भारत का प्रथम उप राष्ट्रपति कौन था | Who was the first vice president of India in Hindi

Share your love

भारत का प्रथम (पहला) उप राष्ट्रपति कौन था | Who was the first Vice president of India in Hindi

दोस्तो, क्या आप जानना चाहते हैं की भारत के प्रथम (पहले) उप राष्ट्रपति का नाम क्या है (What is the name of first Vice President of India in Hindi) और इनका कार्यकाल क्या था|

आज हम आपको इंडिया के फर्स्ट vice प्रेसिडेंट के बारे में कुछ महत्पूर्ण तथ्य भी बताने जा रहे हैं बस आप अंत तक हमारे साथ बने रहें|

भारत का प्रथम उप राष्ट्रपति कौन था

Who was the first vice president of India in Hindi

Image source – wikipedia

दोस्तो, भारत के पहले उप राष्ट्रपति डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन थे| इनका जन्म 1888 में हुआ था|

राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु के तिरुतनी ग्राम मद्रास में हुआ था| यह एक ब्राहमण परिवार से ताल्लुक रखते थे|

पूरा नाम डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन
जन्म दिनांक 5 सितम्बर 1888
पिता सर्वेपल्ली वीरास्वामी
माता सिताम्मा
पत्नी शिवकामु
संतान 5 पुत्रियाँ, 1 पुत्र
व्यवसाय दार्शनिक, शिक्षाविद, हिन्दू विचारक, राजनेता
धर्म हिन्दू
प्रथम उपराष्ट्रपति 13 मई, 1952 – 12 मई 1962 तक
तृतीय राष्ट्रपति 13 मई, 1962 – 13 मई, 1967 तक

राधा कृष्णन जी के पुरखे एक सर्वेपल्ली गाँव में रहते थे बाद में वे तिरुतानी गाँव में शिफ्ट हो गए|

लेकिन इनके पुरखे चाहते थे की इनके पेत्रक गाँव का बोध हमेशा आगे आने वाली संतानों को बना रहे इसलिए परिजन अपने नाम के आगे सर्वेपल्ली लगाते थे|

यह भारतीय संस्कृति के संवाहक, शिक्षा विद, महान दार्शनिक और एक हिन्दू विचारक थे|

डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

यह एक शिक्षक थे और किसी भी राजनेतिक पार्टी से इनका कोई सम्बन्ध नहीं था| इन्हें 13 मई 1952 को निर्विरोध उप राष्ट्रपति चुना गया|

इनका प्रथम कार्यकाल 13 मई 1952 से 12 मई 1957 तक रहा| इस समय राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद थे|

इनका दूसरा कार्यकाल 13 मई 1957 से 12 मई 1962 तक रहा| इस समय भी राजेंद्र प्रसाद ही राष्ट्रपति थे|

यह कुल 10 साल तक लगातार भारत के उप राष्ट्रपति के पद पर आसीन रहे|

राधाकृष्णन भारत के तीसरे राष्ट्रपति भी रहे| इनका कार्यकाल 13 मई, 1962 – 13 मई, 1967 तक रहा|

इस कार्यअवधि में गुलजारी लाल नंदा कुछ समय प्रधानमंत्री रहे इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत रहे|

इनके राष्ट्रपति के कार्यकाल में डॉ जाकिर हुसैन उपराष्ट्रपति थे|

राधाकृष्णन का कार्यकाल ख़त्म होने के बाद डॉ जाकिर हुसैन भारत के चौथे राष्ट्रपति बने

1954 में इन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था|

यह भी पढ़ें

भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था

भारत का सबसे छोटा जिला कोनसा है

भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था

भारत का प्रथम राष्ट्रपति कौन था

भारत का प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति कौन था

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *