Credit Card aur Debit Card mein kya antar hai

Share your love

क्या आप सर्च कर रहे है की क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अन्तर है यदि हाँ तो आप सही जगह पर आये है इस पोस्ट में discuss करेंगे की क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) में क्या अंतर है|

इसके साथ-साथ हमयह भी चर्चा करेंगे की EMI क्या है|

अगर आपको भी इनके बीच कोई कन्फ्यूजन है तो आज हम आपको इन दोनों की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे

जिससे आपका इन दोनों के बीच का कंफ्यूजन दूर हो जाए और आप भी किसी को भी इनके बीच अंतर बता सकते है|

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है (टेबल के साथ )

क्रेडिट कार्ड के साथ, बैंक आपको यूज़ करने के लिए पैसे उधार देता है जिसका यूज़ आप कर सकते हैं और मंथली बेसिस पर इंटरेस्ट के साथ उन्हें पे-बैक कर सकते हैं।

जबकि, डेबिट कार्ड से आप वो पैसा खर्च कर रहे हैं जो आपके पास पहले से है |

S.no. क्रेडिट कार्डडेबिट कार्ड
1.क्रेडिट कार्ड आपको Goods और Services के लिए पेमेंट करने के लिए रकम उधार लेने की परमिशन देता है| डेबिट कार्ड  सीधे आपके बचत बैंक खाते (savings bank account) या आपके चालू खाते (current account) से पैसे काटता है।
2.क्रेडिट कार्ड से आप बस उतने पैसे खर्च कर सकते हैं जितना आपको bank के द्वारा cash limit दिया जाता है| डेबिट कार्ड से आप जितने चाहे उतने पैसे खर्च कर सकते हैं जब तक आपका bank balance zero ना हो जाये |
3.क्रेडिट कार्ड के लिए अलग से बैंक में अप्लाई करना होता है. बैंक आपकी मंथली सैलरी या बिज़नेस देख कर और बाकि सभी डिटेल्स को चेक करने के बाद ही Credit Card देने के लिए एप्रूव्ड करता है| डेबिट कार्ड तो सबको bank में अकाउंट खोलने से मिल जाता है|
4.क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हम पैसे निकालने के लिए नहीं कर सकते हैं क्यूंकि इस कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ कैशलेस पेमेंट करने के लिए किया जाता है| डेबिट कार्ड के मदद से हम ATM machine से जब चाहें तब पैसे निकाल सकते हैं|
5.क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पेमेंट करने के बाद आपको एक महीने बाद उन पैसो को भरने के लिए हर महीने मंथली बिल्स आता है जिसमे आपके द्वारा किये गए सभी transactions की डिटेल्स मौजूद रहती है और आपको बैंक को कितने पैसे चुकाने हैं वो भी लिखा हुआ रहता है| जबकि ऐसा नहीं होता है, जब भी आप डेबिट कार्ड के जरिये पेमेंट कर रहे होते हैं तो पैसे आपके अकाउंट से तभी कट जाते हैं|
6.क्रेडिट कार्ड में interest free loan के 50 दिनों तक का मिलता है| डेबिट कार्ड में कोई interest नहीं मिलती है|
7.क्रेडिट कार्ड एलिजिबिलिटी कई कारकों पर निर्भर करती है, जिसमें Salary, Credit history, place of residence आदि शामिल होते हैं।डेबिट कार्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के लिए आपके पास बैंक खाता होना
जरुरी है|
Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *