बी स्कूल किसे कहते है…?

Share your love

आप सोच रहे होंगे की बी स्कूल (B School) क्या है, बी स्कूल किसे कहते है और b स्कूल में क्या होता है….? तो हम आपको इसके बारे में थोरी जानकारी देते है……

वेसे तो भारत में काफी School और College है और ये सब अपने हिसाब से ठीक है| आप 10वी या 12वी मान्यता प्राप्त संस्थाओ से कर सकते है और आपकी आगे की पढाई भी कर सकते है लेकिन अगर आप दुसरो से थोरा आगे निकलना चाहते है तो बात आती है की किस college से अपनी Graduation या Post Graduation को किसी अच्छे college से करने की जरुरत है क्युकि आप तभी दुसरो से आगे निकल पाओगे जब आप दुसरो से थोरी अच्छी हो | हम आपको इसे ही colleges के बारे में बतायेंगे| ऐसे colleges की फीस थोरी मेंहगी भी होती है पर अगर आपको अच्छे college से पढाई करनी है तो आपको थोरा तो Manage करना पड़ेगा क्युकि आजकल हर अच्छी नौकरियों में, आपकी अच्छी पढाई का बहुत ज्यादा महत्व है| तो सीधी भाषा में हम कहे तो आपको अच्छी नौकरी के लिए, अच्छी पढाई भी जरुर करनी पड़ेगी|
अपने सपनो को पूरा करने वाली और अच्छी नौकरियों के लिए Graduation या Post Graduation दोनो ही जरुरी है और ये आप किसी भी संस्थानो से कर सकते है लेकिन इन्हें B-Class university से करने से आपको Job से सम्बंदित काफी मदद मिलती है|

बी स्कूल उन्हें कहते है जो बिसनेस, अकाउंट, मार्केटिंग से सम्बंदित स्नातको के लिए सबसे अच्छे माने जाते है| यह अन्य School और university दोनों से जुड़े होते है| B School हर स्नातक के लिए है लेकिन इसका प्रसिद्ध स्नातक Master of Business Administration ( मास्टर ऑफ़ बिसनेस एडमिनिस्ट्रेशन- MBA ) है| बी स्कूल से MBA करने से आपको यह फ़ायदा है की आपको यह अच्छी और बड़ी कंपनियों में Placement भी दिला देती है जो आपको अच्छी salary देती है और कुछ कंपनिया तो आपको विदेश भी भेज देती है| b स्कूल अपनी खूबसूरती और स्वछता के लिए भी जाने जाते है और इनमे आपकी पर्सनालिटी के लिए भी आप पर काफी ध्यान दिया जाता है जिससे आप हर छेत्र में आगे रहे| यह भी एक बड़ा कारण है की इनकी फीस भी और Schools और Colleges की तुलना में ज्यादा होती है | बी स्कूल आजकल अपनी बड़ती फीस को लेकर काफी चर्चामें है क्युकि इनकी फीस 70,000 से 1 लाख तक पहुच गई है|

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *