Best Poems on Friendship in Hindi | दोस्ती (मित्रता) पर सर्वश्रेष्ठ सुन्दर कविता संग्रह | Emotional Heart Touching poem on friendship in Hindi
कहते हैं एक सच्चा दोस्त हो तो जीवन का सफ़र आसान हो जाता है| वह दोस्त ही है जिससे आप अपने सारे सुख दुःख साझा कर सकते हैं|
एक सच्चा दोस्त ही है जो आपके हर सुख दुःख में आपके साथ खड़ा रहता है| रिश्तेदारों का अपना एक अलग महत्व है लेकिन एक दोस्त की बात ही अलग है|
अगर आपका भी एक जान से प्यारा दोस्त हो तो उसे फ्रेंड्सशिप डे पर जरुर शुभकामनाएं भरे शब्द उनके लिए लिखें|
लेकिन साधारण शब्दों में हम अपने दिल के एहसास नहीं बता पाते लेकिन एक कविता के माध्यम से अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त करने की बात ही कुछ और है|
आज हम आपके साथ कुछ मित्रता (दोस्ती) पर दिल को छू लेने वाली कवितायेँ (dosti shayari in hindi) आपके साथ साझा कर रहे हैं|
Hindi Poem on Dosti

हर ख़ुशी तकलीफ, साथ साथ जिया करते थे
हार हो या जीत एक दुसरे का साथ दिया करते थे
कभी तुम हमसे कभी हम तुमसे रूठ जाया करते थे
कभी हम तुम्हे और कभी तुम हमें मना लिया करते थे
एक दुसरे की हम खुद से ज्यादा परवाह किया करते थे
बस कल ही की बात लगती है
Poem on Friendship in Hindi by Harivansh Rai Bachchan
अगर बिकी तेरी दोस्ती… तो पहले खरीददार हम होंगे..! तुझे ख़बर न होगी तेरी क़ीमत ..पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे..!! दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है.. दोस्त ना हो तो महफिल भी समशान है! सारा खेल दोस्ती का है ऐ मेरे दोस्त, वरना जनाजा और बारात एक ही समान है !! ….
सारे दोस्तो को समर्पित….
एक रोज हम जुदा हो आयेंगे, न जाने कहाँ खो जायेंगे। तुम लाख पुकारोगे हमको….. पर लोट के हम न आयेंगे।
जब-हार के दिन के कामों से अब रात को सोने आओगे। देखोगे जब तुम फोन को…. पैगाम मेरा न पाओगे, तब याद तुम्हें हम आयेगे… पर लौट के हम न आयेंगे। ……तुमसे कभी न बोलेंगे। आखिर उस दिन तुम रो दोगे ऐ दोस्त तुम मुझे खो दोगे|
फ़ोन कर लेना ऐ दोस्त, कविता (3)
जब कभी दुःखने लगे दिल, जब कभी मन छलक जाये,
फोन कर लेना ऐ दोस्त ।
जिन्दगी गुलशन है, तो तपती सी रेगिस्तान भी है, हर डगर जानी हुई सी, हर डगर अनजान भी है।
जब कोई बीता हुआ लम्हा, तुम्हें जी भर रुलाये,
फोन कर लेना ऐ दोस्त ।
जिन्दगी में गम बहुत हैं, दिल में उनको पालना मत, कसम है तुमको हमारी,
दोस्त, खुद को सालना मत! रात जब डसने लगे या दिन का सूनापन सताये,
फोन कर लेना ऐ दोस्त ।
तुम नहीं महसूस कर पाओगे कि मजबूर हूं मैं, तुम नहीं महसूस कर पाओगे, तुमसे दूर हूं मैं।
जब कोई टूटा हुआ सपना तुम्हें रह-रह डराये,
फोन कर लेना ऐ दोस्त ।
दोस्त, मैं अल्फाज के फाहों से आंसू पोंछ दूंगा, हर कसक, हर दर्द, हर तकलीफ, तुमसे बाँट लूँगा, और जब मीठी-सी कोई याद, तुमको गुदगुदाये,
फोन कर लेना ऐ दोस्त ।
Best friendship poetry in hindi
साथ अगर दो तो मुस्कायेंगे जरुर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरुर,
कितने भी कांटे क्यूँ न हो दोस्ती की राहो में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आयेंगे जरुर
दीये तो आंधी में भी जाला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में भी खिला करते हैं,
खुश नसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं|
जो मेरा दोस्त भी है, एक सुन्दर कविता (4)
जो मेरा दोस्त भी है, मेरा हमनवा भी है वो शख्स, सिर्फ भला ही नहीं, बुरा भी है।
मैं पूजता हूँ जिसे, उससे बेनियाज़ भी हूँ मेरी नज़र में वो पत्थर भी है खुदा भी है
सवाल नींद का होता तो कोई बात ना थी हमारे सामने ख्वाबों का मसअला भी है
जवाब दे ना सका, और बन गया दुश्मन सवाल था, के तेरे घर में आईना भी है
ज़रूर वो मेरे बारे में राय दे लेकिन ये पूछ लेना कभी मुझसे वो मिला भी है
Emotional Poems on Friendship in Hindi (5)
वो दोस्त ना जाने कहां गुम हो गया
बचपन में जो मेरे संग खेला करता था,
जो बारिश में मेरे संग भीगा करता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जब मेरे संग गांव की गलियों में खूब खेला करता था,
जिसके संग जिंदगी जिया करते थे।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसको सब कुछ बता दिया करता था,
जिसके संग खूब हंसी ठिठोली किया करता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसके संग स्कूल जाया करता था,
जिसके संग खाना बांटा करता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसके संग गोलगप्पे खाया करता था,
जिसके संग मेला देखने जाया करता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसके संग बाजारों में घूमा करता था,
जिसके संग फिल्में देखा करता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसकी एक आवाज पर दिल झूम उठता था,
जिसके संग हर पल खुश रहता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जो दोस्ती निभाने का वादा करता था,
जो दोस्त नहीं भाई बोला करता था।
Heart Touching Poems on Friendship in Hindi (6)
दोस्ती का रिश्ता
कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता,
बडाही खूबसूरत होता है।।
अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये,
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है।।
दो दोस्त अगर बिछड़ जाये,
तो ज़िन्दगी वीरान होती है।।
दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है,
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है।।
दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से,
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है।।
अकेले में दोस्त ही काम आता है,
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है।।
दोस्त को कभी न खोना तुम,
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम।।
तू और में एक खुबसूरत दोस्ती पर कविता (7)
दो ओस की बूंद जैसे
जिंदगी के सफ़र में मिले…
जिस रह जिंदगी ले गई…
चल दिए..
और फिर…
न जाने कब…
एक दूजे में मिल कर…
पानी बन गए..
सागर में समां गए…
हाँ
तुम और मैं…
एक हो गए….|
तेरी दोस्ती की आदत पड़ गई है मुझे एक खुबसूरत कविता (8)
तेरी दोस्ती की आदत सी पड़ गयी है मुझे,
कुछ देर तेरे साथ चलाना बाकी है,
शमशान में जलता छोड़कर मत जाना,
वरना रूह कहेगी की रुक जा,
अभी तेरे यार का दिल जलना बाकि है,
दोस्ती
तुम सदा मुस्कुराते रहो यह तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में मांगी है बस ख़ुशी तुम्हारी,
तुम साड़ी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो
फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी
दोस्त वो है एक सुन्दर मित्रता पर कविता (9)
दोस्त वो है जो बिन कहे समझ लेता है हर बात
बस हम छिपा नहीं सकते उससे कोई भी राज
उसे कुछ भी नहीं चाहिए तुमसे बस
कुछ पल तुम्हारे साथ का है वह मोहताज
दोस्त वो है जिससे दोस्ती निभानी नहीं पड़ती
जिसे कोई भी बात समझानी नहीं पड़ती
रूठ भी जाए तो भी नहीं करते नज़रअंदाज
इसलिए ये रिश्ता होता है हर रिश्ते से ख़ास
कभी बो माँ की तरह समझाता है
तो कभी पिता की तरह डांटता है
कभी-कभी बहन बन कर सताता है
तो कभी भाई की तरह रुलाता है|
दोस्त वो है जो सामने आ जाये गर
खुद बयां हो जाते हैं दिल के हालात
कुछ सोचना नहीं पड़ता
जब होती है उससे बात
एक कविता दोस्ती पर
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन यह साड़ी कायनात है,
गुनाह कर के सजा से डरते हैं,
नेहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते हैं,
इश्क और दोस्त एक खुबसूरत कविता (10)
इश्क और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ हैं
इश्क मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पे कर दूं फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क भी कुर्बान है|
दोस्ती का रिश्ता एक प्यारी सी कविता (11)
दोस्ती का रिश्ता होता है खास,
जो होता है हेर किसी के पास,
जो देता है हर कदम पर साथ,
वही दोस्ती होती है खास,
मिलते हैं जीवन में कभी ख़ुशी कभी गम,
पर सच्ची दोस्ती कभी नहीं होती कम,
भूल कर भी नहीं भूल सकते हम यह नाता,
सदां यादों में रहता है ये नाता,
रिश्ते नाते सब हो जाते हैं बेकार,
पर दोस्ती रहती है सदां बरकरार,
यही बात दोस्ती में होती है ख़ास,
जो बनाती है दोस्ती के रिश्ते को ख़ास
तकदीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तकदीर में एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे
ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में
दोस्ती क्या हैं एक उम्र भर का साथ एक सुन्दर कविता (12)
सुख-दुख के अफसाने का
ये राज है सदा मुस्कुराने का
ये पल दो पल की रिश्तेदारी नहीं
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
जिन्दगी में आकर कभी ना वापस जाने का
ना जानें क्यों एक अजीब सी डोर में बन्ध जाने का
इसमें होती नहीं हैं शर्तें
ये तो नाम है खुद एक शर्त में बन्ध जाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती दर्द नहीं रोने रुलाने का
ये तो अरमान है एक खुशी के आशियाने का
इसे काँटा ना समझना कोई
ये तो फूल है जिन्दगी की राहों को महकाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती नाम है दोस्तों में खुशियाँ बिखेर जाने का
आँखों के आँसूओं को नूर में बदल जाने का
ये तो अपनी ही तकदीर में लिखी होती है
धीरे-धीरे खुद अफसाना बन जाती है जमाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती नाम है कुछ खोकर भी सब कुछ पाने का
खुद रोकर भी अपने दोस्त को हँसाने का
इसमें प्यार भी है और तकरार भी
दोस्ती तो नाम है उस तकरार में भी अपने यार को मनाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
Best Friend Poems in Hindi
साथ अगर दो तो मुस्कुराएंगे जरुर,
प्यार अगर दिल से करोगे तोह निभाएंगे जरुर,
कितने भी कांटे क्यूँ न हो दोस्त अगर,
आवाज़ दिल से दोगे तो आयेंगे जरुर
दोस्त की पहचान (एक सुन्दर कविता)
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती हैं,
दोस्ती वो नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती तो वो होती है,
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेती हैं
आशा करते हैं दोस्ती (मित्रता) पर सुन्दर कविताओं का संग्रह (Best Poems on Friendship in Hindi) आपको जरुर पसंद आया होगा| यदि आपको हमारी कोशिश पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अवश्य साझा करें|
यह भी पढ़ें:-
Wow mujhe bhut achh laga viii