12 Months name in Hindi and English | 12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

Share your love

Name of 12 months name in Hindi and English language. Name of Hindu calendar month name in Hindi and English language| 12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में

दोस्तो, अंग्रेजी सीखने के लिए हमें अपनी इंग्लिश की vocabulary को मजबूत करना चाहिए| इंग्लिश सीखने के केवल 2 आधार हैं, grammar और vocabulary का सम्पूर्ण ज्ञान|

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे साल के 12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में| इसके अलावा हिन्दू कैलेंडर के के अनुसार भी हिन्दू महीनों के नाम की लिस्ट भी यहाँ देने वाले हैं|

तो चलिए कुछ इंग्लिश सीख लेते हैं| यही रही 12 महीनों के नाम की सूची हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में (12 Months of the year list in Hindi and english language)

Name of 12 months in English

Name of 12 months in Hindi

S.NMonths (English)Months (Hindi)Duration
1.Januaryजनवरी1 Jan – 31 Jan
2.Februaryफरवरी1 Feb – 28/29 Feb
3.Marchमार्च1 March – 31 March
4.Aprilअप्रैल1 April – 30 April
5.Mayमई1 May – 31 May
6.Juneजून1 June – 30 June
7.Julyजुलाई1 July – 31 July
8.Augustअगस्त1 August – 31 August
9.Sepetemberसितम्बर1 Sept – 30 Sept
10.Octoberअक्टूबर1 Oct – 31 Oct
11.Nevemberनवम्बर1 Nov – 30 Non
12.Decemberदिसंबर1 Dec – 31 Dec

Hindu calendar months name in Hindi

दोस्तो, हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हमारा नव वर्ष, मार्च महीने के आखिरी से शुरू होता है|

हिन्दू पंचांग के अनुसार भी 12 महीने ही होते हैं (Hindu months name in Hindi language) जिसके बारे में संछित्प में हम यहाँ जानेगे

आइये अब हिन्दू महीनों के नाम भी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ (Name of Hindu Months in Hindi and English) में सीख लेते हैं|

S.NMonths (English)Months (Hindi)प्रारंभअवधि
1.Chaitra चैत्र (चैत)मार्च 17 से 24 के बीच30/31(leap year)
2.Vaisakhaवैशाखअप्रैल 17 से 25 के बीच31 Days
3.Jyaisthaज्येष्ठ/जेठ/ हाड़मई 17 से 25 के बीच31 Days
4.Asadhaआषाढ़/असाढ़जून 17 से 25 के बीच31 Days
5.Shravanaश्रावण/सावनजुलाई 17 से 25 के बीच31 Days
6.Bhadraभाद्रपद/भादोंअगस्त 17 से 25 के बीच31 Days
7.Asvinaआश्विन/आसिन/क्व़ारसितम्बर 17 से 25 के बीच30 Days
8.Kartikaकार्तिक/कातिकअक्टूबर 17 से 25 के बीच30 Days
9.Agrahayanaअग्रहायण/मार्गशीर्षनवम्बर 17 से 25 के बीच30 Days
10.Pausaपौष/पूसदिसम्बर 17 से 25 के बीच30 Days
11.Maghaमाघ/माघजनवरी 17 से 25 के बीच30 Days
12.Phalgunaफाल्गुन/फागुनफरबरी 17 से 25 के बीच30 Days

आशा करते हैं साल के 12 अंग्रेजी महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी (Name of 12 English months in Hindi or english) में जानकार आपका ज्ञानवर्धन अवश्य हुआ होगा|

इसके अलावा हमें अपनी हिन्दू संस्कृति के अनुसार भी अपने हिन्दू महीनों के नाम भी हिंदी और अग्रेजी में ( पता होना चाहिए जिसकी जानकारी हमने यहाँ संक्षिप्त में दे दी है|

इसके अलवा यदि आप हिंदी महीनों के नाम और इन महीनों में आने वाले त्योहारों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट पढ़ लें

अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो अपने सोशल मीडिया पर इसे अवश्य शेयर करें|

यह भी पढ़ें:-

हिन्दू महीने और त्यौहार

Share your love
Anurag Pathak
Anurag Pathak

इनका नाम अनुराग पाठक है| इन्होने बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है| वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं| अपने मूल विषय के अलावा धर्म, राजनीती, इतिहास और अन्य विषयों में रूचि है| इसी तरह के विषयों पर लिखने के लिए viralfactsindia.com की शुरुआत की और यह प्रयास लगातार जारी है और हिंदी पाठकों के लिए सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे

Articles: 553

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *