारायन थी| 1938 में निर्विरोध राज्य सभा की पहली महिला सांसद चुनी गई|

भारत की प्रथम महिला सांसद कौन थी
नाम राधाबाई सुबारायन
जन्म तिथि 22 अप्रैल 1891
पिता राव साहिब कुदमुल रंगा राव
माता
पति पी सुब्बारायण
बच्चे मोहन कुमारमंगलम, पी.पी कुमारमंगलम, पार्वती कृष्णन
म्रत्यु 1960
उपलब्धि भारत की प्रथम महिला सांसद 1938
  • राधाबाई सूबारायन का पूरा नाम कैलाश राधाबाई सूबारायन था| इनका जन्म 22 अप्रैल 1891 मेंगलोर में हुआ था|
  • इन्होने जीवन पर्यन्त समाज सेविका के रूप में कार्य किया|
  • इसके अलावा इन्होने महिला के अधिकारों के लिए भी कार्य किया और राजनेता के रूप में भी भारत की राजनीती में भारतीय समाज के लिए कार्य किये|
  • इनके पिता का नाम राव साहिब कुदमुल रंगा राव था और एक चित्रपुर सारस्वत ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती थी|
  • इन्होने अपनी ग्रेजुएशन प्रेसीडेंसी कॉलेज मद्रास से पूरी की|
  • कम उम्र में विधवा हो गई और बाद में पी सुब्बारायण से शादी की|
  • दंपत्ति के तीन संतान है,

मोहन कुमारमंगलम

पी.पी कुमारमंगलम

पार्वती कृष्णन

राजनितिक सफर:-

  • मद्रास यूनिवर्सिटी की सीनेट रहीं|
  • ऑल इंडिया वुमन कांफ्रेंस की सदस्य रही
  • 1930 की पहली और दूसरी राउंड टेबल कांफ्रेंस में हिस्सा लिया
  • 1938 में राज्यसभा (Council of states) की निर्विरोध सदस्य (सांसद) चुनी गई|

Source – wikipedia

यह भी पढ़ें:-

भारत की प्रथम महिला शासिका कौन थी

UPSC की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी

भारत की प्रथम नेत्रहीन आईएएस अफसर कौन है

भारत की प्रथम महिला केंद्रीय मंत्री कौन थी

भारत की प्रथम महिला राज्य सभा उपसभापति कौन थी

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *