भारत की प्रथम (पहली) नेत्रहीन आईएएस अफसर कौन है | Who is the first Visually Impaired (Challenged) IAS officer of India in Hindi
दोस्तो, प्रतिभा अभावों की मोहताज नहीं होती| यदि आप जीवन में कुछ भी करना चाहते हैं तो अपनी आर्थिक और शारीरिक कमियों को आड़े न आने दें|
क्योंकि यह सब बहाने हैं| आज हम आपको ऐसी ही एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व से अवगत कराएंगे जिनसे आपको अवश्य ही प्रेरणा मिलेगी|
आज हम बात कर रहे हैं भारत की प्रथम नेत्रहीन महिला आईएएस अफसर की जिन्होंने आँखों की रौशनी न होते हुए भी भारत की सबसे कठिन परीक्षा पास को और सरकार में सर्वोच्च पद भी प्राप्त किया|
भारत की प्रथम नेत्रहीन आईएएस अफसर कौन है
Who is the first Visually Impaired IAS officer of India in Hindi

भारत की प्रथम नेत्रहीन आईएएस अफसर प्रंजल पाटिल (Pranjal Patil) है| प्रंजल पाटिल उल्हासनगर महाराष्ट्र से ताल्लुक रखती हैं|
इन्होने 6 साल की उम्र में आँखों की रौशनी खो दी थी|
प्रंजल जब 26 साल की थी तो इन्होने UPSC की तैयारी करने का निश्चय किया| इनकी मेहनत रंग लाई और इन्होने आल इंडिया में 773 रैंक से upsc की परीक्षा पास कर ली|
प्रंजल को इंडियन रेलवे एकाउंट्स सर्विस में जॉब दी गई लेकिन कम रोशनी की वजह से इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया|
लेकिन इन्होने हिम्मत नहीं हारी और दुवारा से upsc की तैयारी शुरू कर दी|
इस बार 2017 में 124th रैंक से परीक्षा उत्तीर्ण की|

लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादेमी मसूरी में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद केरल एर्नाकुलम (Ernakulam) जिले में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं|
प्रंजल पाटिल ने 28 मई 2019 को एर्नाकुलम केरल में असिस्टेंट कलेक्टर का पद भर संभाला| प्रं
इन्होने अपना प्रारंभिक शिक्षा कमला मेहता दादर स्कूल से की है|
B.A सेंट ज़ेवियर कॉलेज मुंबई राजनीती शास्त्र से किया है|
इंटरनेशनल रिलेशन में जवाहर लाल नेहरु विश्वविधालय से मास्टर डिग्री की है| इसके अलावा इनके MPhil और Phd की डिग्री भी है|
यह भी पढ़ें–
भारत की प्रथम महिला केंद्रीय मंत्री कौन थी
भारत की प्रथम महिला राज्य सभा उपसभापति कौन थी
भारत की प्रथम महिला लोक सभा महासचिव कौन थी
भारत की प्रथम महिला लोक सभा अध्यक्ष कौन थी
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी