छोटे बच्चो के लिए पेट्रोल वाली बाइक की कीमत

Share your love

आप जानना चाहते होंगे बच्चो के लिए पेट्रोल वाली बाइक और उसकी कीमत क्या है और बच्चो के लिए बैटरी वाली बाइक भी आप अक्सर देखते है ताकि आप किसी विशेष अवसत पर इन्हें अपने बच्चो को gift कर सके| तो हम आपको ऐसी ही कुछ बाइकों के बारे में बतायेंगे |

बहुत देखने के बाद हम आपके बच्चो के लिए लाये है ऐसी ही बाइक, जिससे आपके बच्चो की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहेगा| बच्चो को मानाने का सबसे सरल और आसां तरीका यही है की उन्हें उनकी मन की चीज देकर खुश कर दिया जाये और बाइक का नाम उनके मन की चीजो में सबसे ऊपर है |

1. HLX-NMC Cruiser Bike

यह एक अच्छी Supporter बाइक है | यह बाइक 2 से 4 साल के बच्चो के लिए बहुत अच्छी है| सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसका Supporter मॉडल आपके बच्चे को गिरने भी नहीं देगा और आपका बच्चा कम उम्र में ही बाइक चलाने में expert हो जायेगा |

BrandHLX-NMC
ForKids ( Under 2 to 4 )
ColourRed
Weight Limit30 Kg
Play ModeBattery
Replacement Time7 Days
Special FeaturesAssemble Quality, LED lights and Musical Horn
Rating 4 stars

2. Baybee Kids Ride-on Bike

यह एक बैटरी ऑपरेटेड बाइक है जिसमे इलेक्ट्रॉनिक फुट एक्सलेटर दिया गया है | जो ब्रेक का भी काम करता है | यह EN71 की परीक्षा भी पास कर चूका है |

BrandBAYBEE
ColourDark Blue, Red & White
ForKids
Weight Capacity20 Kg
Certified ByEN71
Special FeaturesBack Storage Compartment Available
Replacement Time7 Days
Rating 4-5 stars

3. SRECAP Six-T

BrandSRECAP
ColourMulticolor
For Kids ( Under 2 to 8 Years )
Battery12 V
Special FeaturesMusic & Lights, Back Light and Push start
Replacement Time7 Days

4. Toy School R1 Bike

यह आगे और पीछे दोनों तरफ चल सकती है| इसमें USB पोर्ट के साथ Inbuilt म्यूजिक सिस्टम है| आकर्षण ध्वनि के साथ bike का चालू होना | पहियों में लगी रौशनी भी इस bike को बहुत आकर्षण बनाती है|

Brand Toy School
ColourBlue, Red & White
Assembly RequiredYes
ForKids ( Under 3 to 8n Years )
Special FeaturesDrive Forward/Backward, Beauit
Weight Limit30 Kg
Replacement Time7 Days
Rating 4 stars

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *