भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था | Who was the first Governor-General of India in Hindi

Share your love

भारत का प्रथम (पहला) गवर्नर जनरल कौन था | Who was the first Governor-General of India in Hindi before Independence and after Independence

दोस्तो, आपके मन में प्रश्न उठा है की यह गवर्नर जनरल कौन होता है और भारत के पहले गवर्नर जनरल का नाम क्या था|

सबसे पहले हम आपको बता देते हैं|

गवर्नर जनरल कौन है और इसके कार्य

सबसे पहले हम आपको बता देते हैं, जब ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत पर शासन करना प्रारंभ किया तब इंग्लैंड की सर्वोच्च सत्ता ने भारत के सबसे बड़े अधिकारी के रूप में गवर्नर जनरल का पद बनाया|

गवर्नर जनरल का चुनाव ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारीयों की एक कमिटी करती थी|

गवर्नर जनरल का पद 1773 में बंगाल प्रेसीडेंसी के लिए बनाया गया था|

एक तरह से कह सकते हैं की ब्रिटिश इंडिया के बंगाल प्रेसीडेंसी का सबसे बड़ा अधिकारी(Head of the State) होता था| फ

उस समय बंगाल का गवर्नर जनरल ईस्ट इंडिया कंपनी के अन्य अधिकारीयों के कार्य भी देखता था|

लेकिन 1833 में गवर्नर जनरल को सम्पूर्ण ब्रिटिश इंडिया का सबसे बड़ा अधिकारी (Head of the state) बना दिया गया और इस पद को अब बोला जाने लगा ‘गवर्नर जनरल ऑफ़ इंडिया’|

गवर्नर जनरल और वायसराय (Viceroy) में क्या अंतर है

लेकिन 1857 के विद्रोह के बाद, 1858 में ईस्ट इंडिया कंपनी राज को ख़त्म कर दिया गया और सीधा इंग्लैंड की रानी के अधिपत्य में ब्रिटिश इंडिया आ गया|

ब्रिटिश राज आने के बाद गवर्नर जनरल के पद के अधिकार क्षेत्र को बढाया गया और यह पद अब नए नाम वायसराय (Viceroy of India) के नाम से जाना जाने लगा|

आइये आपको बता ही देते हैं ब्रिटिश भारत का पहला जनरल गवर्नर का नाम क्या था

ब्रिटिश भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था

Who was the First Governor General of British India in Hindi

भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था
Image Source – Google | Image By – wikipedia

दोस्तो, भारत के प्रथम गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बेंटिंक (Lord William Bentinck) थे | यह 4 जुलाई 1828 से 20 मार्च 1835 तक भारत के गवर्नर जनरल रहे|

इनका जीवन काल 1774 से 1839 तक रहा|

जनरल लार्ड विलियम बेंटिंक के द्वारा किये गए सुधार

1829 में बंगाल सती रेगुलेशन कानून के जरिये सती प्रथा को समाप्त किया|

स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे

Independent India ke first governor 
General kaun the

यदि हम स्वतंत्र भारत की बात करें तो भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हो गया था| आजादी के बाद 15 अगस्त 1947 से 26 जनवरी 1950 तक भारत, भारतीय अधिराज्य (Dominion of India) कहलाया|

इन 2.5 साल के अंतराल में “किंग जोर्ज vi” भारत के राजा रहे|

The Viscount Mountbatten of Burma (वाइसकाउंट माउंटबेटन ऑफ़ बर्मा) स्वतंत्र भारत के गवर्नर जनरल थे

15 अगस्त 1947 से 21 जून 1948 तक रहे

स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे

Independent India ke first Indian governor general kaun the

सी. राजागोपालाचारी

21 जून 1948 से 26 जनवरी 1950 तक

इसके बाद 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संबिधान स्वीकार करके गवर्नर जनरल के पद को समाप्त कर दिया|

यह भी पढ़ें:-

भारत का सबसे छोटा जिला कोनसा है

भारत के उच्च न्यायालय की प्रथम महिला वकील कौन थी

भारत की प्रथम महिला सांसद कौन थी

भारत की प्रथम महिला शासिका कौन थी

भारत के पडोसी देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के नाम

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *